साफी सिरप के 10 फायदे और नुकसान Safi syrup benefits in hindi

Safi syrup uses in hindi- दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं safi syrup uses in hindi और safi syrup benefits in hindi. अक्सर हम चेहरे की चमक के लिए क्रीम और पेट की समस्याओं के लिए टैबलेट खा लेते हैं। लेकिन फिर भी हमें इन समस्याओं से निजात नहीं मिलती है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कभी कभी समस्या बाहरी त्वचा में नहीं बल्कि अंदरूनी हिस्से जैसे की खून में होता है। ऐसी स्थिति में साफी सिरप की सलाह दी जाती है। लेकिन साफी सिरप क्या है? साफी सिरप के फायदे और नुकसान (Safi syrup ke fayde or nuksan) क्या है? साथ ही जानेंगे क्या साफी खाली पेट पीना चाहिए | ये सब हम आज जानेंगे इस पोस्ट में।

साफी सिरप क्या है? Safi syrup in hindi

Safi syrup uses in Hindi
Safi Syrup Benefits In Hindi

साफी सिरप Hamdard Laboratories द्वारा निर्मित एक यूनानी दवा है जो खून को साफ करता है इसलिए इसे ब्लड प्यूरीफायर (blood purifier) के रूप में जाना जाता है। सिरप में मौजूद शक्तिशाली जड़ी बूटियां जैसे गिलोय, नीम, तुलसी, चिरायता, सनाय, चोपचीनी, इत्यादि खून का शुद्धिकरण करते हैं।

खून के शुद्धिकरण और पेट की सफाई से काफी सारी बीमारियों में हमदर्द साफी का फायदा (hamdard safi syrup benefits in hindi) मिलता है। मुहांसे, फुंसी, चर्म रोग इत्यादि के प्रयोग किए जाने साफी टॉनिक के अनगिनत उपयोग (Safi syrup uses in hindi) हैं जैसा कि इस आर्टिकल में बताया गया है।

इसे भी पढ़ें – 11 सबसे Best वजन बढ़ाने की सिरप, आयुर्वेदिक दवा, कैप्सूल और टेबलेट

साफी सिरप के उपयोग क्या हैं – Safi syrup uses in Hindi

साफी सिरप, जिसे Hamdard Safi Natural Blood Purifier के नाम से भी जाना जाता है, बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है।

साफी सिरप मेडिसिन का उपयोग (Safi medicine uses in hindi) खून के शुद्धिकरण के साथ ही साथ त्वचा में निखार लाने, Glowing skin, चर्म रोग, कब्ज, इत्यादि में किया जाता है। चलिए जान लेते हैं साफी सिरप क्या काम आता है।

  • गंदे वातावरण और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर मुंहासे होना आम बात है। लेकिन आंतरिक अशुद्धियों की वजह से भी मुंहासे या पिंपल हो जाते हैं। साफी सिरप इसमें बेहद फायदेमंद है |
  • पेट में कब्ज या पेट की सफाई में है Safi ke fayde।
  • साफी सिरप के फायदे हैं रक्त के शुद्धिकरण (Safi syrup benefits in blood purifier in hindi) में है।
  • साफी का प्रयोग चेहरे को गोरा करने और पिंपल्स हटाने में किया जाता है।
  • पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में साफी मेडिसिन का फायदेमंद (Safi syrup benefits in hindi) है।
  • गैस या एसिडिटी की समस्या को दूर करने में साफी सिरप उपयोगी है।
  • त्वचा (Safi syrup uses for skin in hindi) से सभी समस्याओं से निजात दिलाता है साफी टॉनिक।
  • कई बार साफी के फायदे मोटापे के नियंत्रण में किया जाता है क्योंकि पेट साफ होने से बहुत सारी बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
  • Safi syrup use in hindi है ग्लोइंग स्किन देने में और चेहरे की चमक बढ़ाने में।
  • लीवर की समस्याओं को दूर करने में साफी का उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – 5 सबसे Best पतंजलि वेट गेन कैप्सूल्स, टेबलेट, मेडिसिन

साफी सिरप के फायदे और नुकसान – Safi syrup ke fayde or nuksan

Safi syrup uses in hindi जानने के बाद लोग पूछते हैं साफी सिरप के फायदे बताइए। इसलिए अब हम बात करने वाले हैं safi syrup benefits in hindi जिससे आपको इसके इस्तेमाल की पूरी जानकारी मिल सके। रक्त शुद्धिकरण के अलावा साफी के फायदे स्किन ग्लो (safi syrup benefits for skin) के लिए भी किया जाता है |

साफी सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है त्वचा और पेट के रोगों के इलाज में फायदेमंद है। अगर आप गोरा करने की क्रीम का इस्तेमाल कर के थक चुके हैं/चुकी हैं तो हम आपको साफी सिरप की सलाह देंगे। क्योंकि हो सकता है आपकी त्वचा में निखार न आने का कारण आपके शरीर के अंदर की कमी हो।

इसे भी पढ़ें – एम2 टोन सिरप की पुरी व सही जानकारी, फायदे, नुकसान

साफी सिरप की खुराक – dosage of safi syrup in hindi

साफी सिरप के उपयोग, साफी सिरप के फायदे और नुकसान (Safi syrup ke fayde or nuksan in hindi) जानने के बाद अगला जरूरी सवाल आता है साफी सिरप कैसे पीना चाहिए? बता दें कि साफी खाली पेट पीना चाहिए यानी कि खाने से आधा घंटा पहले ले सकते हैं। चलिए जान लेते हैं साफी सिरप की खुराक क्या है और साफी कब पीना चाहिए।

