8 सबसे Best सर्दी जुकाम की टैबलेट का नाम sardi jukam ki tablet ka name

sardi jukam ki tablet ka name
sardi jukam ki tablet ka name

सर्दी जुकाम की टैबलेट का नाम ( Sardi jukam ki tablet ka name ): बदलते मौसम में सर्दी जुकाम और बुखार होना बहुत आम बात है। तापमान में लगातार वृद्धि और गिरावट के कारण हमारा शरीर तापमान के अनुसार बैलेंस नहीं बना पाता है।

फलस्वरूप सर्दी जुकाम हो जाता है हालांकि सर्दी जुकाम की गोली के इस्तेमाल से यह आसानी से ठीक भी हो जाता है।

आजकल ज्यादातर लोग मामूली से सर्दी जुकाम या खासी होने पर डॉक्टर के पास चले जाते हैं और फिर एक लंबा सा बिल बनाकर लौटते हैं। लेकिन यह सिर्फ एक सर्दी जुकाम की टैबलेट ( sardi jukam ki tablet ) से आसानी से ठीक हो सकता है और आपको डॉक्टर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

बाजारों और मेडिकल स्टोरों में आसानी से सर्दी जुकाम के लिए गोली (sardi jukam tablet in hindi) मिल जाती है। एक या दो बार गोली के प्रयोग से सर्दी जुकाम खांसी बुखार सब गायब हो जाता है।

आपको डॉक्टर के चक्कर से बचाने और समय बचाने के लिए हम बताने जा रहे हैं sardi jukam ki best tablet, sardi ke liye goli, jukam ki tablet, और बेस्ट जुकाम की गोलीBest sardi jukam ki tablet ka name जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Sardi jukam क्यों होता है? सर्दी जुकाम के लक्षण

सर्दी लगने का मुख्य कारण मौसम और तापमान में बदलाव होना है। सामान्य तौर पर सर्दी खांसी बुखार नाक और गले में संक्रमण के कारण होता है लेकिन यह खतरनाक नहीं होता।

सर्दी और बरसात के मौसम में बुखार और जुकाम की शिकायत अक्सर आती है क्योंकि पर्यावरण में हो रहे अचानक परिवर्तन को हमारा शरीर सहन नही कर पाता।

इसके अलावा आपने ध्यान दिया होगा कि जब फ्रिज (Refrigerator) का अत्यधिक ठंडा पानी पीते हैं तो भी आपको जुकाम और गले में खराश की समस्या हो जाती है। इसका कारण है आपके द्वारा पिए गए पानी और आपके शरीर के तापमान में अत्यधिक अंतर।

Sardi jukam कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है कि इसके लिए आपको इलाज कराना चाहिए। लेकिन अगर आप मामूली से जुकाम के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो शायद ढेर सारी दवाइयां और लंबा इलाज कराना पड़ सकता है। क्योंकि डॉक्टर्स अक्सर लालच में आकर भारी भरकम जुकाम के लिए गोली की लिस्ट थमा देते हैं।

सर्दी जुकाम और मामूली सा बुखार आपको कभी भी हो सकता है। इसके लिए जरूरी है की आपके पास sardi jukam ki best medecine हो जो आप सर्दी के लक्षण दिखाई देने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम आपको sardi ke liye best tablet ke name दे रहे हैं, इन्हें खरीदकर अपने पास जरूर रखें। सर्दी जुकाम के दौरान आपको निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं:

  • गले में खराश या हल्का दर्द होना
  • लगातार और अत्यधिक छींकें आना
  • नाक का बंद होना
  • नाक से लगातार पानी आना
  • खांसी के साथ बलगम का आना
  • हल्का सर्द दर्द होना लेकिन लंबे समय तक
  • शरीर में अकड़न
  • बदन दर्द
  • पैरों में दर्द होना
  • कमजोरी महसूस करना
  • थकावट महसूस करना
  • रात को नींद ना आना (इसके लिए आप बेस्ट नींद की गोलियां ले सकते हैं)
  • हल्का बुखार होना

ध्यान रहे, ये सभी लक्षण एक साथ नहीं दिखाई देते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ लोगों को एक या दो लक्षण ही दिखाई दें। ऐसे में आप नीचे बताई गई सर्दी जुकाम की टैबलेट प्रयोग कर सकते हैं।

नोट – ऊपर बताए गए सर्दी जुकाम के लक्षण 3 दिन से अधिकतम 10 दिन तक ही रहते हैं। अगर आपको इससे अधिक समय तक सर्दी की शिकायत रहती है तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

इसे भी पढ़ें –> बिना जिम body builder जैसी बॉडी बनाने के 10 बेस्ट तरीके Body Kaise Banaye

बेस्ट सर्दी जुकाम की टैबलेट का नाम (best sardi jukam ki tablet ka name)

