थायराइड के 25 घातक लक्षण thyroid in hindi

थायराइड के लक्षण thyroid symptoms in hindi :- हैलो दोस्तों ! आज हम एक ऐसी बिमारी के बारे में बात कर रहे हैं जो गाँव से लेकर शहरों तक बिल्कुल आम हो चुकी है । ये रोग इतने रूप बदल कर और दवे पांव आता है की जब तक लोगों को इसका पता चलता है तब वो कंट्रोल से बहार निकल जाती है ।

इस बिमारी से पीडित व्यक्ति दसियों अलग अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के चक्कर लगाता फिरता है मगर अंत तक उसको कुछ समझ नही आता ।

जी हाँ ! जैसा की आपको इस पोस्ट के टाइटल से समझ आ गया होगा हम यहाँ थायराइड ( thyroid in hindi ) की बात कर रहे हैं ।

कुछ रीपोर्टों के मुताबिक भारत में करीब 40 मिलियन लोग थायराइड बीमारी का शिकार हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं ।

थायराइड भले ही हमारे देश में तेजी से फैल रहा हो मगर ज्यादातर लोगो को इसका नाम तक पता नही होता, जब कोई इस बिमारी का शिकार होता है तब उसके लिए थायराइड ( thyroid ) बिल्कुल नई चीज होती है ।

इसलिए आपको थायरोइड से जुड़ी बुनियादी जानकारी पता होना बेहद जरूरी है । अब आप कहेगे की हमारा थायराइड की बीमारी ( thyroid disease ) से क्या लेना-देना सहाब ? हम कौनसा थायराइड की गोलियां बेच रहे हैं जो थायराइड के बारे में बताते फिरेगे

लेकिन यकीन मानिये जिस तरह ये रोग तेजी से अपने पैर पसार रहा है उसके मद्दे नजर आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिये, ताकि कल अगर खुदा ना खास्ता आप इसका शिकार हो जाते हैं तो थायराइड के शुरुआती लक्षण का पता कर के खुद को जल्द ही इस बिमारी के चंगुल से आजाद करा सकते हैं ।

तो आइये बिना बकवास करे थायराइड ( thyroid in hindi ) के बारे में जानते हैं ।

थायराइड क्या है – What is thyroid in hindi

थायराइड के लक्षण
थायराइड के लक्षण

मोटे तोर पर देखा जाए तो थायराइड गलें में टेटुए के पास मौजूद तितली के आकार की एक ग्रंथि ( gland ) होती है जोकि ट्राईआयोडोथायरोनिन ( triiodothyronine ) और थायरोक्सिन ( thyroxine ) नाम के दो हार्मोनों को Produce करती है । इन Harmons को शॉर्ट में टी3 और टी4 कहा जाता है ।

खैर आपको इन हार्मोन्स के लम्बे चौड़ो नामों को याद रखने की कोई जरूरत नही है बस इतना ध्यान में रखिये की ये शरीर के लगभग हर प्रक्रिया को प्रभावित करते है ।

ये हार्मोन कोशिका के पावर स्टेशन कह जाने वाले माइटोकॉन्ड्रिया की भी मदद करते है ।

यह हार्मोन एनर्जी, दिल की धड़कन, हड्डियो, मासपेशियों, प्रजन्न अंगों और मानसिक विकास को नियंत्रित करते है ।

इसके अलावा ये हार्मोन्स चयापचय के लिए भी अवाश्यक होते हैं । तो आइये अब थायराइड के लक्षण ( thyroid ke lakshan ) के बारे में जानते हैं ।

थायराइड के लक्षण – thyroid symptoms in hindi

कुछ लोग अक्सर Online सर्च करते हैं की थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या हैं ? या गले मे थायराइड के लक्षण क्या होते हैं ?

लेकिन इससे आपको अपनी समस्या का सही – सही अनुमान नही लग पाता क्योकि थायराइड के लक्षण ( thyroid ke lakshan ) इस बात पर निर्भर करते हैं की आप किस प्रकार के थायराइड का सामना कर रहे हैं ।

मुख्य रूप से थायराइड के दो प्रकार हाइपोथायरॉडिज्म ( Hypothyroidism ) और हाइपरथायरॉडिज्म ( Hyperthyroidism ) होते हैं ।

हाइपोथायरॉडिज्म उस स्थिति को कहा जाता है जब थायराइड नॉर्मल लेवल से कम मात्रा में हार्मोन का उत्पादन करता है जबकि हाइपरथायरॉडिज्म ( Hyperthyroidism ) में इसका उल्टा होता है ।

इसलिए आमतौर पर हाइपोथायरॉडिज्म और हाइपरथायरॉडिज्म के लक्षण बिल्कुल अगल होते हैं ।

