Ravish kumar mobile number रवीश कुमार का मोबाइल नंबर, पता, ईमेल, बेवसाइट और ब्लॉग

Ravish Kumar mobile number : यदि आप भारतीय पत्रकारिता को पढ़ते और समझते हैं तो आपने रवीश कुमार का नाम तो जरूर सुना होगा जो अपनी बात बिना डरे मुखरता से रखने के लिए जाने जाते हैं। आज की चाटुकारिता और डरी हुई मीडिया और पत्रकारिता के सामने रवीश कुमार बड़ी दृढ़ता से खड़े नजर आते हैं।

आपने “गोदी मीडिया” शब्द जरूर सुना होगा, यह शब्द भी रवीश कुमार पांडे की ही देन है जो उन्होंने बिकी हुई मीडिया के लिए इस्तेमाल किया था। जहाँ सच की बात आती है, रवीश कुमार वहां आपको जरूर दिखाई देंगे। इसी वजह से लोग उनसे मिलना चाहते हैं और अपनी कहानी उनसे शेयर करना चाहते हैं।

Ravish Kumar mobile number

लोगों की इसी इच्छा की पूर्ती के लिए आज हम बात करने वाले हैं रवीश कुमार का नंबर (ravish kumar Ka number) और एनडीटीवी रवीश कुमार फोन नंबर कैसे मिलेगा (ndtv ravish kumar contact number).

साथ ही इस आर्टिकल में हम जानेंगे रवीश कुमार की जानकारी, रविश कुमार से सम्पर्क कैसे करें (How to contact Ravish Kumar NDTV) और Ravish Kumar Office Address. तो चलिए शुरू करते हैं।

रवीश कुमार कौन हैं ? Who is Ravish Kumar

रवीश कुमार एक प्रसिद्ध न्यूज टीवी एंकर, पत्रकार और लेखक हैं जिनका पूरा नाम रवीश कुमार पांडे है और ये बेबाक न्यूज एंकर के रूप में अधिक जाने जाते हैं। 1994 में बतौर Journalist करियर की शुरुआत करने वाले रवीश कुमार सन् 2022 तक एनडीटीवी इंडिया से जुड़े रहे हैं।

इसके बाद अनजान कारणों और अपने उसूलों की वजह से रविश कुमार ने 2022 में एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया और एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। रवीश कुमार मुख्य रूप से जनता से जुड़े मुद्दे उठाने और चाटुकारिता व भटकी मीडिया को निशाने में लेने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने एनडीटीवी में रहते हुए प्राइम टाइम इंडिया, हम लोग, रवीश की रिपोर्ट इत्यादि टीवी न्यूज के जरिए समाज को ऐना दिखाने का काम किया है इसलिए उन्हें 2019 में प्रसिद्द एशिया का नोबेल पुरुष्कार कहा जाने वाला रेमोन मेग्सेसे अवार्ड (Ramon Magsaysay Award) भी मिला है।

यही नहीं, रवीश कुमार को उनकी अनूठी पत्रकारिता के लिए दो बार इंडियन एक्सप्रेस का रामनाथ गोयनका अवार्ड मिला है। मिस्टर रवीश कुमार students की आवाज़ उठाने के लिए भी काफी मशहूर हैं, हाल ही में उन्होंने एसएससी (SSC) की तमाम परीक्षाओं में हो रही धांधली और देरी के लिए सरकार को खुले तौर पर जिम्मेदार ठहराया।

उनका कहना है कि मोदी सरकार एक तरफ अपने प्रमोशन में हर साल अरबों रुपए बर्बाद करती है वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स के भविष्य पर कतई ध्यान नहीं देती है, उनके लिए एक strong education system नहीं बनाते हैं।

लोकल मुद्दे और जनता के करीबी मुद्दों को रविश कुमार बड़ी गर्मजोशी से उठाते हैं इसलिए लोग रवीश कुमार फोन नंबर और Ravish Kumar Office Address ढूंढते हैं।

Ravish Kumar mobile number – रवीश कुमार मोबाइल नंबर

रवीश कुमार का मोबाइल नंबर हमारे पास उपलब्ध नहीं और ना ही आप इसे किसी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट में उपलब्ध रविश कुमार के नंबर फेक हैं जो कि वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाने के लिए दिए गए हैं। लेकिन यदि आप रवीश कुमार से कांटेक्ट करना चाहते हैं या उनसे मिलना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं –

