भाई की शादी में क्या पहने :- कहते शादी जिंदगी में एक बार होती है इसलिए इस फैमिली फंक्शन में दूर – दूर के रिश्तेदार शिरकत करते हैं ऐसे में चाहे वो घर का छोटा बेटा हो या बेटी सभी अपने ढाट दिखाने में लगे रहते हैं ।
इसलिए अक्सर कुछ लोग पूछते हैं की शादी में क्या नहीं पहनते हैं? या शादी में क्या पहने लड़कियां, पुरूष ?
अब चाहे वो दोस्त की शादी हो या भाई की, अगर आप अच्छे कपडे पहन कर नही जाएगे तो ये कही ना कही आपके Looks और Personality को बुरी तरह प्रभावित करेगा ।
इसलिए शादी के लिए कपडे ( sadi ke liye kapde ) ध्यानपूर्वक चुनने चाहिये क्योकि वो कहते हैं ना फस्ट इंप्रेशन इस द लास्ट इंप्रेशन,
और सामने वाले व्यक्ति पर काफी हद तक आपका ड्रेसिंग सेंस भी प्रभाव डालता है ।
अब ऐसा भी नही है की शादी के लिए कपडो ( shaadi ke liye kapde ) पर आपको पैसा पानी की तरह बहाने लगें, लेकिन कपडे साफ और आपकी Personality पर सूट करने वाले जरूर होने चाहिये ।
इसलिए दोस्तों या हम आपको बता रहे हैं की दोस्त या भाई की शादी में क्या पहने ( bhai ki shadi me kya pehne )
दोस्त या भाई की शादी में क्या पहने – bhai ki shadi me kya pehne

