10 बेस्ट शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ, पतंजलि, अंग्रेजी, होम्योपैथिक shukranu badhane ki dawa

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ: संतान सुख किसी भी शादी शुदा कपल्स के लिए सबसे बड़ा सुख है। लेकिन कई बार शुक्राणु संख्या (low sperm count) कम होने की वजह से उन्हें बच्चा नहीं हो पाता है। कपल्स की इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम बता रहे हैं सबसे अच्छी शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ (shukranu badhane ki dawa baidyanath).

भाग दौड़, गलत आदतों, और तनावपूर्ण जिंदगी की वजह से शुक्राणुओं की संख्या कम होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इसी पर माता पिता बनने का सपना टिका होता है। इसलिए शुक्राणुओं की संख्या कैसे बढ़ाये (Low sperm count medicine in hindi), इस बेहद जरूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे शुक्राणु बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा, शुक्राणु बढ़ाने की टेबलेट (sperm count badhane ke liye tablet), पतंजलि में शुक्राणु बढ़ाने की दवा (shukranu badhane ki dawa Patanjali) और शुक्राणु बढ़ाने की अंग्रेजी दवा। तो चलिए शुरू करते हैं।

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ है वीर्य शोधन वटी दवा

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ
Best Low Sperm Count Badhane Ke Liye Dawa

सबसे अच्छी शुक्राणु बढ़ाने की बैद्यनाथ की दवा है वीर्य शोधन वटी दवा। Virya shodhan शुक्राणु बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है जो शुक्राणुओं की संख्या को तो बढ़ाता ही है लेकिन साथ ही वीर्य के पतलापन को भी दूर करता है। इस प्रकार यह माता पिता बनने की संभावनाओं को भी बढ़ाता है।

पुरुषों की अन्य समस्याओं जैसे शीघ्रपतन, कामेच्छा में कमी, स्वप्नदोष, इत्यादि में भी बैद्यनाथ दवा वीर्य शोधन बहुत कारगर है। रोजाना एक गोली इसकी आप शाम को दूध के साथ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह के बाद इस दवा का सेवन करें।

वीर्य शोधन वटी- यहाँ से खरीदें 

इसे भी पढ़ें – पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता है?

Shukranu badhane ki dawa Baidyanath है शुक्रमात्रिका वटी

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता सुधारने के लिए Shukramatrika vati शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ दवा है। गलत आदतों जैसे रोजाना हिलाने से यदि वीर्य पतला हो गया है तो इससे low sperm count की समस्या हो जाती है। ऐसे में शुक्रमात्रिका वटी बहुत अच्छा काम करती है।

आप खाना खाने के बाद रोजाना सुबह और शाम को इस आयुर्वेदिक दवा का सेवन कर सकते हैं। प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बने होने की वजह वटी के कोई नुकसान नहीं होता है फिर भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा का सेवन करना चाहिए।

शुक्रमात्रिका वटी- यहाँ से खरीदें 

इसे भी पढ़ें – 10 सबसे बेस्ट नामर्दी की अंग्रेजी दवा, टेबलेट, मेडिसिन और आयुर्वेदिक दवा

शुक्राणु बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा कैल्केरिया कार्बोनिका

Calcarea Carbonica पुरुषों की कमजोरी दूर करने के लिए एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा (Homeopathic medicine for low sperm count)  है। ढीलेपन की वजह से जिन पुरुषों में वीर्यपात नहीं होता है या बहुत ही कम होता है उनके लिए कैल्केरिया कार्बोनिका असरदार दवा है।

शुक्राणुओं की कमी दूर करने के अलावा यह पुरुषों की स्वप्नदोष की समस्या को भी दूर करता है। उत्तेजना न होना, यौन अनिच्छा, ढीली मांसपेशियां, इत्यादि के लिए इस दवा का सेवन कर सकते हैं। अन्य शुक्राणु बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा की लिस्ट इस प्रकार है:

  • पल्सेटिला निग्रिकंस (Pulsatilla Nigricans)
  • नैट्रम म्यूरिएटिकम (Natrum Muriaticum)
  • लाइकोपोडियम क्लैवाटम (Lycopodium Clavatum)
  • वेरिकोसील (Vericoceil)
  • अग्नस कास्टस (Agnus castus)
  • फॉस्फोरिकम एसिडम (Phosphoricum Acidum)

इसे भी पढ़ें – महिला कितनी देर में चढ़ती है :लड़की को मूड / जोश कब होता है- Janiye पुरा सच

शुक्राणु बढ़ाने की अंग्रेजी दवा कैप्सूल क्लोमिफेन

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ के अलावा आप शुक्राणु बढ़ाने के लिए अंग्रेजी दवा का सेवन भी कर सकते हैं। शुक्राणु की संख्या बढ़ाने की अंग्रेजी दवा (shukranu badhane ke liye dawa) है क्लोमिफेन जो पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी ले सकती हैं।

ध्यान रखें, अंग्रेजी दवाएं और एलोपैथिक दवाएं असरकारक तो बहुत होती हैं लेकिन इसके अधिक सेवन से दुष्परिणाम भी हो सकते हैं। इसलिए क्लोमिफेन शुक्राणु की दवा बिना डॉक्टर के परामर्श के न लें। अन्य शुक्राणु बढ़ाने की अंग्रेजी दवा टेबलेट इस प्रकार हैं:

  • एनस्ट्रोजोल – Anastrozole
  • ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (Human chorionic gonadotropin – HCG) – यह एक प्रक्रिया है जो टेस्टोस्टेरोन बनाने और पुरुषों में शुक्राणु उत्पादन में सुधार करने के लिए प्रयोग की जाती है। इसके अंतर्गंत रोगी को हर हफ्ते तीन इंजेक्शन लगाए जाते हैं। लगभग 6 महीने तक यह कोर्स करना पड़ता है, सुधार न होने की स्थिति में एक साल तक भी इलाज चल सकता है |

