Wedding card in Hindi matter – भारत में शादी का विशेष महत्व है यहां तक कि शादी को जिंदगी के सबसे बड़े पर्व की तरह देखा जाता है। लेकिन इस बड़े काम को पूरा करने के लिए बड़ी जिम्मेदारियां भी निभानी होती हैं।
ऐसे ही एक बड़ी जिम्मेदारी है शादी का कार्ड और वेडिंग कार्ड मैटर (wedding card in hindi matter), Shadi card matter in hindi.
क्योंकि कार्ड के द्वारा ही शादी का निमंत्रण दिया जाता है और कार्ड के अंदर मैटर क्या है ये बहुत मायने रखता है। Shadi card format and matter न केवल दिखने में अच्छा होना चाहिए बल्कि इसके अंदर सभी जरुरी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि इस आर्टिकल में बताया गया है |
चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम, शादी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है और यह रस्म कार्ड छपने से शुरू होती है | इसलिए हम hindu marriage wedding card matter in hindi for son और muslim shadi card matter in hindi दोनों की ही बात करेंगे |
Wedding card matter in hindi क्या है?

शादी में लोगों को बुलाने और वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए कार्ड भेजा जाता है ये तो आप सभी जानते हैं। लेकिन इसके अंदर जो लिखा होता है उसका खास तरीका होता है यानी wedding card format in hindi का ध्यान रखना जरूरी होता है।
शादी की पूरी जानकारी Shadi card matter पर मिलती है और ये हर कोई अपने हिसाब से बनवाता है। हालांकि कार्ड का फॉर्मेट (marriage card format in hindi photo) और इसमें लिखा मैटर लगभग एक जैसा ही होता है जैसा कि इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं।
कार्ड की शुरुआत हमेशा गणेश पूजा से होती है क्योंकि गणेश जी को प्रथम स्थान दिया गया है। आपने शादी के कार्ड में एक गणेश मंत्र जरूर देखा होगा:
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुते ।
हम आपको बताने जा रहे हैं आपके wedding card in hindi matter में क्या क्या होना चाहिए जिससे कि पढ़ने वाले को भी पसंद आए और आसानी से समझ में भी आ जाए। यहां आपको हिंदी में शादी के कार्ड का मैटर मिलेगा, इसी प्रकार से आप अंग्रेजी कार्ड या किसी भी अन्य भाषा में लिखवा सकते हैं।
Wedding card in hindi matter शादी के कार्ड में क्या होता है?
काफी लोग पूछते हैं कि hindu marriage wedding card matter in hindi for son. बता दें कि यहां बताया गया मैटर और फॉर्मेट आप हिंदू शादी में प्रयोग कर सकते हैं। पहले हम जान लेते हैं शादी के कार्ड में क्या क्या लिखा होना चाहिए उसके बाद हम जानेंगे Wedding card format in hindi:
वेडिंग कार्ड मैटर में सबसे पहले और जरूरी है गणेश जी का वेलकम। आप गणेश जी का कोई भी दोहा के साथ शुरुआत कर सकते हैं और उससे भी पहले लिखें ॐ श्री गणेशाय नमः फिर दोहा।
हम आपको कुछ सामान्य रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले wedding card dohe दे रहे हैं।
1. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
2. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुते ।
3. विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं। नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥
4. एकदन्ताय शुद्घाय सुमुखाय नमो नमः । प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने ॥
इसे भी पढ़ें – शादी के बाद बच्चा कैसे पैदा किया जाता है जानिये सरल भाषा
Marriage card matter in Hindi for son
Shadi card matter in Hindi में अगला महत्वपूर्ण जानकारी होती है शादी की तारीख और lagana patrika format. यानी कि कौन सा कार्यक्रम कब, कहां, और कितने बजे होना है इसकी सही जानकारी होना जरूरी है।
कार्यक्रम जैसे गणेश पूजन, हल्दी एवम् सुवाल पथाई, बारात प्रस्थान, बारात विदाई, इत्यादि। इसके साथ ही बारात कब, कहां, कितने बजे प्रस्थान करेंगी जानकारी भी आवश्यक है।
हालांकि उपरोक्त सभी जानकारी कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के पास होती हैं लेकिन फिर भी इसे आप अपने इच्छानुसार Modify करा सकते हैं। यहां दी गई wedding card in hindi matter photo आपकी मदद करेगा।
वैसे तो अधिकतर लोग अपनी शादी का Venue कार्ड में लिखे रहते हैं और अगर जगह जानी पहचानी नहीं है तो Landmark Area दे देते हैं। जैसे “एडिडास शोरूम के पास” ।
लेकिन आप कुछ New and Advance wedding card बनवाना चाहते हैं तो आप इसमें Map भी लगवा सकते हैं। या बारात कहां से कहां तक जानी है इसका एक छोटा सा मैप लगा सकते हैं जिससे नए लोगों को परेशानी न हो।
इसे भी पढ़ें – 20+सबसे Best मकान के सामने की डिजाइन फोटो
शादी के कार्ड फोटो – Wedding card matter photo
Shadi card matter in hindi pdf download
- कोशिश करें कि hindu marriage wedding card matter in hindi for son हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ही लिखवाएं क्षेत्रीय भाषा में नहीं। क्योंकि जरूरी नहीं कि आपके रिश्तेदारों को आपकी local language आती हो।
- लड़के का नाम और लड़की का नाम लिखने के साथ ही साथ उनका Nikname लिखना न भूलें। काफी लोग जैसे उनके बचपन के दोस्त निकनेम से ही पहचानते हैं।
- बारात घर में जा रही है या फिर किसी बैंकेट हॉल में, इसकी सटीक जानकारी और Address कार्ड में होना चाहिए।
- एडवांस शादी कार्ड बनवाने के लिए आजकल लोग अपने नाम के साथ साथ उसमें फोटो भी लगवा रहे हैं। जिससे कार्ड की रौनक भी आ जाती है (और शायद आपका दोस्त आपको भूल गया हो).