तो दोस्तों इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की दोस्त की शादी में क्या पहने? या भाई की शादी में क्या पहने लेकिन काफी लड़कियां पूछती हैं की शादी में लड़कियां क्या पहनें ( shadi ke liye dress for girl )
इसलिए यहां हम आपको लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अलग – अलग बताएंगे की उन्हे shaadi ke liye kapde कौनसे पहनने चाहिये ।
पहले हम आपको शादी में पहनने वाली ड्रेस की फोटो Boy या शादी में क्या पहने पुरुष इसके बारे में बता रहे हैं फिर लड़कियों को भाई की शादी में क्या पहनना चाहिये इसके बारे में बताएगे ।
तो बिना ज्यादा समय को गवाए आइये सीधे जानते हैं की शादी में क्या नहीं पहनते हैं? या शादी में परिवार को क्या पहनना चाहिए?
शादी में पहनने वाली ड्रेस ड्रेस Fo Boy
शादी या फैमली फंक्शन में कुछ लड़के हमेशा परेशान रहते हैं जब भी किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी आती है तो उनको समझ ही नही आता की शादी में क्या पहने ( Shadi me kya pehne ) और अगर लड़को को फैशन और ड्रेसिंग सेंस की कम समझ है तो फिर दिक्कत और भी बढ़ जाती है इसलिए यहां हम आपको बताने वाले हैं की शादी का सूट लड़के के लिए क्या होना चाहिये
लड़को को गर्मियों में शादी में क्या पहनना चाहिए?
हमारे देश में विभिन्न समाज के लोग रहते हैं इसलिए मौसम कोई भी साल भर शादी – विवाह के कार्यक्रम चलते हैं लेकिन आपको मौसम के हिसाब से ही कपडे पहनने पडते हैं तो जानते हैं की गर्मियों में शादी में क्या पहनना चाहिए?
1. एंब्रॉयडरी कुर्ता और धोती :- अगर आपको शादी में अलग और यूनिक दिखने के साथ हैंडसम भी दिखना है तो एंब्रॉयडरी कुर्ता और धोती आपके लिए सही Option रहेगा,
ये एक ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस है जो साऊथ इंडिया, हरियाणा और पश्चिम यूपी में काफी आम है अगर आप इसको शादी – विवाह जैसे कार्यक्रमों में पहनते हैं तो देसी चटक में मॉर्डन लूक आएगा और आप यूनिक दिखने के साथ – साथ हैंडसम भी दिखेगे ।
अगर आप शहरों की चका – चौंद से भरी हुई शादी में नही जा रहे हैं तब तो ये आपके लिए काफी अच्छा विकल्प रहेगा,
आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी कलर की धोती पहन सकते हैं लेकिन हम आपको सलाह देगे की आप व्हाइट ( White ) रंग की धोती पहनें ।
शॉर्ट कुर्ता और पेंट :- तेज गर्मी में अगर आप भारी – भरकम कपडे नही पहनना चहाते और comfortable रहने के साथ सबसे अलग और स्टाइलिश भी दिखना चहाते हैं तो सिंपल शॉर्ट कुरता और पेंट पहन सकते हैं ।
जहां गर्मियों में लोग मोटे और भारी कपडे पहनने के कारण त्राहि – त्राहि कर रहे होते हैं इस सिच्यूएशन में आपको शॉर्ट कुर्ता और पेंट डेशिंग Look देने के साथ सहज भी महसूस कराएगा ।
सबसे अच्छी बात है की इस टाइम ये ट्रेंड और फैशन में बना हुआ है तो आपको काफी अच्छे डिजाइन के कुर्ते बाजार में आसानी से मिल जाएगे, साथ ही आप कुर्ते के साथ अपनी कोई पसंदीदा जींस की पेंट भी कैरी कर सकते हैं गर्मियों में ये shaadi ke liye kapde काफी अच्छे माने जाते हैं ।
3. पठानी सूट :- अगर आप शादी में ट्रेडिशन के साथ मॉर्डन लूक में भी दिखना चहाते हैं तो पठानी सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा, ये ना सिंपल है बल्कि दिखनें भी काफी अच्छा लगता है जिसकी वजह से लोगों का ध्यान काफी जल्दी इसके ऊपर पठता है ।
बहरहाल कुछ लड़को को ये थोड़ा Old फैशन लगता है लेकिन फिलहाल ये अभी भी ट्रेंड में हैं और शादी के शुभ अवसर पर लोग आज भी इसको पहनते हैं ।
सर्दियों में लडके शादी में क्या पहने
1. जोधपुरी सफेद ड्रेस :- अगर आप सर्दियों में अपने शरीर के तापमान के साथ हैंडसमनेस का तापमान भी हाई रखना चहाते हैं तो जोधपुरी सफेद ड्रेस ( white jodhpuri suit ) आपके लिए बेस्ट विकल्प रहेगा,
ये ड्रेस आपके शरीर में गर्मी बनाए रखने के साथ आपको Attractive भी दिखाएगा । अब अगर आप मार्केट में जोधपुरी ड्रेस ढूढ़ने निकलेंगे तो तमाम किस्म और रंगों के मिल जाएगे लेकिन आपको केवल white jodhpuri suit ही लेना है क्योकि ये हर टाइप के स्किन कलर और Body type के लड़को पर सूट करता है,
और भी ज्यादा Attractive दिखना चहाते हैं तो ब्राउन रंग के जूते भी कैरी कर सकते हैं ।

2. कोट – पैंट :- वैसे तो इसको लोग हर मौसम में पहने हैं लेकिन सर्दियों में कोट – पैंट को पहनने का मजा ही कुछ और है, भले ही शादियों में कोट – पैंट कॉमन हो गया है लेकिन फिर भी अगर आप अच्छा ड्रेसिंग सेंस रखते हैं तो इसमें भी यूनिक और हैंडसम दिख सकते हैं ।
आपको केवल अपने Skin कलर को ध्यान में रख कर सही शैप का कोट पैंट लाना है, इस ड्रेस में आप सिंपल दिखने के साथ हैंडसम भी लगेंगे ।