हाइपोथायरॉडिज्म से पीडित मरीज के लक्षण हाइपरथायरॉडिज्म के मरीज के लक्षणों से पुरी तरह विपरीत होते हैं

For example हाइपोथायरॉडिज्म होने पर अगर व्यक्ति कम खाता है तब भी उसका मोटापा बढ़ता रहता है जबकि हाइपरथायरॉडिज्म से पीडित व्यक्ति अगर दोगुना भोजन कर ले तब भी उसका वजन दिनो दिन घटता रहता है ।

इसलिए आपको थायराइड के प्रकार के अनुसार अपने लक्षण खोजने चाहिये । इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहाँ हम आपको हाइपोथायरॉडिज्म और हाइपरथायरॉडिज्म के लक्षण ( hyperthyroidism symptoms in hindi ) बता रहे हैं ।

हाइपोथायरॉडिज्म के लक्षण – hypothyroidism symptoms in hindi

hypothyroidism ke lakshan निम्नलिखित हैं :-

1. ज्यादातर समय एनर्जी की कमी और थकान महसूस होना

2. दिल की धड़कन का धीमा पड़ना

3. वजन का अचानक से बढ़ना

4. शरीर पर जगह – जगह सुजन का होना ,

5. ब्लड कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ना

6. हर समय कन्फ्यूजन सी रहना

7. कब्ज तथा कुछ डाइजेशन रीलेटेड समस्याएं होना

8. मसल्स में अकड़न होना

9. हड्डियों और जोड़ो में दर्द होना

10. स्किन का ड्राई होना और उसमें तेज खुजली का अनुभव होना

11. नखूनो का पतला पड़ना

12. डिप्रेशन की समस्या होना

13. हेयर फॉल होना

14. नियमित मासिक धर्म का ना होना

15. महिलाओं में बाँझपन होना

इसे भी पढ़े :> बवासीर का गारंटीड आयुर्वेदिक इलाज 

हाइपरथायरॉडिज्म के लक्षण -hyperthyroidism symptoms in hindi

hyperthyroidism ke lakshan निम्नलिखित हैं

1. दिल की धड़कन का बढ़ना

2. अचानक बिना किसी कारण वजन का घटना

3. बैचेनी होना

4. घबराहट होना

5. ज्यादा पसीना आना

6. रात को नींद ना आना

7.हाथ या पैरों का काँपना

8. चिढ़ चिढ़ापन अनुभव होना

9. irregular periods का होना

10. ओस्टियोपोरोसिस नाम की बिमारी होना

इसे भी पढ़े :> 5 सबसे बेस्ट शुगर की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि diabetes Medicine in hindi

थायराइड के कारण – thyroid causes in hindi

thyroid ke karan निम्नलिखित है :-

1. स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल :- Unhealthy lifestyle सभी बिमारीयों की जड़ है खासकर की डिप्रेशन, जो इंसान की सेहत को अंदर से खोखला कर देता है ।

ड्रिप्रेशन के कारण ही थायराइड की सक्रियता पर असर पडता है ।

2. आनुवंशिक कारण :- कई बार देखने को मिलता है की माँ बाप को थायराइड रोग होता है और जब उनके बच्चे जन्म लेते हैं तो उनमें भी अनुवंशिक रूप से थायरोइड की समस्या होती है ।

3. आयोडिन की कमी :- थायराइड ग्रंथि को हार्मोन्स बनाने के लिए आयोडिन की अवाश्यकता होती है और जब शरीर में आयोडिन की कमी हो जाती है तो इसका सीधा असर हार्मोन्स के प्रोडक्शन पर पडता है ।

4. गर्भावस्था :- गर्भावस्था ( pregnancy ) के दौरान महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव आते हैं जिसके चलते थायराइड ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन प्रभावित हो सकते हैं ।

5. पोषक तत्वों की कमी :- कुछ न्यूट्रीशन की कमी जैसे – Vitamin B12 के कारण Hypothyrodism हो सकता है ।

6. बिमारीयां :- भले ही थायराइड रोग ( thyroid disease ) के कारण कई बिमारीयां होती हैं लेकिन वही इसका उल्टा भी होता है

हाशिमोटो रोग (Hashimoto’s disease), ग्रेव्स रोग (Graves–disease) और गण्डमाला रोग (Goitre) ऐसी बिमारीयां जिनके चलते thyroid disease हो सकती है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमनें थायराइड के शुरुआती लक्षण-thyroid symptoms in hindi बारे में विस्तार से जानकारी दी हमें आशा ही की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगले आर्टिकल में हम थायराइड के इलाज के बारे में बताएगे, तब तक के लिए Stay strong, stay healthy

 

Leave a Comment