टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए ? 6 कारगर तेल

टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए – Ling में तनाव न होना, टाइट न होना यानी लिग का ढीलापन का कोई अनुवांशिक कारण नहीं है बल्कि यह पुरुषों की गलतियों का ही परिणाम है जिसे सुधारा जा सकता है। इंटरनेट में सर्च करेंगे तो हथियार टाइट करने की दवा की लंबी लिस्ट आपको मिल जाएगी जिसमे अंग्रेजी दवाओं और गोलियों की भरमार है।

लेकिन क्या टाइट करने वाली अंग्रेजी और होम्योपैथिक दवाएं सुरक्षित हैं ? जी नहीं, बिल्कुल भी नहीं। इनके सेवन से लगता है जैसे जल्दी आराम मिल गया हो लेकिन ये शरीर को अंदर से खोखला कर देती हैं। तो ऐसे में टाइट करने का तरीका क्या है, औजार टाइट कैसे करें दवा कौन सी है।

इसी का समाधान आज हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं जिसमे हम बात करने वाले हैं टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए और टाइट करने का सबसे अच्छा तेल कौन सा है। यदि आप भी लिग के ढीलेपन से परेशान हैं तो आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़े, और तेल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए? Tight karne ka tel

टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए
टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए

अब चलिए जान लेते हैं हथियार टाइट करने के तेल के बारे में। वैसे तो बाजार में काफी सारे तेल उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको कुछ सबसे अच्छे और यूजर द्वारा सुझाए गए तेलों के नाम दे रहे हैं। आप इन तेल से हथियार की रोजाना मालिश कर के हथियार टाइट कर सकते हैं और यह टाइट करने का तरीका सबसे उत्तम और सुरक्षित भी है।

टाइट करने के लिए बेस्ट तेल – तिल का तेल

तिल का तेल बेहतरीन आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है जिसमे विटामिन ई, बी कॉम्प्लेक्स, कैल्शि‍यम, मैग्नीशि‍यम, फॉस्फोरस, इत्यादि की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। पेनिस टाइट करने के लिए तिल का तेल न केवल टाइट करने की दवा है बल्कि यह बेहतर रक्तस्राव कर के पेनिस को हेल्थी भी बनाता है।

हथियार में तिल का तेल लगाने से हथियार मोटा और टाइट होता है जो इसके स्वस्थ होने की निशानी भी है। इससे आप बेहतर तरीके से अपने पार्टनर के साथ संबंध बना सकते हैं क्योंकि आपका ढीलापन दूर हो जाता है। किसी भी तेल से पेनिस की मसाज करते समय ध्यान रखें कि तेल पेनिस के सबसे अग्रभाग में नहीं लगना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – ये हैं सबसे अच्छे योनि टाइट करने के 10 तरीके, घरेलु उपाय, फॉर्मूला

टाइट करने की दवा तेल – सरसों का तेल की मालिश

सरसों का तेल बहुत लंबे समय से पूरे शरीर के मालिश के लिए प्रयोग होता आ रहा है और इसी तरह से यह पेनिस की मसाज के लिए बेहतरीन काम करता है। यह तेल न केवल आपकी पेनिस को टाइट करता है बल्कि यह आपकी पूरी स्किन को टाइट करने का काम करता है।

सरसों का तेल बहुत ही गुणकारी माना जाना है जिसमे विटामिन ई की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। जिन पुरुषों के पेनिस में कसावट नहीं है या ढीलापन की समस्या है या नसों में कमजोरी की शिकायत है, वे सरसों के तेल के मालिश से लिंग को टाइट (Tight Karne Ka Tel) कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए, तो सरसों का तेल लगाएं।

इसे भी पढ़ें – पेनिस साइज बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक : 15 सबसे असरकारी दवाएं

अरंडी का तेल है पेनिस टाइट करने का तरीका | Penis Tightening Oil

अरंडी के तेल में चमत्कारिक औषधीय गुण पाए जाते हैं और साथ ही अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जिससे पेनिस की नसों में ऊर्जा आती है। पेनिस की मांसपेशियां मजबूत करने के लिए रोजाना अरंडी के तेल से रात को सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए।

हथियार टाइट करने की दवा के अलावा यह शरीर के लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक है इसलिए आयुर्वेदिक डॉक्टर रोजाना अरंडी के तेल से पूरे शरीर की मालिश की सलाह देते हैं। अरंडी के तेल में ओमेगा-9 फैटी एसिड्स की प्रचुर मात्रा भी पाई जाती है जो पेनिस में रक्त संचार को बेहतर करता है।

हथियार टाइट करने के लिए वीच हेजल तेल लगाये

जो पुरुष पेनिस के ढीलेपन से परेशान है उन्हे वीच हेजल तेल का प्रयोग करना चाहिए जिसमे चमत्कारिक औषधीय गुण पाए जाते हैं। विच हेजल ऑयल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है जिसका प्रयोग शारीरिक समस्याओं और शरीर की मालिश करने के लिए किया जाता है क्योंकि ये नसों को स्वस्थ रखता है।

