ग्वालियर रेड लाइट एरिया नाम लिस्ट प्राइस Gwalior red light area name List in hindi

हैलो दोस्तों, Heathydawa की एक और रोचक पोस्ट में आप सब का स्वागत है जहां हम आपके साथ ग्वालियर रेड लाइट एरिया ( gwalior red light area name list ) के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं ।

अगर आप मध्य प्रदेश में रहते है या इसके आस – पास के प्रदेशों में बसे हुए हैं तो ग्वालियर के लाल बत्ती इलाकों के बारे में आपने जरूर सुना होगा क्योकि यहां के रेड लाइट एरिया ना केवल Mp बल्कि पुरे India में बदनाम है ।

मध्य प्रदेश के दूरस्त इलाकों के अलावा यूपी और राजस्थान के लोग भी आपको यहां दिख जाएगे, बहरहाल इस धंधे में शामिल अधिकतर लडकियों को जबदस्ती इस काम में झोंका जाता है लेकिन यहां कई ऐसी जनजातियां भी हैं जो अपनी इच्छा से लड़कियों से ये काम करवाती हैं ।

फिर भी काफी लोग ऐसे हैं जिन्हे इन रेड लाइट एरिया के बारे में सही से नही पता और फिर यही लोग एमपी रेड लाइट एरिया लिस्ट ( MP red light area list ) के बारे में सर्च करते हैं ।

तो अगर आप भी इन ही लोगो में शामिल हैं तो चिंता ना करें क्योकि इस लेख के माध्यम से हम आपको फुल Gwalior red light area name Adress देगे ।

फि आपको Gwalior red light area map को तलाशने की जरूरत नही पडेगी, तो आइये दोस्तों अब बिना देरी किये ग्वालियर रेड लाइट एरिया के बारे में जानते हैं ।

क्या होते हैं रेड लाइट एरिया

दोस्तों रेड लाइट एरिया वो बदनाम इलाके होते हैं जहां Call girls एक्टिव होती हैं और पैसों के बदले सर्विस देती हैं अब यूं तो इस धंधे को देह व्यापार, जिस्मफरोशी और Prostitution जैसे नामों से जाना जाता है,

मगर समय के साथ इस धंधे ने भी अपना रूप बदला है, बदनाम गलियों और बंद कमरों में किया जाने वाला ये काम अब मॉर्डनाइज हो चुका है और डिस्को बार और कल्ब जैसी जगहों की रौनक चुका है ।

खैर ध्यान देने वाली एक बात ये भी है की काफी लोग अब इस काम को डिजीटली भी कर रहे हैं उदरहारण के लिए अगर आप Google पर Call girls के बारे में लिखेंगे तो वहां कई Sites पर आपको वकायदा फोटो, नंबर और रेड के साथ Call girls की Details मिल जाएगी ।

लेकिन अभी भी इस काम को बडे पैमाने पर Offline दलालों के द्वारा किया जाता है मगर दिक्कत ये है की इसमें फ्रॉड, रेड पडने और धोखा – धडी होने के खतरों के कारण काफी लोग Red light area में जाने बचते हैं खासकर की Red light area in gwalior में ।

इसको भी पढ़े :> 5 top मुंबई रेड लाइट एरिया नाम लिस्ट और सही पता Mumbai red light area name address

ग्वालियर रेड लाइट एरिया – Gwalior red light area name List

ग्वालियर रेड लाइट एरिया नाम लिस्ट
ग्वालियर रेड लाइट एरिया नाम लिस्ट

दोस्तों वैसे तो मध्य प्रदेश में सौकडो रेड लाइट एरिया हैं लेकिन कुछ रेड लाइट एरिया ऐसे भी हैं जिनके चर्चे विदेशों तक हैं, जी हां आप सही समझे, हम बात कर रहे हैं रेशमपुरा ग्वालियर रेड लाइट एरिया ( Reshampura red light area ) की जोकि बदनाम है अपनी कॉल गर्ल्स के लिए,

आपको जान कर हैरानी होगी की रेशमपुरा ग्वालियर रेड लाइट एरिया से मुंबई, दिल्ली, बैंग्लोर और यहां तक की मिडल इस्ट जैसे देशों में कॉल गर्ल को डांस बार, कल्ब और होटलों में भेजा जाता है ।

यहां ये धंधा काफी ज्यादा फल – फूल रहा है जिसका एक बडा कारण हैं यहां रहने वाली बड़िया जनजाति के लोग जोकि इस काम को बुरा नही मानते बल्कि वो अपनी लडकियों को इस काम के लिए प्रोत्साहित करते हैं इसके कारण पुरे Organize तरीके से इस काम को किया जा रहा है ।

बहरहाल अगर आप कभी रेशमपुरा जाएंगे तो आपको बिल्कुल भी देख कर नही लगेगा की यहां देह व्यापार होता है क्योकि यहां आपको अलीशान और बडे घरों के साथ हर घर में कार भी मिलेगी,