वैसे तो बाजार में हजारों सर्दी की दवाईयां उपलब्ध हैं जिसकी सिर्फ एक गोली से सर्दी से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप सोच रहे हैं की सबसे अच्छी सर्दी की गोली कौन सी है तो आज हम बताने वाले हैं Sardi jukam ki sabse achchi goli कौन सी है।

1. Sardi jukam ki dawa Cheston Cold Tablet

चेस्टन कोल्ड टैबलेट सर्दी जुकाम की सबसे बेहतरीन दवा है । यह सेट्रीजिन, पैरासिटामोल, तथा फेनीलेफ्री दवा का मिश्रण है जो सर्दी से जुड़ी सारी समस्याओं से निजात दिलाता है।

चेस्टन कोल्ड, जैसे नाम से ही जाहिर है बदन दर्द, सर दर्द, बंद नाक, जुकाम, इत्यादि से पल भर में छुटकारा दिलाता है।

ये तो आप सभी जानते हैं कि सर्दी और सिर दर्द के लिए पैरासिटामोल (Paracetamol) एक बेहतरीन दवा हुआ करती थी। लेकिन इसके बैन के बाद चेस्टन कोल्ड (Cheston Cold) अधिक प्रभावशाली और अधिक कारगर विकल्प बनकर आया है।

Cheston Cold Tablet –> यहाँ से खरीदें 

इसे भी पढ़ें –> सबसे Best आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट, 20 असरकारी जड़ी बूटीयों की जानकारी

2. Sabse acchi sardi jukam ki tablet ka name ‘Okacet’

Okacet एक मल्टी पर्पज sardi jukam ki dawa tablet है जो न केवल सर्दी को जड़ से खत्म करती है बल्कि अनेकों प्रकार की एलर्जी को दूर करता है।

ठंड और मौसम बदलाव के कारण होने वाला जुकाम हो या फिर एलर्जी के कारण छींकें आए, ओकासेट हर मर्ज की दवा है।

Okacet sardi ki tablet (टेबलेट) का प्रयोग आंखों से पानी आना, नाक बहने, छींक आने जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए भी किया जाता है। बारिश में भीगने से हुए हल्के बुखार में भी ओकासेट बुखार की दवा का प्रयोग किया जा सकता है।

Okacet Tablet –> यहाँ से खरीदें 

3. सर्दी जुकाम की सबसे अच्छी दवा सीटीरिज़िन

चाहे ऑफिस की थकान हो या फिर बेमौसम सर्दी जुकाम, सिटेरिजिन शारीरिक विकारों को खत्म कर आपको स्वस्थ बनाता है। इसके साथ ही अगर आपको एलर्जी की वजह से छींके आती है तो फिर आप इस जुकाम की टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि सर्दी की वजह से लगातार आपकी नाक बह रही है तो आप सिटेरिजिन के स्थान पर लेवो सिटिरिजिन का इस्तेमाल करें। हालांकि कभी कभार वाले सर्दी जुकाम के लिए Cetirizon काफी है।

Cetirizon Tablet –> यहाँ से खरीदें 

4. Jukam ki best tablet name Diphenhydramine

सर्दी जुकाम का सबसे बड़ा लक्षण है बहती हुई नाक जो पूरा कामकाज ठप कर देता है। इसलिए बहती नाक को सुखाने और जुकाम के लिए दवा है डिपेनहाइड्रामाइन जो कि आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है।

डिफेनहाइड्रामाइन (Diphenhydramine) एक एंटीहिस्टामाइन है (Anti Histamine), जिसका अर्थ है कि यह आपके शरीर की जलन और रोगजनकों की प्राकृतिक प्रतिक्रिया को कम कर देता है। यह आपकी नाक बहने के लिए जिम्मेदार है क्योंकि आपका शरीर हिस्टामाइन जारी कर रहा है।

Diphenhydramine –> Medical Store से खरीदें

इसे भी पढ़ें –> 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम पतंजलि price और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी

5. खांसी की सबसे अच्छी दवा टैबलेट डीएमआर (DMR)

खांसी का सबसे मुख्य कारण सांस नलिका में वायुमार्ग का अवरुद्ध (Stoppage) हो जाना। इससे ही बुरा तब होता है जब आपको सूखी खांसी हो अर्थात् ऐसी खांसी में आपको बलगम नही आता है। खांसी या सूखी खांसी के अनेक वजहें हो सकती हैं जैसे कि धूल भरी सड़कें, लो बीपी, इत्यादि।

लेकिन खांसी चाहे किसी भी प्रकार की हो या उसकी कोई भी वजह हो, डीएमआर टैबलेट khansi ki best tablet medicine है। शुष्क खांसी के साथ साथ यह जुकाम के लिए भी कारगर दवा है।

