स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali : महिलाओं का जोश बढ़ाने की 7 Best दवाएं

कामोत्तजना यानि यौन क्रिया के प्रति रुझान जो हर शादीशुदा जीवन और रोमांटिक लाइफ का एक अहम हिस्सा है लेकिन अक्सर महिलाएं संबंध बनाने के प्रति विमुख हो जाती हैं। ऐसी महिलाओं में कामोत्तेजना की कमी पाई जाती है इसलिए आज हम बात करने वाले हैं स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि की। Stri ki kamotejana badhane ki dawa

लड़की या स्त्री में यदि कामेच्छा न हो तो रोमांटिक लाइफ नीरस हो जाती है और रिश्ते भी खराब होने लगते हैं। कुछ पुरुष तो स्त्री से प्यार न मिलने और पत्नी का मूड न बनने की वजह से बाहरी संबंध बना लेते हैं।

लेकिन अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम बताने वाले हैं लड़की का तुरंत प्यार के लिए मूड बनाने की दवा, महिलाओं में कामेच्छा बढ़ाने की पतंजलि दवा। तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल।

महिलाओं में जोश की कमी होने का कारण | Ladki ka mood banane ki dawa

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बहुत कामोत्तेजना यानि जोश की कमी देखि जाती है जिसका सीधा असर उनके रिश्ते में दिखाई देता है। अक्सर पुरुष शिकायत करते हैं कि उनका पार्टनर संबंध के दौरान उनका साथ नहीं देता है और उसमे जोश की कमी है यानि Low Libido, इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:

  • जो महिलाएं अधिक मात्रा में एंटी डेप्रेसेंट मेडिसिन (antidepressants medicine) का सेवन करती हैं उनमे अक्सर कामोत्तेजना की कमी देखी जाती है।
  • ऐलकोहल का सेवन निश्चित रूप से लड़की का मूड बनाने का काम करता है लेकिन अधिक एल्कोहॉल और धूम्रपान का सेवन महिला में सैक्स ड्राइव को कम कर सकती है।
  • पारिवारिक जिम्मेदारियों का अधिक दबाव होने पर जैसे बच्चों की देखरेख में कुछ महिलाऐं इतना उलझ जाती हैं कि उनकी संबंध बनाने की इच्छा लगभग खत्म हो जाती है। हालाँकि इसे स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा से फिर प्राप्त किया जा सकता है।
  • जब महिला मोनोपॉज यानि रजनोवृत्ति की उम्र की ओर प्रवेश करती है तो उनमे एस्ट्रोजन का उत्पादन कम होने लगता है जिसकी वजह से उनमे संबंध के प्रति रूचि कम होने लगती है। हालाँकि कुछ महिलाऐं अब भी उसी तरह एन्जॉय करती हैं।

इसे भी पढ़ें – 15 असरदार स्त्री को जोश की गोली का नाम व् प्राइस 

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali दिव्य अश्वगंधा चूर्ण

पतंजलि दिव्य अश्वगंधा चूर्ण सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी जोश बढ़ाने की बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है। अश्वगंधा चूर्ण बहुत पुराने समय से कमेच्छा की कमी, शीघ्रपतन, शारीरिक थकान व् कमजोरी के लिए प्रयोग होता आ रहा है।

जिन महिलाओं को थकन की वजह से जोश की कमी है या संबंध बनाने का मन नहीं करता है उन्हें महिलाओं में कामेच्छा बढ़ाने की पतंजलि दवा अश्वगंधा चूर्ण का सेवन जरूर करना चाहिए। अश्वगंधा में ताकतवर औषधीय गुण होते हैं जो कामोत्तेजना बढ़ाने और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं।

Stri ki kamotejna badhane ki dawa का सेवन कैसे करें

अश्वगंधा चूर्ण को आप गुनगुने पानी या दूध के साथ रोजाना रात को सोने से पहले सकते हैं। एक दिन में एक चम्मच काफी होगा, ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।

इसे भी पढ़ें – पत्नि को फुल डिस्चार्ज करने का तरीका 100% कारगर, कोई नहीं बताएगा

लड़की का तुरंत प्यार के लिए मूड बनाने की दवा वीटा एक्स गोल्ड वुमन

वीटा एक्स गोल्ड वुमन स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है जो लड़की में इच्छाशक्ति, ताकत, और जोश जागकर उसका मूड बना देती है। वीटा एक्स गोल्ड में दस से अधिक जड़ी बूटियों का संघटक पाया जाता है जो महिलाओं के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाता है।

यह स्त्री में कामोत्तेजना बढ़ाने की कैप्सूल जोश बढ़ाने वाले हार्मोन की मात्रा को भी बैलेंस करते हैं जिससे आप जोश के चरम लेवल को प्राप्त कर सकती हैं। हालंकि गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए या फिर चिकित्स्क की सलाह पर लें।

सेवन कैसे करें 

वैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड वुमन का सेवन आप दिन भर में कभी भी कर सकते हैं। एक बार में एक गोली लेने की सलाह दी जाती है या फिर डॉक्टर की सलाह पर डोज बढ़ा सकती हैं। संबंध बनाने से 2 घंटे पहले लेना उचित रहेगा।

इसे भी पढ़ें – रनडी का नम्बर लिस्ट :: यहाँ मिलेगा खूबसूरत रंडियों/लड़कियों के नंबर

महिलाओं में कामेच्छा बढ़ाने की पतंजलि दवा गोक्षुरा टेबलेट

गोक्षुरा टेबलेट स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि है जो मूत्राशय संबंधी रोगों में लाभकारी होता है और शक्तिवर्द्धक भी होता है। महिलाऐं ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी इसका सेवन जरूर करना चाहिए अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए।