- सामान्य तौर पर कार्ड के दाएं ओर “विनीत” कर के एक कॉलम दिया जाता है लड़के या लड़की के माता पिता का नाम दिया जाता है (जिसकी शादी है). इसी कॉलम में घर का एड्रेस भी दिया जाता है। ध्यान रहे कि शादी कहीं भी हो, यहां पर Permanent address ही दिया जाता है।
- Address के साथ साथ अपने active mobile number भी दें जिससे घर ढूंढने में परेशानी होने पर आपको कॉल किया जा सके। अपने घर के अन्य सदस्यों का नंबर भी यहां पर दे सकते हैं जैसे भाई, चाचा, या कोई पड़ोसी का नंबर दें।
- ठीक इसी तरह से एक कॉलम बाएं ओर भी दिया जाता है जिसमे घर के अन्य सदस्यों का नाम दिया जाता है। ध्यान रहे marriage card matter in hindi में बाईं ओर से माता पिता का नाम नहीं आता है क्योंकि वह दाई ओर दिया जाता है।
Hindu marriage wedding card matter in hindi for son
इन दो कॉलमों के बीच में “बाल आग्रह” दिए जाने का रिवाज या परंपरा है। यहां पर छोटे बच्चों द्वारा शादी में आने का request किया जाता है। सामान्य रूप से इसमें शायरी होती है और उसके अंत में किसी बच्चे का नाम जैसे भतीजा, भांजा, या किसी रिश्तेदार के बच्चे का नाम होता है। यहां पर कुछ शायरी दे रहे हैं जिसे आप अपने marriage card में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है ।
बैस परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है।
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है।।
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना।
हमारी बुआ की शादी में जलूल जलूल आना।।
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को।
मेरे चाचा की शादी में भूल न जाना आने को ।।
Wedding card format in hindi photo- Marriage card format in hindi
Wedding card matter in hindi जानने के बाद अब वक्त है शादी के कार्ड का फॉर्मेट जानने का। ये तो आप समझ ही गए हैं कि मैरिज कार्ड में क्या क्या होना चाहिए लेकिन कार्ड बनाने का सही तरीका क्या है।
वैसे तो मैरिज ब्यूरो और प्रिंटिंग प्रेस वालों के पास अलग अलग Shadi card ka format होता है। फिर भी आपको कार्ड की बेसिक जानकारी होना जरूरी है ताकि आप मजाक का पात्र न बन जाएं। तो चलिए जान लेते हैं wedding card format in hindi.
ॐ श्री गणेशाय नमः मान्यवर भगवान श्री कृष्णा की असीम कृपा से चि.पवन सु. क.प्रिया (सुपोत्र स्व.श्री हरीश जोशी एव श्रीमती मीणा कुमारी)(सुपोत्रि स्व.श्री मनोहर एव श्रीमती सुनीता देवी) (सुपुत्र श्री करणवीर एव गायत्री देवी) (सुपुत्र श्री चतुर चौहान एव दिशा चौहान) का शुभ विवाह वैशाख शुक्ल,नवमी, 12 नवंबर , 2022 की मधुर बेला पर निश्चित हुआ है इस मधुर बेला पर अपने स्नेहित आशीर्वाद की मुर्दूल ज्योत्सना से नाव दंपति के भावी जीवन को ज्योतिमय करे | ननिहाल पक्ष स्वागतटूर उत्तरकांशी विनीत नैना, मनीष, जीवन, जगदीश एवं समस्त जोशी परिवार स्नेही स्वजन ईश्वर की कृपा से इस शुभ काम का बीड़ा जो हमने उठाया है, वो आपके सहयोग और आशीर्वाद से ही पूरा होगा | शुभ विवाह मांगलिक कार्यक्रम बारात आगमन 9.00 p.m. प्रतिभोज 10.00 p.m. विदाई प्रातः 6.00 बजे वैवाहिक स्थल माँ भगवती बैंकट हॉल बाल आग्रह फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे ! हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !! ~ सिमी, रूचि
Lagna patrika format in hindi pdf
Wedding card matter को ही लग्न पत्रिका कहा जाता है। यदि अगर आप confuse हैं कि कौन सा वेडिंग मैटर और फॉर्मेट ठीक रहेगा तो आप wedding card matter in hindi pdf download कर सकते हैं। इसका pdf डाउनलोड कर के आप प्रिंट करवा सकते हैं या सैंपल अपने प्रिंटिंग प्रेस वाले को दे सकते हैं।
Shadi Card Matter in hindi PDF download free – यहाँ क्लिक करें
निष्कर्ष – Wedding card in hindi matter
शादी में शामिल होने के लिए Invitation Card भेजना आम बात है लेकिन wedding card matter in hindi और wedding card format in hindi आपके हाथ में है। आप इसे अपने जरूरत के हिसाब से लिखवा सकते हैं या बदलवा सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि मैरिज कार्ड में क्या क्या लिखा जाता है। अगर आपके परिवार में पहली बार शादी हो रही है तो ये Shadi card matter in hindi आपके बहुत काम आएगा। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।