इसे लेने के बाद आपको नींद आना, चक्कर आना, इत्यादि जैसे साइड इफेक्ट्स दिखाई दे सकते हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

DMR Tablet –> यहाँ से खरीदें 

6. Bukhar jukam ki tablet ka name ‘Sinarest’

हल्के बुखार और सर्दी के लिए सिनेरेस्ट टैबलेट बेहतरीन मानी जाती है। बरसात के मौसम में बारिश में भीगने से जुकाम और बुखार होना आम बात है। लेकिन रोजाना के मामूली से बुखार के लिए आपका डॉक्टर के पास जाना जरूरी नहीं है।

इस प्रकार के हल्के बुखार की दवा है Sinarest जो आपको clinics या medical store में मिल जाएगी। बस एक टैबलेट लीजिए और थोड़ा आराम कर लीजिए और आपको सर्दी जुकाम बुखार गायब।

इसके अलावा अगर बुखार की वजह से बदन दर्द हो रहा है तो भी यह sardi jukam bukhar ki tablet काफी है।

Sinarest Tablet –> यहाँ से खरीदें

7. Best sardi khansi bukhar ki tablet ka name ‘Benacof Cold’

बेनाकोफ कोल्ड टैबलेट का उपयोग सामान्य सर्दी के लक्षणों जैसे बहती नाक, भरी हुई नाक, छींकने, आंखों से पानी आना और कंजेशन के उपचार में किया जाता है। इसका उपयोग दर्द और बुखार को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।

बेनाकोफ कोल्ड (benacof cold) टैबलेट शक्तिशाली दवाओं से मिलकर बना है जो आम सर्दी के लक्षणों (symptoms of common cold) से प्रभावी रूप से राहत दिलाता है। यह दवा सुरक्षित और प्रभावी है।

यह आमतौर पर कुछ ही मिनटों में काम करना शुरू कर देता है और प्रभाव कई घंटों तक रह सकता है |

Benacof Cold Tablet–> यहाँ से खरीदें

8. Sabse achhi sardi jukam ki tablet ka name ‘Ffd-plus’

सर्दी के सभी सामान्य लक्षण जैसे जुकाम, बहती नाक, बलगम, खांसी, सीने में दर्द, इत्यादि के लिए एफडीपी प्लस बहुत कारगर सर्दी की दवा है।

Fdp plus में पैरासिटामोल और सेट्रेजिन जैसी असरकारक दवाओं का मिश्रण होता है और सर्दी की समस्या में प्रभावशाली ढंग से काम करता है।

समान्य जुकाम बुखार के अलावा आप इसे हल्के बुखार, आंखो में पानी आना, लगातार छींके आना, और छाती में बलगम आने जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।

Fdp Plus Tablet–> Medical Store से खरीदें

सर्दी जुकाम संबंधित जरूरी सावधानियां (Precautions for common cold)

यद्यपि सर्दी जुकाम बुखार खांसी इत्यादि कोई खतरनाक बीमारियां नहीं है लेकिन जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। यदि sardi ki best tablet लेने के बाद भी आपकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा या फिर सर्दी जुकाम कम नहीं हो रहा तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

  • अधिक परेशानी होने पर अधिक गोलियां ना लें इससे अन्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
  • अगर आप पहले से ही किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो ज्यादा दवाइयों का सेवन न करें और चिकित्सक से परामर्श लें।
  • यदि सर्दी जुकाम लंबे समय तक रहता है तो डॉक्टर से संपर्क करें और तथानुसार दवा का सेवन करें।
  • गर्भवती महिलाओं और कम उम्र के बच्चों को सुझाव दिया जाता है कि बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा ना ले।
  • सामान्य सर्दी जुकाम होने पर उपरोक्त बताई गई sardi jukam ki dava tablet काफी हैं। अधिक समय तक जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह लें।

नोट :- ऊपरी बताई गई जानकारी लेखक के अपने विचार हैं और ज्ञानर्वधन के लिए लिखी गई है यहाँ दी गई किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

निष्कर्ष

सर्दी जुकाम होना एक सामान्य प्रक्रिया है जो शरीर और वातावरण में परिवर्तन की वजह से होता है। सर्दी होने घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि ऊपर बताई गई सर्दी जुकाम की टैबलेट का नाम काफी है। ये दवाएं आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगी या हमारी सुझाई गई लिंक से खरीदें।

उम्मीद करते हैं Sardi jukam ki tablet ka name, sardi ke liye dava, sardi jukam ki medicine आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि ज्यादा लोगों को सर्दी जुकाम से आसानी से राहत मिल सके।

3 thoughts on “8 सबसे Best सर्दी जुकाम की टैबलेट का नाम sardi jukam ki tablet ka name”

Leave a Comment