शादी से पहले दूध आना – जानिये कारण, बचाव और उपचार का सही तरीका

शादी से पहले दूध आना :- युवा अवस्था में महिलाओं के शरीर में कई महत्वपूर्ण बदलाव आते हैं जिनमें स्तनों का विकास भी शामिल है ।

स्तनों का महिलाओं के शरीर में अलग ही महत्व है इनसे ना केवल महिलाएं आकर्षित दिखती हैं बल्कि ये शिशु के पोषण का भी साधन होते हैं ।

आमतौर पर स्तनों से गर्भावस्था के आखरी हफ्तों में दूध का रीसाव होता है, ब्रेस्ट में लगभग 15 से 20 मिल्क डक्ट होती है जो महिलाओं में ब्रेस्ट मिल्क ( Breast milk ) के लिए जिम्मेदार होती हैं ।

लेकिन समस्या तब खड़ी हो जाती है जब बिना गर्भावस्था और शादी से पहले दूध आना शुरू हो जाए ये एक आसामान्य स्थिति मानी जाती है लेकिन इससे काफी महिलाएं पीडित होती हैं ।

स्तनों से आने वाला दूध सामान्यत : हल्का तरल पदार्थ होता है जो थोड़ा दुधिया रंग का होता है इस समस्या के होने पर कुछ महिलाओं के निप्पल में सूजन, लालपन और दर्द जैसी समस्या भी हो सकती है ।

शादी से पहले दूध आना – shaadi se pahle dudh aana

तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपको इसी समस्या के बारे में विस्तार से बताएगे और जानेंगे की shaadi se pahle dudh aana Normal है या घातक ?

शादी से पहले दूध आने के कारण – shaadi se pahle dudh aane ke Karan

शादी से पहले निप्पल डिस्चार्ज होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं :-

1. ज्यादा सेक्सुअल क्रियाओ में शामिल होना
2. अत्यधिक तनाव और एंजाइटी होना
3. रोमोंस के दोरान ज्यादा stimulation
4. दवाओं के दुष्प्रभाव
5. ब्रेस्ट के इंफेक्शन
6. खास प्रकार के कपड़ो से एलर्जी होना
7. ब्रेस्ट से छेड – छाड़ करना
8. पीयूष ग्रंथि में ट्यूमर होना
9. हाइपोथेलेमस का रोग
10. हार्मोनल असंतुलन

इसे भी पढ़े :> 10 सबसे Best ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा पतंजलि, himalaya, oil, आयुर्वेदिक, टेबलेट नाम 

निप्पल डिस्चार्ज से बचाव – prevention of nipple discharge

शादी-से-पहले-दूध-आना
शादी से पहले दूध आना

1. ऐसे कपडो का उपयोग ना करें जो आपके ब्रेस्ट पर ज्यादा दबाव या प्रेशर बनाएं ।
2. सही आकार की ब्रा का उपयोग करें, टाइट ब्रा स्तनों में उत्तेजना पैदा कर सकती हैं
3. यौन संबंध बनाते समय अपने स्तनों के साथ छेड – छाड़ ना करें और ना ही अपने साथी को ऐसा करने दें

4. अगर कोई दवा के कारण ब्रेस्ट डिस्चार्ज हो रहा है तो डॉक्टर से परामर्श के बाद उसे छोड़ दें या फिर दूसरे विकल्प का Use करें

5. निप्पल डिस्चार्ज को कपड़ो से लगने से रोकने के लिए breast pads का Use करें

ब्रेस्ट डिस्चार्ज को रोकने के उपाय

ब्रेस्ट डिस्चार्ज भले ही कोई गंभीर स्थिति ना हो लेकिन आपको खुद से कोई Experiments नही करने हैं ब्रेस्ट में किसी भी प्रकार के बदलाव या दिक्त होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें ।

इसे भी पढ़े :> सच या भ्रम: ब्रा या अंडरवायर ब्रा से ब्रेस्ट कैंसर होता है? 

डॉक्टर को कब दिखाएं – When to see a doctor

खैर ब्रेस्ट से डिस्चार्ज होना एक समस्या है लेकिन लम्बे समय तक होने पर आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिये क्योकि ये कई गंभीर बिमारीयों जैसे की ब्रेस्ट कैंसर ( breast cancer ) का लक्षण हो सकता है ।

इसके अलावा निम्नलिखित लक्षण होने पर भी तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिये :-

1. केवल एक ही ब्रेस्ट से डिस्चार्ज हो
2. यदि डिस्चार्ज के साथ खून आता हो
3. ब्रेस्ट में गांठ हो
4. अगर निप्पल के रंग में बदलाव महसूस हो
5. यदि ब्रेस्ट में तेज दर्द या चुभन हो

महिलाओं में भले ही निप्पल डिस्चार्ज सामान्य हो लेकिन पुरूषों में Nipple discharge किसी भी प्रकार से नॉर्मल नही है

यदि इस समस्या में आप डॉक्टर से परामर्श लेते हैं तो वो आपसे कई प्रकार के सवाल पूछ सकता है जैसे –

1. डिस्चार्ज एक निप्पल से हो रहा है या दोनो से ?
2. डिस्चार्ज का रंग कैसा है ?
3. डिस्चार्ज कब निकलना शुरू होता है ?
4. क्या ये खुद से आता है या आपको स्तनों पर दबाव डालना पड़ता है ?
5. आप किस प्रकार की दवा ले रहे है ?
6. डिस्चार्ज के साथ आपको अन्य समस्याएं जैसे – दर्द तो नही हो रहा ?

इन सवालों के बाद डॉक्टर आपके कई Tests करवा सकता है इसके अलावा कुछ clinical exam भी होगें जिससे lumps या किसी अन्य Breast cancer के लक्षण का पता चल सके –

इन टेस्टों में ये Medical tests शामिल हैं :-

1. डक्टोग्राम :- इस टेस्ट में मैमोग्राफी ( mammography ) और कंट्रास्ट सामग्री इंजेक्ट का Use कर के स्तनों के अंदर दूध नलिकाओं की एक ईमेज Show की जाती है ताकि समस्या की जड़ तक पहुचा जा सके ।

2. अल्ट्रासाउंड :- इस टेस्ट में sound waves के द्वारा ब्रेस्ट के अंदर की तस्वीरें बनाई जाती है ।

3. बायोप्सी ( Biopsy ):- इस टेस्ट में स्तन के प्रभावित हिस्से से टिश्यू को लेकर उसकी चांज की जाती है ।

4. मैमोग्राम ( Mammogram ) :- मैमोग्राम के द्वारा
X-ray pictures के जरिये ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जाती है ।

इसे भी पढ़े :> 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम पतंजलि price और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस लेख में हमने विस्तार से शादी से पहले दूध आना की समस्या से रीलेटेड पुरी जानकारी दी,
I hope की ये आर्टिकल Helpful साबित हुआ होगा, अगर आपको ब्रेस्ट से रीलेटेड कोई भी समस्या है तो खुद से देसी नुस्खे आजमाने के बजाय जल्द से जल्द डॉक्टर से सम्पर्क करें ।

Leave a Comment