काफी समय अनियमित पीरियड, रजोनोवृत्ति विकार, या पीसीओएस् (POS) की वजह से भी महिलाओं में संबंध के प्रति अरुचि उत्पन्न हो जाती है। यह रक्तचाप और मूत्र मार्ग में विकार संबंधी समस्याओं में भी लाभदायक है।

कैसे करें सेवन 

गोक्षुरा टेबलेट को दिन में दो बार (सुबह और शाम) गुनगुने पानी के साथ लिया जाना चाहिए। इसे खाना खाने के बाद एक एक गोली लिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं के लिए चाहिए तो रखें इन बातों का ध्यान 

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की Tablet फ्लिबनसेरिन (Flibanserin)

फ्लिबनसेरिन महिलाओं में जोश जगाने की एफडीए द्वारा प्रमाणित बेहतरीन दवा है और इसे फीमेल वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है। जैसे पुरुष वियाग्रा का सेवन करते हैं ठीक उसी प्रकार महिलाऐं इसका सेवन कर सकती हैं हालंकि आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर नहीं खरीद सकते, केवल लाइसेंस प्राप्त फॉर्मिस्ट ही इसे बेच सकते हैं।

उम्र के एक पड़ाव के बाद महिलाओं में उत्तेजना कम होना साधारण बात है इसलिए स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा बहुत फायदेमंद साबित होती हैं। यह महिलाओं में डोपामाइन का स्तर बढ़ा देती है जिससे महिला में उत्तेजना पैदा होती है।

Stri ki kamotejna badhane ki tablet का सेवन कैसे करें 

फ्लिबनसेरिन की 100 mg मात्रा दिन में के बार ली जानी चाहिए, इसका सेवन रात को सोने से पहले कर सकती हैं। यदि पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रही हैं तो फ्लिबनसेरिन का सेवन न करें या डॉक्टर की उचित सलाह लें।

इसे भी पढ़ें – विवाहिता को पटाने का तरीका : जानिये एक दिन में विवाहित स्त्री को कैसे पटाए 

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा homeopathic

विगोरा फोर्स टैबलेट – विगोरा टेबलेट रक्त वाहिकाओं को रिलेक्स करके काम करता है जिससे महिलाओं की खोई हुई ताकत वापिस लौटती है। जो महिला जल्दी स्खलित हो जाती हैं वे भी स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की अंग्रेजी दवा विगोरा का लाभ उठा सकती हैं।

आग्नस कैस्टस 30 – यह महिला में कामेच्छा जगाने की होम्योपैथिक दवा है जो अवसाद या शरीरिक दुर्बलता की वजह से आई सैक्सुएल डिजायर की कमी को दूर करता है।

ओनस्मोडियम 30 – शारीरिक थकान या तनाव की वजह से पार्टनर का साथ नहीं दे पाते हैं तो ओनस्मोडियम 30 का सेवन कर सकती हैं लेकिन इसके सेवन के पहले और बाद में एलकोहॉल के सेवन से बचना चाहिए।

  • BERBERIS VULGARIS 30 – स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की Tablet
  • ONOSMODIUM 30 – स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा
  • STAPHYSAGRIA 30

महिलाओं के लिए कामेच्छा बढ़ाने के घरेलू नुस्खे

अभी तक आपने जाना स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali और लड़की का तुरंत प्यार के लिए मूड बनाने की दवा, लेकिन यदि आप दवाओं का सेवन नहीं करना चाहती हैं तो नीचे कुछ स्त्री में कामोत्तेजना बढ़ाने के घरेलु उपाय बताए जा रहे हैं, इन्हे जरूर अपनाएं।

  • भोजन में विटामिन, जिंक और पोटैशियम शामिल करें क्योंकि ये कामोत्तेजना के लिए जरुरी हार्मोन की पुर्ति करते हैं।
  • पर्याप्त नींद न मिलने की वजह से भी आपका मूड दिनभर चिड़चिड़ा रहता है जिसका असर आपके रोमांटिक रिलेशनशिप में भी दिखाई देता है।
  • अश्वगंधा, शतावरी, जैसे आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें, ये मन और मस्तिष्क को शांत करते हैं जिससे सैक्स के प्रति आपकी उत्तेजना बढ़ती है।
  • लहसुन एक तामसिक पदार्थ है जिसके सेवन से कामोत्तेजना पैदा होती है इसलिए ऋषि मुनि और साधु लहसुन का सेवन नहीं करते हैं। आप दिन में रोजाना एक दो फलियां ले सकते हैं।
  • एक अज्ञात रिपोर्ट के अनुसार तरबूज में वियाग्रा वाले गुण पाए जाते हैं जिसका सेवन आप कर सकते हैं। हालंकि वियाग्रा की तरह तेजी से असर नहीं करता है लेकिन धीरे धीरे इसका लाभ मिलता है।
  • जिन महिलाओं में बिल्कुल भी कामोत्तेजना नहीं होती है या वे काफी प्रयास के बाद भी उत्तेजित नहीं होती हैं, वे गंदी वीडियोस का सहारा भी ले सकती हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने जाना स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali और महिलाओं में कामेच्छा बढ़ाने की पतंजलि दवा जो कि महिला का मूड बनाने की सुरक्षित दवा है। महिलाओं को दवा लेने के साथ ही अनिच्छा और जोश न होने के कारणों का पता लगाना चाहिए जिससे उचित समाधान हो सके। उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, हेल्थ संबंधी सभी अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Leave a Comment