इससे साफ होता है की जिस्मफिरोशी के काम ने इस जन जातियों की आर्थिक स्थिति को काफी सुधारा है लेकिन इसकी किमत इनकी बेटियों को चुकानी पडी है ।

बहरहाल ये एक कढ़वी सच्चाई है की गरीब और विकासशील देशों में जिस्मफरोशी ने अपनी जड़े जमा रखी हैं Like अगर आप गौर करे तो बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड और भारत का सोनागाच्छी, कमाठीपुरा सेक्स पर्यटन के हब हैं और पुरी दुनिया में बदनाम हैं ।

शिवपुरी रेड लाइट एरिया

दोस्तों मध्यप्रदेश में ही एक दूसरा बडा रेड लाइट एरिया है शिवपुरी रेड लाइट एरिया ( shivpuri red light area kaha par hai ), शिवपुरी में भी बजरिया मौहल्ला Call girls के लिए सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

यहां की नाइट लाइफ और चका – चौंध दूर – दूर से मर्दों को अपनी ओर आकर्षित करती है, कहा जाता है की ये इलाका 100 साल पुराना है और अग्रेजों के जमाने में मुजरे के लिए फैमस था लेकिन एक सिस्टैमिटिक तरीके से इस इलाके को उजाडा गया जिसके बाद इस काम में शामिल महिलाओं ने देह व्यापार में पकड जमा ली और इस इलाके की गिनती भारत के टॉप रेड लाइट एरिया में की जाती है ।

बहरहाल यहां रेशमपुरा की तरह Call girls के लिए ओपन माहौल और सुविधा नही है, बावजूद इसके देह व्यापार का काम यहां खूब फल – फूल रहा है जिसका नतीजा ये है की कई बार जबदस्ती भी मासूम लडकियों को इल काम में छोंका जाता है और फिर पुलिस को रेड डालनी पडती है ।

तो हम आपको सलाह देगे की अगर आप पहले किसी रेड लाइट एरिया में नही गए हैं तो यहां जीने से बचें और यदि जाना ही पडे तो किसी अनुुभवी व्यक्ति को लेकर जाए बरना आप मुश्किल मेेें भी पड सकते हैं क्योकि ऐसा मना जाता है की ये इलाके आपराधिक घटनाओं जैसे डकाती, चोरी और लूट – पाट के लिए भी बदनाम होते हैं । खैर Reshampura Gwalior distance भी ज्यादा नही है ।

इसे भी पढ़े :> नेपाल में शादी के लिए लड़कियां : नेपाल में लड़कियों का बाजार कहां लगता है, नेपाल रेड लाइट प्लेस नाम

रेशमपुरा ग्वालियर ऑनलाइन बुकिंग प्राइस – Reshampura gwalior online booking price

काफी सारे ऐसे भी लोग हैं जो Offline रेड लाइट एरिया में जाने का खतरा मौल नही लेना चहाते या फिर जिन्हे दलालों के झंझट में नही पडना होता है ऐसे लोग फिर रेशमपुरा ग्वालियर कांटेक्ट नंबर ( reshampura gwalior contact number ) मांगते हैं.

आपकी जानरारी के लिए बता दू की अब ये काम Call girls के द्वारा Online भी किया जाता है इसलिए आपको रेशमपुरा ग्वालियर ऑनलाइन बुकिंग के लिए Online काफी सारी Sites मिल जाएगी ।

इसके अलावा कई ऐसे Whatsapp group भी हैं जो ये सुविधा Direct provide करा रहे हैं So अगर आप डारेक्ट इन जगहों पर जाने से बचना चहाते हैं तो Online booking कर सकते हैं ।

Gwalior red light area price list ग्वालियर रेड लाइट एरिया प्राइस लिस्ट

कुछ लोगो का ये भी सवाल रहता है की रेशमपुरा ग्वालियर रेड लाइट एरिया का प्राइस क्या होता है तो हम आपको बता दें की इन जगहों का कोई Fix रेट नही होता, ये इस बात पर निर्भर करता है की आप किस लडकी के साथ है और वो कितनी सुंदर है इसके अलावा अगर आप Online बुकिंग करते हैं या उसके साथ किसी होटल जाते हैं तो प्राइस और भी बढ़ सकता है ।

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस थोटी सी पोस्ट के द्वारा हमने आपके साथ Mp के दो बडे रेड लाइट एरिया ग्वालियर का रेशमपुरा और शिवपुरी की जानकारी साझा की साथ ही ग्वालियर रेड लाइट एरिया नाम प्राइस लिस्ट ( Gwalior red light area name List ) भी दी ।

अगर आपको हमारी आज की पेशकश पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और इली तरह के Articals के लिए हमारा टेलिग्राम ग्रुप Join करना ना भूलें ।