Today gold rate : जानिये आज बाजार में क्या रहा सोने का रेट, कब खरीदना चाहिये गोल्ड, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Today gold rate
Today gold rate

Today gold rate : आए दिन सोने के दाम घटने व बढ़ते रहते हैं लेकिन काफी टाइम से भारत में सोने के दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं जिसके कारण गरीब और मिडिल क्लास के लोग अपनी अवाश्यकता का सोना नही खरीद पा रहे थे

लेकिन आज बाजार से सभी के लिए एक अच्छी खबर आई क्योकि कई दिन के बाद आज भारतीय बाजार में सोने के दाम काफी नीचे गये, ये उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो सोने के दाम का घटने का इंतेजाम कर रहे थे,

लेकिन क्या ये सोना खरीदने का सही समय है ? या सोने के दाम अभी और नीचे जाने की संभावना है ? जानना चहाते हैं ? अगर हां ! तो अंत तक आर्टिकल को पढ़ते रहें ।

कई दिनो बाद सुबह के समय सर्राफा बाजार से खबर आई थी की की सोने के दाम में भारी गिरावट आई है, कुछ लोगों के मुताबिक लगातार सोने के दाम ऊछलने के बाद ये सोने के दाम में रीकॉर्ड तोट गिरावट देखने को मिली है,

सोना हुआ सस्ता, मिडिल क्लास के चेहरे पर आई मुस्कुराहट

अगर हम चांदी की बात करें तो इसके रेट शुक्रवार को 69539 प्रति के.जी थे जोकि सोमवार यानी आज सुबह 67599 प्रति किलो की दर पर बिका, यानी कल की तुलना में आज चांदी 1940 रूपय तक सस्ती बिकी,

वहीं अगर हम सोने की बात करें तो आज सुबह इसमें भी भारी गिरावट देखी गई, जहां सोमवार को 10 ग्राम सोना का रेट ऑल टाइम हाई 58882 रूपय था ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की चांदी अपने पिछले 3 वर्ष के ऑल टाइम हाई 76008 से 8409 रूपय कम है जबकि सोना अपने ऑल टाइम हाई से 1450 रूपय सस्ता चल रहा है

अगर हम सुबह सर्राफा बाजार पर नजर डालें तो सोने के रेट में 356 रूपय तक की कमी आंकी गई, कैरेट के अनुसार सोने के भाव पर नजर डाली जाए तो 23 कैरेट सोने पर 355 रूपय में कमी, 22 कैरेट सोने के रेट में 326 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 267 रुपये तक लुटका है,

ध्यान देने वाली बात ये है की आपके शहर में सोने या चांदी के रेट 500 से लेकर 2000 रूपय तक सस्ते या फिर मंहगे हो सकते हैं क्योकि अभी आपको जो रेट बताए गए हैं वो आईबीजेए के द्वारा जारी किये जाने वाले एवरेज दर है,

जिसमें जीएसटी या ज्वेलरी मेकिंग के पैसे शामिल नही किये गये हैं,

जीएसटी सहित बाजार में सोने का रेट कितना रहा ?

आपको बता दें की सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम जीएसटी को जोड़ कर 59154 रुपये रहा, तो वही चांदी के जीएसटी लगाकर हाजिर भाव 69626 रुपये प्रति किलो रहे,

23 कैरेट सोना जीएसटी के साथ 58918 रहा, वही अगर इसमें ज्वेलर का लाभ और ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस को भी शामिल कर दें तो रेट थोड़े ऊपर जा सकते हैं,

वही अगर 22 कैरेट व 18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो 22 कैरेट G.S.T को जोड़ कर 54186 रहा, दूसरी ओर 18 कैरेट का भाव G.S.T को शामिल करने के बाद 44366 रहा ।

घर बैठे अपने शहर के सोने का रेट कैसे पता करें

अगर आप गोल्ड रेट पता करने के लिए ज्यादा भागा – दौड़ी नही करना चहाते तो घर बैठे ही सोने का भाव पता कर सकते है, इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन कहता है की आप इस नंबर 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देकर रेट चेक कर सकते हैं, आप जिस भी नंबर से मैसेज देते हैं आपके पास उसी नंबर पर मैसेज भेज दिया जाएगा,

नोट :- इस पोस्ट को इंटरनेट पर मौजूद जानकारी पर रीसर्च करने के बाद तैयार किया गया है और जहां तक हो सका है लेखक ने त्रुटि से भी बचने की कोशिश की है लेकिन बहुमूल्य धातुओं के रेट में काफी तेजी से उतार – चढ़ाव होता है इसलिए हैल्दी दवा किसी भी परिणाम की गारंटी नही लेता,

Leave a Comment