BF ko kaise tadpaye tips : क्या आपका बॉयफ्रेंड आपसे दूर दूर रहने लगा और आपको समय कम देता है ? तो निराश ना हों क्योंकि आप अकेले नहीं है, लगभग हर लड़का लड़की और बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का रिश्ता कुछ ऐसा ही होता है। शुरू शुरू में प्यार के लिए तड़पते हैं, एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं, एक पल के लिए भी एक दूसरे से दूर नहीं होना चाहते हैं।
लेकिन वक्त के साथ साथ सब बदल जाता है, प्यार कम होने लगता है, शिकायते शुरू होने लगती हैं और ऐसा लगने लगता है जैसे ये प्यार एकतरफा हो। अच्छी बात यह है कि आप सब कुछ पहले की तरह कर सकती हैं बस इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और पूरी तरह से लागू कीजिए।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बॉयफ्रेंड को कैसे तड़पाय (Boyfriend ko kaise tadpaye) और बॉयफ्रेंड को अपनी ओर आकर्षित कैसे करें। Boyfriend को तड़पाने की आपकी कोई भी निजी वजह हो सकती हैं लेकिन यहां बताए गए बीएफ को तड़पाने के तरीके (BF ko tadpane ke tarike) हर किसी पर काम कर सकते हैं।
बॉयफ्रेंड को कैसे तड़पाएं – BF Ko Kaise Tadpaye Tips In Hindi
यदि आप अपने बॉयफ्रेंड को तड़पाना चाहती है और चाहती हैं कि वे हर समय आपके पीछे आए और आपसे कभी दूर न जाएं तो बस आपकी यह मनोकामना पूरी होने वाली है। इसके लिए आपको कुछ नरम तो कुछ कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं लेकिन यकीन मानिए ये 100% काम करने वाले तरीके हैं। सिर्फ 7 दिन ये बॉयफ्रेंड को तड़पाने के टिप्स फॉलो करिए और खुद असर देखिए।
बॉयफ्रेंड के साथ कम समय व्यतीत करें
यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी को कैसे तड़पाय और किसी को आपके पास आने के लिए मजबूर कैसे करें तो सबसे रामबाण तरीका है उससे दूरी बना लें। जब आप उसके साथ कम समय व्यतीत करेंगे और उससे दूरी बना लेंगे तो वह खुद आपकी तलाह में आपको ढूंढता फिरेगा।
यकीन मानिए ये एक दम गारंटीड तरीका है किसी भी लड़का लड़की या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड को अपनी ओर आकर्षित करने का। जब आप अपने पार्टनर के साथ जरूरत से अधिक वक्त बिताती हैं तो वे धीरे धीरे आपकी अहमियत को नकारने लगता है।
और धीरे धीरे एक वक्त ऐसा आता है जब वह आपसे बोर भी होने लगता है चाहे प्यार कितना ही क्यों न हो। इसलिए जब आप उससे दूर रहेंगी तो उसे आपकी कमी महसूस होने लगेगी और वह आपकी अहमियत समझने लगेगा।
आप दूर रहने के साथ साथ लड़के को टेक्स्ट मैसेज (Text Message) करना भी कम कर दें। यदि लड़का आपको वाकई में चाहता है या आपसे इश्क करता है तो वह आपके करीब आने का प्रयास जरूर करेगा। और ऐसा नहीं हुआ तो आप इशारे समझ जाएं कि वह लड़का आपके लिए शायद नहीं है।
इसे भी पढ़ें – Love Letter For Boyfriend : बॉयफ्रेंड के लिए 8 शानदार लव लेटर [ दिल जीत लेंगे ]
Boyfriend ko kaise tadpaye ? कॉल और मैसेज को इग्नोर करें
अपने बॉयफ्रेंड को काबू में करना चाहती हैं या उसे तड़पाना चाहती हैं तो उसके कॉल और मैसेज को इग्नोर करना शुरू कर दें। ये सुनने में अटपटा जरूर लगता है लेकिन है बिल्कुल काम का तरीका और यकीन मानिए ये जरूर काम करेगा और कुछ ही दिनों में आपका बॉयफ्रेंड आपसे बात करने के लिए तड़प रहा होगा।
सबसे पहले आप ये समझिए कि आप अपने बॉयफ्रेंड से दिन भर में कितनी देर बात करती हैं चाहे कॉल पर हो या मैसेज पर। मान लीजिए आप एक दिन में 10 बार कॉल करती हैं या आपके बॉयफ्रेंड की आती है और आप दोनों लगभग 7 से 8 घंटा चैट करते हैं मैसेज या व्हाट्सएप पर।