3. टू पीस ड्रेस को पहनें :- आज कल पैंट – शर्ट और उसके ऊपर ब्लेजर एक कॉमन ड्रेस बन गई है और अब लोग इतनी जल्दी इस ड्रेस की ओर Attract भी नही होेते,
ऐसे में आप अलग दिखने के लिए टू पीस ड्रेस को ले सकते हैं जोकि दिखने में Attractive और अलग लगेगा ।
शादी के लिए कपडे सिलेक्ट करने से पहले इन बातों का भी ध्यान रखें :-
1. कपडा हमेशा अपने स्किन कलर को देख कर ही लें, अब मैं यहां कोई racism की बात नही कर रहा हू लेकिन अगर आप कपडो को अपनी त्वचा के रंग को देख कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा ।
2. कपडों के साथ हाइजीन का भी ध्यान रखें और ड्रेस को पहनने से पहले अपना शेव भी सेट कर लें
3. अगर आप अच्छे कपडे चुनने के साथ एक लाइट Smell वाला परफ्यूम का यूज करेंग तोे ये आपको और Attractive बना देगा ।
4. कपडों की फीटिंग का भी ध्यान रखें, कपडे इतने टाइट ना हो की आप uncomfortabl फील करें और इतने ढ़ीले भी ना हो की आप पर अच्छे ही ना लें
शादी में क्या पहने लड़कियां – shadi ke liye dress for girl
शादी के लिए कपडे चुनने में सबसे ज्याादा दिक्कत लड़कियों को ही होती है क्योकि लड़कियों के कपडे का ट्रेंड और फैशन बहुत तेजी से बदलता है ऐसे में shadi ke liye dress for girl काफी मुश्किल होता है।
इसलिए यहां हम आपको कुछ बेस्ट Option बताएगे लड़कियों के लिए जो All time trend में रहते हैं ।
1. गाउन :– गाउन shaadi ke liye kapde की लिस्ट में All time फेवरेट ड्रेस है, जो Girls पूछती हैं की शादी में क्या पहने लड़कियां, तो वो गाउन ट्राई कर सकती है, ये कैरी करने में आसान होता है अलग और सुंदर भी दिखाता है ।
लेकिन ध्यान रहे की गाउन ज्यादा भारी ना हो बरना आपको मैनेज करने में दिक्कत होगी, आप अपने रंग के अनुसार कोई अच्छा सा गाउन सिलेक्ट कर सकती हैं,
अगर आप रंग और बॉडी टाइप को ध्यान में रख कर गाउन लेकर आएगी तो वो आप पर पुरी तरह खिलेगा और Attractive भी दिखाएगा ।

2. अगर आप चहाती हैं की सभी की नजरें आप पर ही बनी रहें तो अनारकली सूट भी एक अच्छा Option है ये सिंपल होने के साथ डिजाइनदार भी होता है और एक अलग लूक देने में भी मदद करता है, इस टाइम ये फैशन में भी बना हुआ है जो आपको सुंदर दिखने के साथ स्टाइलिश भी दिखाएगा ।
3. फैशनेवल साड़ी :-.अब इसके बारे में हमे आपको ज्यादा बताने की जरूरत नही है क्योकि ये लड़कियों की हमेशा से मनपंसदीदा ड्रेस रही है । अगर आपको खुदको ट्रेडिशनल ड्रेस में एक मॉर्डन और ब्यूटिफुल लुक देना चहती हैं तो ये ड्रैस आपके लिए बिल्कुल बेस्ट रहेगी ।
आप अपने बॉडी टाइप और Skin color के हिसाब से बेस्ट सारी चुन सकती हैं जो आप पर खिले और एक ब्यूटीफुल लुक दे ।

सारांश
तो दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको जानकारी दी की दोस्त या भाई की शादी में क्या पहने ( shaadi ke liye kapde ) So अगर आप किसी शादी या फैमली फंक्शन में जा रहे हैं और कन्फूज हैं की शादी में क्या पहनें तो ये Artical आपके लिए Helpful हो सकता है ।
इसी तरह के दूसरे Artical की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलिग्राम ग्रुप को भी Join कर सकते हैं,