पेनिस के ढीलेपन की समस्या आपके अकेले की नहीं है लेकिन अंग्रेजी उपचार और खतरनाक दवाइयों के पीछे भागने के बजाय आपको आसान घरेलू उपचार अपनाना चाहिए। विच हेजल तेल ऐसे ही घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार किया गया है, एक बार जरूर आजमाएं।

इसे भी पढ़ें – बैद्यनाथ आयल फॉर पेनिस Hindi : ये 5 तेल बनाएगें हाथियार को बड़ा, मोटा और कड़ा

टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए? तेजस तेलम

तेजस तेलम एक पेनिस टाइट करने का आयुर्वेदिक तेल है जो पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित है। यह मुख्य रूप से लिंग वर्धक तेल की तरह कार्य करता है लेकिन इसके मसाज के द्वारा हथियार को टाइट, मोटा और लंबा भी किया जा सकता है। पुरुषों के पेनिस में किसी भी प्रकार की कमजोरी या समस्या के लिए डॉक्टर तेजस तेलम की सलाह देते हैं।

आयुर्वेदिक तेल तेजस तेलम में 9 अलग अलग प्रकार के प्रभावशाली तेलों का संगम पाया जाता है। बादाम का तेल, जैतून का तेल, मूंगफली, सोया, अरंडी, सरसों, इत्यादि प्रमुख तेल इसमें पाएं जाते हैं। ये पेनिस को टाइट करने की दवा (Penis Tightening Oil) के अलावा इसे स्वस्थ और मजबूत बनाने का काम करते हैं।

औजार टाइट करने की दवा बादाम रोगन तेल

बादाम रोगन तेल एक प्राकृतिक तेल है जो बादाम के बीजों से निकाला जाता है और बहुगुणीय होता है। इसका प्रयोग मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, हड्डियों और दांतों को मजबूत करना, थकान और अनिद्रा को दूर करना, कब्ज को दूर करना, इत्यादि के लिए किया जाता है।

दिन में दो बार बादाम रोगन तेल से मसाज करने से पेनिस की नसों को बहुत फायदा मिलता है और पेनिस भी टाइट होता है। हालांकि बादाम रोगन तेल एक सुरक्षित और प्रभावी तेल है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के पेनिस में किसी भी प्रकार का तेल लगाने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – लड़कियों के पीछे करने से क्या होता है : पीछे करने के नुकसान जान लीजिए, वरना पछताओगे

ढीले लिंग को टाइट करने का तरीका – Ling Tight Karne Ka Tarika

यूं तो हमने आपके साथ शेयर किये हैं कि टाइट करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए लेकिन इसके अलावा भी आप टाइट करने के घरेलू उपाय कर सकते हैं। दवाओं के साथ ही घरेलु उपाय करने से जल्दी परिणाम देखने को मिलते हैं और आप एक हेल्थी सैक्सुअल लाइफ जी सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं टाइट करने के घरेलु तरीके कौन से हैं –

  • कीगल एक्सरसाइज – कीगल एक्सरसाइज पुरुष और महिला दोनों के प्राइवेट पार्ट टाइट करने की कारगर व्यायाम मानी जाती है। इस एक्सरसाइज को पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज के रूप में भी जाना जाता है, में पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को बार-बार सिकोड़ना और आराम देना शामिल है।
  • पेनिस एक्सटेंडर एक्सरसाइज एक प्रकार का पेनिस का वृद्धि व्यायाम है जो हथियार को लंबा, मोटा, और टाइट करने के लिए एक उपकरण का उपयोग करता है। एक्सटेंडर को पेनिस पर पहना जाता है और पेनिस को धीरे-धीरे खींचने के लिए उपयोग किया जाता है। पैनिस एक्सटेंडर एक्सरसाइज का उपयोग करने से पहले, आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
  • पर्याप्त नींद लें क्योंकि इससे रक्त संचरण सही बने रहता है और पेनिस सख्त और मजबूत होता है।
  • यदि आपकी उम्र कम है तो समय रहते हिलाने की आदत को छोड़ दें। मस्टरबैशन की लत लगने से पेनिस कमजोर होता है और इसमें ढीलापन की शिकायत होने लगती है।
  • रोजाना बहुत अधिक संबंध बनाने से भी पेनिस की नसें ढीली हो जाती हैं और टाइट न होने की वजह से संबंध बनाने में परेशानी होती है। यहाँ पढ़ें – 1 दिन में कितनी बार करना चाहिए : इतनी बार करने से रिश्ता रहेगा मजबूत

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के आर्टिकल में आपने जाना पेनिस को टाइट करने वाले तेल के बारे में और साथ ही जाना औज़ार टाइट करने के तरीके क्या हैं। गलत आदतों और सही लाइफस्टाइल न होने से पेनिस के ढीलेपन की समस्या होना आम बात हो गई है लेकिन इसका समाधान भी आसान है। ध्यान रखें कि यह आर्टिकल सिर्फ इंटरनेट रिसर्च के आधार पर तैयार किया गया है, किसी भी प्रकार की दवा और तेल के प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लें।

Leave a Comment