WELCOME To HealthyDawa.com
नमस्कार मेरे 100k+ दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे About us पेज में, यह पेज उन लोगो के लिए है जो हमारे ब्लॉग या हमारे बारे में जानने के इच्छुक है।
हैलो दोस्तो मेरा नाम साजिद सैफी है और मैंने इस ब्लॉग का Founder हूँ । मैंने इस ब्लॉग को 25 अक्टूबर 2020 को उन लोगो की सहायता के लिए बनाया था जो हिंदी भाषा में स्वास्थ से सम्बन्धि विषयों जैसे- आयुर्वेद, घरेलू उपाय, देशी नुस्खे, Health tips in hindi, सेहत की दवाईयां और Fitness के बारे में जानना पसंद करते हैं ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की कुल आबादी का लगभग 43 प्रतिशत से अधिक हिंदी को पढ़ते और समझते हैं लेकिन अभी भी हिंदी में सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसी समस्या को दूर करने के लिए शुरुआत होती है हेल्थी दवा वेबसाइट की।
मैं खुद अपना अधिकतर समय इन ही विषय पर अध्ययन करते हुए ही बिताता हूँ और मैंने अपने घर में आयुर्वेदिक किताबों का ढ़ेर लगा रखा है और जब भी मुझे समय मिलता है तो मैं उन्ही किताबों में खो जाता है। इसी अनुभव और ज्ञान को मैं आप तक पहुँचाना चाहता हूँ।
लेकिन कहते हैं सफलता अकेले नहीं प्राप्त की जा सकती है, इसी प्रकार HealthyDawa को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए मुझे साथ मिला पंकज सुयाल का जो इस ब्लॉग के मुख्य संपादक (Chief Editor) और पार्टनर भी हैं।
आपको बताते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारी मेहनत और लोगों के भरपूर सहयोग के बदौलत हम 2022 के अंत में बन चुके हैं एक लाख से भी अधिक लोगों की पसंद जो हर महीने (100k+ visitors/month) हमारे ब्लॉग में आते हैं।
ब्लॉग के बारे में ( About Healthydawa )
आपको इस ब्लॉग पर अधिकतर स्वास्थ्य, Health tips in hindi, घरेलू उपाय, Fitness, body building, weight gain, weight loss, देशी उपाय, Relationships, तथा Skin and beuaty Tips के बारे में जानने को मिलेगा । हम पुरुषों और महिलाओं की उन सभी समस्याओं पर खुल कर बात करते हैं और समाधान बताते हैं जो लोग अक्सर बात करने में शर्म महसूस करते हैं।
इस ब्लॉग पर प्रकाशित होने वाले सभी लेख हिंदी में होगे जिन्हे बड़ी बड़ी मेडिकल और आयुर्वेदिक बेवसाइटो पर रीसर्च के बाद तैयार किया जाता है ।
ब्लॉग का उद्देश्य ( Purpose of the blog )
इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य Health problems से रीलेटेड अधिक से अधिक ज्ञान को सरल से सरल भाषा शैली में प्रस्तृत करना है ताकि अधिक लोग स्वास्थ्य जैसे जरूरी विषय पर जानकारी प्राप्त कर सके और अपने प्रतिदिन के जीवन में थोडा ही सही मगर सकारात्मक बदलाव ला सके ।
इस ब्लॉग पर प्रकाशित होने वाले आर्टिकल हिंदी में होगे ताकि अधिकतर भारतीय इस ब्लॉग पर प्रकाशित होने वाले लेखों को समझ सके ।
आप हमसे कई सोशल मिडिया Sites पर जुड सकते हैं ।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
हमें इंस्टाग्राम पर Follow करें
Our email adress