दवा का नाम: हमदर्द साफी सिरप

दवा का काम: पेट और त्वचा से जुड़े रोगों में

खाने के बाद या पहले: खाने के पहले

अधिकतम मात्रा: 2 छोटी चम्मच या 10ml

लेने का तरीका: गुनगुने पानी के साथ

दवा का प्रकार: सिरप

दवा लेने का माध्यम: मुँह

दवा कितनी बार लेनी है: दिन में एक बार

कब लेनी है: कभी भी

दवा लेने की अवधि: 2 हफ्ते से अधिकतम 3 महीने या फिर चिकित्सक की सलाह लें।

इसे भी पढ़ें – टाइटैनिक K2 कैप्सूल की पुरी व सही जानकारी, 10 बड़े फायदे 

हमदर्द साफी के घटक – Hamdard safi syrup ingredients in hindi

साफी एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसमे शक्तिशाली जड़ी बूटियां पाई जाती हैं। इनमे से कुछ घटक हैं तुलसी, ब्राह्मी, गिलोय, नीम, चिरायता, इत्यादि। चलिए विस्तार से जान लेते हैं साफी के घटक इन हिंदी।

  • गिलोय एक जानी पहचानी जड़ी बूटी है जिसका प्रयोग अनगिनत बीमारियों के इलाज में किया जाता है। यह शरीर में मुक्त कणों के ऑक्सीकरण प्रभाव को कम करता है जिससे तनाव पैदा नहीं होता है।
  • ब्राह्मी का प्रयोग भी अनेक प्रकार की बीमारियों के इलाज में किया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग बालों को बढ़ाने (Hair Growth) के लिए किया जाता है।
  • नीम के बारे में तो हर कोई जानता है और लगभग हर घर में पाया जाता है। इसका प्रयोग त्वचा संबंधित रोगों के उपचार में किया जाता है। इसका अलावा प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में भी नीम का प्रयोग किया जाता है।
  • चिरायता के बारे में कम ही लोग जानते हैं लेकिन यह घावों को भरने और सूजन को कम करने के लिए बहुत असकारक औषधि है।
  • तुलसी के बारे में तो आप सभी जानते हैं कि यह एक बहुआयामी पौधा है जो लगभग हर घर के आंगन में पाई जाती है। इसका प्रयोग पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में किया जाता है। साथ ही यह हल्के बुखार और खांसी को ठीक करने में भी प्रयोग की जाती है।

ऊपर बताए गए घटकों के अलावा हमदर्द साफी आयुर्वेदिक दवा में सनाय, चोपचीनी, हरड़, इत्यादि की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। ये सब मिलकर साफी को रक्त शुद्धिकरण के योग्य बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें – हैमर ऑफ़ थॉर की पुरी और सही जानरकारी

साफी सिरप के नुकसान क्या है? Safi syrup side effects in hindi

Hamdard Safi Natural Blood Purifier एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे जड़ी बूटियों और प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बना है। लेकिन Safi syrup uses in hindiऔर safi syrup ke fayde in hindi जानने के बाद इसके नुकसान की जानकारी होना भी आवश्यक है |

साफी सिरप के साइड इफेक्ट्स (safi syrup side effects in hindi) संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नही है। लेकिन यदि आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

साफी सिरप की कीमत क्या है? Hamdard Safi syrup price in hindi

साफी सिरप के 250ml की कीमत मात्र ₹95 है जबकि इसके 500ml सिरप की कीमत ₹180 है। अलग अलग मात्रा में होने से इसकी कीमत भी अलग अलग है।

साफी Hamdard Safi Natural Blood Purifier के 500ml की कीमत मात्र ₹180 है। यह दवा आपको किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से मिल जाएगी। साथ ही आप ऑनलाइन स्टोर से भी मंगवा सकते हैं।

Hamdard Safi Natural Blood Purifier – यहाँ से खरीदें 

साफी सिरप से संबंधित अन्य सावधानियां – Safi syrup precautions in hindi

निश्चित रूप से साफी सिरप रक्त शुद्धिकरण और स्किन केयर की बेस्ट दवा है, फिर भी इससे जुडी कुछ सावधानियां जरुरी है | यदि आपने इससे पहले साफी का प्रयोग नहीं किया है तो नीचे बताये गए सावधानी जरूर अपनाएं |

  • गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को साफी सिरप के सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए | क्यूंकि इस दौरान महिलाऐं बहुत शारीरिक बदलाव से गुजर रही होती हैं |
  • शराब या अन्य प्रकार के नशे करने वाले लोगों को साफी सिरप से दूर रहना चाहिए | यदि नशा भी करते हैं तो के समय किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें |
  • यदि आप किसी बीमारी से गुजर रहे हैं मुख्य रूप से मधुमेह से, तो साफी के सेवन से बचें या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद हे लें |
  • अगर आप किसी प्रकार की दवाएं लेते हैं तो अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही साफी का सेवन करें |

निष्कर्ष

साफी बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है जो रक्त के शुद्धिकरण के द्वारा शरीर की चमक को बढ़ाता है। आज हमने जाना Safi syrup uses in hindi और Safi syrup benefits in hindi, Safi syrup ke fayde क्या हैं।

प्राकृतिक गुणों से भरपूर हमदर्द साफी सिरप के फायदे और नुकसान के बारे में भी हमने जाना। इस आर्टिकल में हमने साफी सिरप की पूरी जानकारी दी है, फिर भी इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना ना भूलें। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

कृपया ध्यान रखें – HealthyDawa किसी भी दवा या क्रीम को बढ़ावा नहीं देता है, यहाँ पर हम सिर्फ आपको दवा से संबंधित सबसे अच्छी जानकारी उपलब्ध कराते हैं| दवाओं का सेवन डॉक्टर के सलाह के बाद ही करें |

Leave a Comment