इसे भी पढ़ें – बिग जैक कैप्सूल के 10 आश्चर्यजनक फायदे, नुकसान और उपयोग

शुक्राणु बढ़ाने की दवा आयुर्वेदिक अश्वगंधा- Shukranu badhane ki dawa ayurvedic ashvgandha

शुक्राणु बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का नाम और रामबाण इलाज है अश्वगंधा और अश्वगंधा चूर्ण। वर्तमान ही बल्कि पुरातन काल से अश्वगंधा का प्रयोग अनेकों और लाइलाज बीमारियों में भी किया जाता रहा है। अश्वगंधा की जड़ से बने पाउडर का प्रयोग शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाने में सहायक है।

इसके अलावा अश्वगंधा चूर्ण टेस्टोस्टेरॉन हारमोन के उत्पादन को बढ़ावा देता है जिससे वीर्य और शुक्राणुओं की मात्रा भी बढ़ती है (Sperm count badhane ki dawa ayurvedic)।

अश्वगंधा पाउडर को आपको एक ग्लास दूध में आधा चम्मच मिलाकर सुबह और शाम दो बार पीना है। कुछ ही हफ्तों में आपको इसका असर दिखने लगेगा। पुरुषों से संबंधित हर बीमारी में अश्वगंधा चूर्ण का प्रयोग की जा सकता है।

पतंजलि में शुक्राणु बढ़ाने की दवा का नाम यौवनामरत वटी

रामदेव बाबा की कंपनी पतंजलि शुक्राणु बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक (shukranu badhane ki dawa Patanjali) दवाओं के लिए विख्यात है। सबसे अच्छी पतंजलि में शुक्राणु की संख्या बढ़ाने की दवा है यौवनामरत वटी जो ताकतवर जड़ी बूटियों से मिलकर बनी है।

यौवनामरत वटी शुक्राणु बढ़ाने की टेबलेट है जिसकी एक-एक गोली आपको सुबह और शाम को लेनी होती है। यह low sperm count ayurvedic medicine कुछ ही दिनों में अपना असर दिखाने लगती है। इसके अलावा पतंजलि में शुक्राणु बढ़ाने की दवा का नाम इस प्रकार है:

  • शतावरी
  • सफेद मूसली
  • कौंच का बीज
  • कलौंजी का तेल
  • अरंडी का पत्ता

इसे भी पढ़ें – 8 सबसे असरदार मोटा होने की अंग्रेजी दवा मेडिसिन, कैप्सूल और टेबलेट 

शुक्राणु बढ़ाने के घरेलू उपाय Shukranu badhane ke gharelu upay

शुक्राणु की कमी होना कई सारी बीमारियों को आमंत्रण दे सकता है जैसा कि नपुंसकता। लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि स्पर्म काउंट बढ़ाने की दवा खाने के बाद भी स्पर्म काउंट में सुधार नहीं आता है। ऐसी स्थिति में आप शुक्राणु बढ़ाने के घरेलू उपाय आजमा कर देख सकते हैं जैसा कि नीचे बताया गया है।

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाता है लहसुन

लहसुन बड़ी आसानी से सबके घरों में मिल जाता है। और यह स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए दवा की तरह काम करता है। आप इसे अपने खाने में शामिल कर सकते हैं या फिर लहसुन का अचार बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं। लहसुन के अचूक फायदे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्पर्म काउंट कैसे बढ़ाएं – अंडे खाएं

अंडा में विटामिन, प्रोटीन, और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है। यह पुरुषों से संबंधित सभी यौन समस्याओं में लाभदायक होता है। रोजाना सुबह नाश्ते में और शाम को अंडे के सेवन से sperm count improve तो होता ही है साथ ही बॉडी भी बनती है।

Low sperm count kaise badhaye? केला खाएं

केला खाने से भी स्पर्म काउंट को बढ़ाया जा सकता है क्योंकि केले में काफी सारे विटामिन पाए जाते हैं जो पुरुषों के $£×ual power को स्ट्रॉन्ग करता है। आप रोजाना दिन में कभी भी दूध के साथ 2,3 केले खा सकते हैं। रात में न खाएं, गैस की समस्या हो सकती है।

शुक्राणु बढ़ाने का घरेलू उपाय है व्यायाम

व्यायाम करने से शरीर के अनेकों रोगों को दूर किया जा सकता है लेकिन फिर भी लोग व्यायाम करने से कतराते हैं। आज के समय में जहां लोग दिन भर मोबाइल से चिपके रहते हैं, इससे व्यायाम का महत्व और भी बढ़ जाता है।

व्यायाम करने से ब्लड का सर्कुलेशन बना रहता है और टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा भी बढ़ती है, और फलस्वरूप स्पर्म काउंट भी बढ़ता है। ज्यादा नहीं तो दिन भर में समय निकाल कर आधा घंटा भी व्यायाम करेंगे तो इससे स्पर्म और शुक्राणु बढ़ते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों ये था हमारा आज का खास आर्टिकल पुरुषों के लिए जिसमे हमने बात की शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ, शुक्राणु बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा, और शुक्राणु बढ़ाने की दवा आयुर्वेदिक। Low sperm count आज की जीवनशैली की वजह से पुरुषों के हेल्थ में बहुत बुरा प्रभाव डालता है।

जहां पहले महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया जाता है, आज ठीक वही स्थिति पुरुषों में भी सामने आ रही है। शुक्राणु बढ़ाने की अंग्रेजी दवा और अन्य दवाओं के अलावा खान पान और दिनचर्या का भी खास ध्यान जरूर रखें। हेल्थ संबंधी अन्य अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment