शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए – रखें इन 6 जरूरी बातें का ध्यान वरना मजा बन जाएगा सजा

शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए :- आपने अक्सर लोगों को ज्ञान देते हुए सुना होगा की लोगों को फिजिकल होने के बाद क्या करना चाहिये या आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा राउंड Enjoy करना चहाते हैं तो आपको इन टिप्स को Follow करना चाहिये वगहरा – वगहरा

लेकिन आमतौर पर कम लोग ही इस बारे में बात करते हैं की हमें संबंध बनाने के बाद क्या नही करना चाहिये ?

अमूमन कुछ लोग अपने साथी के साथ सबंध बनाने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे फिजिकल होने के बाद का मजा बिगड़ जाता है और उन्हे बाद में काफी दिक्कत का सामना करना पडता है|

इसके अलावा कुछ लोग तो बार – बार एक ही गलती को दोहरा कर Health problems जैसे – संक्रमण को न्यौता देते है । So अगर आप भी इन गलतिंयो से बचना चहाते हैं और अपने उन निजि पलों को आनंद से भरना चहाते हैं तो लास्ट तक इस आर्टिकल के साथ बने रहे,

इस लेख में हम आपको बताएगें शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए ?

शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए – Sharirik sambandh banane ke turant bad kya nahi karna chaiye

शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए

क्या आप भी अपनी $£x लाइफ को लम्बे समय तक जवां रखना चहाते हैं तो आपको अपनी यौन आदतों पर ध्यान देने की अवाश्यकता है| क्योकि आपकी बिस्तर पर आपकी आदतों एंव व्यवहार ही $@× को एक एक्सरसाइज के बजाय दो लोगों के बॉडी और आत्मा को एक करने का पुल बनता है ।

जहां तक आदतों की बात है तो आपको ना केवल फिजिकल होने से पहले या शारीरिक सबंध बनाने के दौरान बल्कि अपनी करने के बाद भी कुछ चीजों से बचना चाहिये ताकि आप दोनों फुल एंजाय करने के साथ अपनी सेहत को भी बरकरार रख पाये ।

इसे भी पढ़ें :> शादी से पहले शारीरिक संबंध के 20 बडे़ फायदे और नुकसान

तो दोस्तों ज्यादा बातें ना करते हुअ जानते हैं फिजिकल होने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए ( Physical hone ke bad kya na kare )

1. संबंध बनाने के बाद गर्म पानी में नहाने से बचें

फिजिकल होने के बाद गर्म पानी से नहाना कुछ लोगों के काफी लुभावना लग सकता है Afterall इससे Body की Muscles के साथ Mind भी Relax होगा | लेकिन अगर आप टब में नहाते हैं तो इससे आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं ।

दरअसल Healthshots में प्रकाशित हुए एक लेख की मानें तो फिजिकल होने के बाद हॉट टब में नहाने से बैक्टेरिया को पनपने के लिए अनुकूलित तापमान और वातावरण मिल जाता है जिसके कारण व्यक्ति को infection होने के चांस बढ़ जाते हैं ।

इसके अलावा लम्बे समय तक गर्म पानी के टब में रहने से bacteria को शरीर के दूसरे हिस्सों तक पहुचने का भी पर्याप्त टाइम मिल जाता है | इस प्रकार संबंध बनाने के बाद नहाने से या लिया गया hot bubble bath ना केवल आपकी जेनिटल हैल्थ बल्कि पुरे स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक हो सकता है ।

इसे भी पढ़े :> 10 सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए

2. अपने खिलौनो को साफ करें

अगर आप खुद को शारीरिक सुख देने के लिए Toys यानी खिलौनों का इस्तेमाल करते हैं तो खुदकी साफ – सफाई के साथ अपने टॉयस की भी सफाई करे

क्योकि ये निजी अंगो से निकलने वाले विभिन्न द्रवों के सम्पर्क में आते हैं जिसके चलते इन पर आसानी से बैक्टेरिया जमा हो जाता है ।

3. शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए? टाइट कपडे पहनने से बचें

शारीरिक सबंध बनाना किसी Exercise से कम नही है Normal exercise की तरह भले ही इसमें आपकी कैलोरीस तेजी से बर्न ना हो लेकिन इस दौरान शरीर का तापमान जरूर बढ़ जाता है ।

So अगर आप नायलॉन या सिंथेटिक अंतवस्त्र पहनते हैं तो इससे शरीर में घर्षण पैदा हो सकता है जोकि फिर आपको खुजली की समस्या कर सकता है ।

इस दिकक्त से छुटकारा पाने के लिए cotton nightwear का उपयोग कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़े :> 5 सबसे Best शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा 

4. अपने निजी अंग को इंटिमेट वॉश से न धोएं

यदि आप एक महिला है तो आपको फिजिकल होने के बाद अपने पार्ट को हल्के गर्म पानी से जरूर धोना चाहिये| लेकिन harsh इंटिमेट वॉश से बचना चाहिये क्योकि सबंध बनाने के बाद आपके निजी अंगो की त्वचा काफी संवेदनशील हो जाती है ।

इसके अलावा संबंध बनाने के तुरंत बाद इंटिमेट वॉश के अलावा कुछ एक्सपर्ट मिलन के बाद डूशिंग से बचने की भी सलाह देते हैं ।

5. Sharirik sambandh banane ke turant bad kya nahi karna chaiye? इंटिमेट वाइप्स के इस्तेमाल से बचें

ज्यादातर इंटिमेट वाइप्स में आर्टीफिशियल खुशबू मिली होता है साथ ही इनमें हानिकारक कैमिकल्स का भी समावेश होता है| जिसके कारण इसको उपयोग करने वाली महिला को सबंध बनाने के बाद Use करने पर चक्ते होने व infection होने का खतरा रहता है ।

6. शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या करना चाहिए – हाथ धोयें – Wash your hands

शारीरिक सबंध बनाने के दोरान अक्सर हाथों पर काबू नही रहता और कई बार व्यक्ति फिजिकल होने के मजे को बढ़ाने के लिए हाथो से अपने पार्टनर के अंग को उत्तेजित करता है जिससे bacterial infections होने का खतरा बढ़ता है ।

इस समस्या से बचने के लिए फिजिकल होने के बाद अपने हाथों को साबून से जरूर धोयें ।

इसे भी पढ़े :10 सबसे Best टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको बताया शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए – Sharirik sambandh banane ke turant bad kya nahi karna chaiye ?

आशा करता हू की ये लेख आपके लिए Helpful रहा होगा यदि आप इसी तरह के हैल्थ रीलेटेड Artical पढ़ने के शौकीन है तो डेली हैल्थ टिप्स, आयुर्वेदिक नुस्खे और घरेलू उपायों के लिए हमारा टेलीग्राम गुरूप जरूर जॉइन करें ।

Leave a Comment