swine flu : स्वाइन फ्लू के मरीजों का पता लगाने के लिए फ्री टेस्टिंग करवाएगी ठाणे नगर निगम

swine flu
swine flu

swine flu कोरोना वायरस के अलावा महाराष्ट्र के लिए स्वाइन फ्लू भी सिर दर्द बन गया है लगातार Swine flue के केसों में बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम जानता में दहशत का माहौल है ।

महाराष्ट्र सरकार ने इस नई समस्या से निपटने के लिए थाणे में स्वाइन फ्लू की फ्री टेस्टिंग ( Free testing ) शुरू कर दी है ।

मंगलवार को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के द्वारा कहा गया की वह स्वाइन फ्लू के मरीजों का पता लगाने के लिए पुरे जिले में फ्री टेस्टिंग ( Free testing ) कराई जाएगी

संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के देखते हुए ठाणे नगर निगम अपने सभी हैल्थ सेंटर्स पर फ्री टेस्टिंग की सुविधा प्रदान करेगा ।

एक सिविल अधिकारी ने कहा की जाँच शुरू करने के लिए केवल डॉक्टरों के राय की जरूरत है ।

release के अनुसार ठाणे में इस महीने स्वाइन फ्लू से 15 लोग ढ़ीक हुए जबकि 2 लोगों की मौत भी हो गई इसके अतिरिक्त इस महीने स्वाइन फ्लू के कुल 20 केस सामने आये हैं ।

रीलीस में ये बात भी कही गई की जहाँ स्वाइन फ्लू के केस पाए गए वहा का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है

सर्वे के दौरान किसी भी नये मरीज का पता नही चला, आपको बता दें की मुंम्बई सर्कल जिसमें थाणे, पालघर और रायगढ़ districts आते यहाँ इस साल स्वाइन फ्लू के टॉटल 62 केस मिले हैं ।

खैर अभी स्वाइन फ्लू ने रफ्तार नही पकडी है इसलिए शुरूआती स्टेज में इसको रोकना आसान होगा, ठाणे नगर निगम का यह फैसला इस बिमारी को रोकने में काफी कारगर रहेगा ।

इसे भी पढ़े :> वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, सिंथेटिक पेप्टाइड से होगा SARS-CoV-2 काबू

क्या करें बचने के लिए

स्वाइन फ्लू के वायरस से बचने के लिए आप कुछ आसान टिप्स को Follow कर सकते हैं

1. घर पर ही रहें : संक्रमण फैलने की स्थिति में ज्यादातर समय घर पर ही रहें, ज्यादा जरूरी होने पर और अवाश्यकता की स्थिति में ही घर से बहार जाएं

2. सर्वजानिक जगहों पर छींक और खांसी को रोको :- छींक और खासी आने पर अगर आप इसको रूमाल के द्वारा खुद तक रोके रखते हैं तो इससे संक्रमण दूसरों तक नही फैलता ।

3. डाइट का ध्यान रखें :- अच्छा आहार आपकी Overall health में चार चाँद लगा देता है, आपको अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिये जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े

4. बार – बार हाथ धोते रहें – यह आपको बहुत ही सामान्य सलाह लग रही होगी लेकिन यकीन मानिये आप इसके द्वारा खुदको वायरस की चपेट में आने से काफी हद तक बचा लेगे ।

इसे भी पढ़े :> आंतों में गड़बड़ी के 6 बडे लक्षण, नजरअंदाज करने पर हो सकते हैं घातक रोग

 

Leave a Comment