village business ideas : इन 5 बिजनेस आइडियास से गांव में की जा सकती है तगडी कमाई, कम लागत में होगा मोटा मुनाफा,

village business ideas in hindi
village business ideas in hindi

village business ideas in hindi : हर साल लाखों लोग गांव से शहरों की तरफ काम – धंधे की तलाश में जाते हैं, जिनमें से ज्यादातर लोग ये सोच कर पलायन करते हैं की शहर जाकर उन्हे बेहतर व्यवसाय मिलेगा और नियमित काम भी मिलेगा ।

लेकिन आमतौर पर ऐसा होता नही है, गांवों से शहरों की ओर रूख करने वाले अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूर बन कर रह जाते हैं ।

जबकि ये लोग थोड़ा पैसा इनवेस्ट कर के गांवो से ही अच्छी कमाई कर सकतै हैं लेकिन ज्यादातर लोगों का सवाल है की Gaon Me Kya Business Kare

तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपकी इसी समस्या को दूर करते हुए बेस्ट Village Business ideas In Hindi बताने जा रहे हैं, तो बिना बकवास किये हुए सीधे लेख शुरू करते हैं ।

कमाई के लिए गंवों में बेस्ट बिजनेस आइडियास

1. हर्बल खेती :- हर्बल खेती एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसे आप बहुत ही कम लागत में स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन इससे होने वाली कमाई काफी तगडी होती है ।

इस बिजनेस में जूड़ी – बुटी या हर्बल प्लांट से बनी दवाएं या खाद्य समाग्री को बेचा जाता है, गांव में रह कर इस काम को आसानी से किया जा सकता है क्योकि गांव की अर्थव्यवस्था कृषि और उससे रीलेटेड कामों के आस- पास ही घूमती है ।

2. प्याज स्टोरेज :- प्याज उत्तर भारत में उपयोग होने वाले सबसे आम मसालों में से एक है जिसके कारण इसकी मांग में हर साल ऊछाल आती है जिसके चलते कुछ किसान मोटा मुनाफा कमाने के लिए प्याज की खेती करते हैं लेकिन अच्छा पैसा कमाने के लिए प्याज की खेती करना ही जरूरी नही है ।

क्योकि प्याज कुछ समय बाद पक जाती है लेकिन आप इसको स्टोर कर के रख सकते हैं और जब इसके बाजार में दाम बढ़ जाये तो ऊँची दरों पर बेच सकते हैं

3. एलोवेरा की खेती :- भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक अच्छी मार्केट है जोकि हर साल बडी होती जा रही है, यू तो इस क्षेत्र में कई प्रकार की औषधियों का उपयोग होता है लेकिन आज – कल एलोवेरा का सबसे ज्यादा उपयोग हो रहा है ।

तो आप लोगों से थोड़ा अलग हटके खुदके खेत में या किराये पर खेत लेकर एलोवेरा की खेती कर सकते हैं और किसी कम्पनी से कॉन्टेक्ट कर के अच्छी कमाई भी कर सकते हैं ।

4. मछली पालन :- मछली पालन भारत में हमेशा से एक मुनाफे वाला बिजनेस रहा है, खासकर के अगर आपके पास कुछ जमीन फालतू पडी है तो आप उसको मछली पालन में उपयोग कर मोटी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको खेती भी छोड़ने की जरूरत नही है आप इसको साइड बिजनेस की तरह कर सकते हैं ।

5. कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस :- अब इसके बारे में हमें आपको ज्यादा बताने की जरूरत है, इस व्यवसाय में सफल व्यक्ति लाखों में नही बल्कि करोडो तक कमा सकता है, क्योकि हर साल किसी ना किसी सब्जि या फल की खेती सूखा या प्राकृतिक आपदाओं के कारण बुरी तरह प्रभावित होती है जिसके कारण उसके दाम कई गुना तक बढ़ जाते हैं, इस स्थिति में कोल्ड स्टोरेज वाले मोटी कमाई करते हैं ।

Leave a Comment