NDTV Ravish kumar contact number and address :-

Ravish Kumar Office Phone Number: Not Available

Ravish Kumar Email ID: [email protected]

Mister Ravish Kumar Official Website: www.naisadak.org

Ravish Kumar Blog: www.naisadak.org

Ravish Kumar Office Address: NDTV Ltd.207, Okhla Industrial Estate, Phase 3, New Delhi 110020

देखा जाए तो आप रवीश कुमार के व्हाट्सएप नंबर या अन्य मोबाइल से बात नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इससे फेक कॉल्स बहुत ज्यादा आ जाती हैं इसलिए Ravish kumar mobile number सार्वजानिक नहीं है। लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे माध्यम हैं उनसे संपर्क करने के।

इसे भी पढ़ें – आपके सबसे नजदीकी रेड लाइट एरिया का पता, नाम नम्बर 

रवीश कुमार सोशल मीडिया अकाउंट – Ravish Kumar Social Media Account

हिंदी पत्रकारिता की जान रवीश कुमार का फ़ोन नंबर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन आप सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से उनसे जुड़ सकते हैं और अपनी बात पंहुचा सकते हैं। आपको यहाँ रवीश कुमार का ईमेल (Ravish Kumar Email), फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट, इत्यादि साझा किए जा रहे हैं।

Ravish Kumar Facebook Account – फेसबुक

Ravish Kumar Email ID – [email protected]

Twitter Handle of Ravish Kumar Pandey – ट्विटर

Ravish kumar twitter handle

Ravish kumar Instagram account – इंस्टाग्राम

रवीश कुमार यूट्यूब चैनल (Ravish Kumar YouTube Channel) – यूट्यूब चैनल

Mister Ravish Kumar Official Website: www.naisadak.org

Ravish Kumar WhatsApp Number – Ravish kumar mobile number

रवीश कुमार पांडे का व्हाट्सएप नंबर Publicly उपलब्ध नहीं है लेकिन आप उन्हें अन्य माध्यमों जैसे फेसबुक, ट्विटर, रविश कुमार ब्लॉग, इत्यादि से सम्पर्क कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं। विभिन्न वेबसाइट में रवीश कुमार के नंबर उपलब्ध होने के दावे किए जाते हैं जो कि बिल्कुल गलत हैं।

लोग व्हाट्सएप नंबर की तलाश में रहते हैं क्योंकि यह सबसे आसान माध्यम है किसी से सम्पर्क साधने का। व्हाट्सएप के जरिए आप टेक्स्ट, Voice, इमेज,, वीडियो इत्यादि आसानी से शेयर कर सकते हैं और रवीश कुमार ग्रुप से जुड़ सकते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश रवीश कुमार फोन नंबर हमारे पास उपलब्ध नहीं है।

रवीश कुमार से कैसे संपर्क करें – Ravish kumar se kaise sampark karen

आप रवीश कुमार फोन नंबर (Ravish Kumar Phone Number) के जरिए उनसे संपर्क नही कर सकते हैं क्योंकि उनके नंबर सार्वजनिक नहीं हैं। लेकिन आप उन्हें फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के जरिए, या फिर ईमेल द्वारा संपर्क करें।

सबसे आसान माध्यम है कि आप रवीश कुमार को मेल करें जिसमे आप उनसे मिलने का कारण लिख सकते हैं। यदि आपका कारण सही और दमदार होगा तो आपको रवीश कुमार की तरफ से जवाब जरूर आएगा।

इसके अलावा आप रवीश के फेसबुक अकाउंट, यूट्यूब चैनल, या ट्विटर पर मैसेज या कॉमेंट कर के अपनी बात रख सकते हैं। यह सबसे सरल तरीका है और आपका कॉमेंट का रीजन genuine होगा तो आपको उनकी टीम के द्वारा संपर्क किया जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपके साथ रवीश कुमार का कॉन्टैक्ट नंबर (Ravish Kumar Number) से जुड़ी जानकारी दी है। आपको बता दें कि किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति का कॉन्टैक्ट नंबर आपको इस तरह से इंटरनेट पर नहीं मिल सकता है क्योंकि ऐसे में फेक कॉल्स की बाढ़ आ जाती है।

इसलिए सबसे सही तरीका है कि आप उन्हें ईमेल करें या यहां बताए गए रवीश कुमार से संपर्क कैसे करें (How to contact Ravish Kumar NDTV) तरीके अपनाएं। उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से मदद मिली होगी। ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें।

Leave a Comment