Today corona cases : 24 घंटो में सामने आये 18, 313 नये मरीज, नये केसों में 23.5 प्रतिशत का इजाफा

Today corona cases
Today corona cases

Today corona cases : कोरोना वायरस के बढ़ते केस सरकार और आम जानता दोनों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी कर रहे हैं । पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के कुल 18, 313 मामले सामने आये हैं ।

इसबे बडी चिंता की बात यह की कोरोना के डेली केसेस में 23.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । 24 घंटो के दोरान देश भर में कोरोना के कारण 57 लोगों की जानें भी गई हैं ।

इस समय भारत में कोविड के 1, 45, 026 एक्टिव केस हैं । वही अच्छी खबर यह है की पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20,742 के करीब लोग रिकवर हुए हैं।

इसी के साथ मरीजों का रिकवरी रेट नेशनल लेवल पर 98. 47 प्रतिशत हो गया । सरकारी आँकड़ो की मानों तो अब तक देशभर में 43, 938,764 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं ।

इस वायरस के कारण अब तक 526,167 लोगों ने देश भर में जान गवाई है ।

इसे भी पढ़े :> वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, सिंथेटिक पेप्टाइड से होगा SARS-CoV-2 काबू

तेजी से चल रह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान

जहाँ एक तरफ वायरस जोर पकड रहा है वही दूसरी ओर वैक्सीनेशन का अभियान भी तेजी पर है ।

24 घंटो के दौरान पुरे देश भर में 27,37,235 लोग कैक्सीनेट हुए हैं जिससे टॉटल वैक्सीनेशन की संख्या 2,02,79,61,722 हो गई ।

आपको बता दें की पुरे देश में अभी तक 2,02,79,61,722 कोविड सैम्पलों की जाँच हुई है जिसमें केवल अकेले 24 घंटों में 4,32,67,571 Samples का Test हुआ है ।

भले ही कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है लेकिन तसल्ली की बात है की इससे मृत्यु की दर अभी भी 1.2 प्रतिशत के करीब है ।

नये आँकडो से पता चलता है की डेली कोरोना की संक्रमण दर फिलहाल 4.31% है वही साप्ताहिक दर 4.57% तक पहुच चुकी है ।

देशभर में युध्दस्तर पर लोगों को वैक्सीन के डोस दिये जा रहे हैं ताकि वायरस से कम से कम हानि हो अभी तक भारत में 202.79 करोड डोस दी गई हैं ।

इसे भी पढ़े :> swine flu : स्वाइन फ्लू के मरीजों का पता लगाने के लिए फ्री टेस्टिंग करवाएगी ठाणे नगर निगम

क्या रहा संक्रमितों की संख्या का ट्रेंड

दो साल पहले भारत में 7 अगस्त को 20 लाख के करीब केस थे जोकि 23 अगस्त 2020 को 30 लाख के पास पहुच गए ।

वही 2020 में 5 सितंबर को कुल मरीजों की संख्या 40 लाख के पार हो गए ।

मरीजों की संख्या बढ़ते – बढ़ते 16 सितम्बर 2020 को 50 लाख लाख गो गई, यही ट्रेंड आगे भी जारी रहा और इस साल 25 जनवरी तक कुल कोरोना के केसों की संख्या 4 करोड से भी ज्यादा हो गए ।

Leave a Comment