इसे आप बहुत कम कर दीजिए जैसे आप खुद कॉल ना करें और बॉयफ्रेंड की कॉल आये तो हर बार न उठाएं। इससे आपके बॉयफ्रेंड को महसूस होगा कि आप उससे दूर हो रही हैं तो वह खुद आपसे बात करने की अधिक से अधिक कोशिश करेगा या दूसरे शब्दों में कहें तो आपके लिए तड़प उठेगा।
इसे भी पढ़ें – भाभियों को बेहद पसंद आती हैं लड़कों की ये 5 आदतें, मिलते ही दे बैठती हैं दिल
अपने बॉयफ्रेंड के किसी दोस्त को अपना अच्छा दोस्त बनाएं
आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ बात नहीं करता और आप जानना चाहती हैं BF Ko Kaise Tadpaye Tips तो यह एक पुराना लेकिन बहुत कारगर तरीका है बॉयफ्रेंड को कैसे आकर्षित करें का। आप इस तरीके को जरूर अपनाएं, जानिए कैसे करना है।
कहते हैं लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बहुत संजीदा रहते हैं और यदि उसे किसी अन्य के साथ देख ले तो जल उठते हैं चाहे वह उसका दोस्त ही क्यों न हो। जब आप अपने बॉयफ्रेंड को इग्नोर करेंगी और उसके कॉल का जवाब नहीं देंगी तो लड़का परेशान हो जाएगा लेकिन अब वह आपको दूसरी लड़की के साथ देख ले तो तड़प ही उठेगा।
लेकिन एक बात का ध्यान विशेष रूप से रखें – अपने बॉयफ्रेंड के दोस्त से बोलकर रखें कि यह सिर्फ नाटक है और अपने बॉयफ्रेंड को कैसे तड़पाएं टिप्स का ही एक हिस्सा है। ऐसा बिल्कुल न होने दें कि दोस्त सच में आपके प्यार में पड़ जाएं वरना स्थिति अधिक विकट हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – सच्चे प्यार को कैसे भूले ? इन 5 उपायों से हमेशा के लिए भूल जाओगे
बॉयफ्रेंड को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करें – अपने जीवन में व्यस्त रहें
निश्चित रूप से बॉयफ्रेंड को इग्नोर कर के खुद को अन्य कार्य में व्यस्त रखना बहुत मुश्किल है लेकिन यह परेशानी सिर्फ शुरू के कुछ दिनों में ही होती है। वैसे भी यह आपको हमेशा नहीं करना है क्योंकि यहाँ बताए जा रहे बॉयफ्रेंड को तड़पने के टिप्स मात्र ७ दिन में असर दिखाने लगते हैं।
दूसरे कामों में खुद को व्यस्त रखने के लिए आप कोई भी अपना पसंदीदा काम कर सकती हैं जैसे दोस्तों के साथ घूमने चले जाएं या किसी रिस्तेदारी में हो आएं। या कुछ छोटा मोटा काम शुरू कर दें जिससे आपके बॉयफ्रेंड को भी आपसे मिलने का समय न मिले।
यकीन मानिए कुछ ही दिनों में बॉयफ्रेंड आपके प्यार के लिए तड़प उठेगा और आपसे मिलने के हथकंडे अपनाने लगेगा।
इसे भी पढ़ें – अगर गर्लफ्रेंड नही मानती बातें तो करें ये उपाय, नाचने लगेगी इशारों पर
BF Ko Kaise Tadpaye Tips – दूसरे लड़कों की तारीफ करें
Boyfriend को प्यार में तड़पाना और उसे जलाने का रामबाण तरीका है दूसरे लड़कों की तारीफ करना वह भी उनकी बॉडी और सुंदरता की। जब भी आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ चिल कर रहीं हैं लेकिन बॉयफ्रेंड आपकी ओर ध्यान कम देता है तो उसके दोस्त की तारीफ करना शुरू कर दें।
बॉयफ्रेंड को कैसे तड़पाय – आपके सामने से कोई लड़का गुजरे तो उसकी बॉडी की तारीफ करें या उसके बालों की तरीफ करें और आप किसी लड़के के Intelligence की तारीफ भी कर सकती हैं। एक और तरीका है कि आप बात बात पर कोई ऐसा टॉपिक छेड़ दें जिससे आपको किसी दूसरे लड़के की तारीफ करनी पड़े।
लगातार ऐसा करने से आपके बॉयफ्रेंड को लगेगा कि आप उसके बजाय अन्य लड़कों की ओर आकर्षित हो रही हैं और उसे जलन होने लगेगी। बस आपका काम हो गया, अगले दिन से देखिए लड़का खुद तो बन ठन के आएगा ही, साथ ही आपसे बात करने और मिलने के तरीके भी ढूढ़ने लगेगा।
इसे भी पढ़ें – इन 13 तरीकों से बात करें और लड़की को बनाएं अपना दिवाना
Boyfriend ko apne pyar me kaise tadpaye : हॉट ड्रेस पहनें
हॉट लड़कियां हॉट ड्रेस में लड़कों को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं इसलिए यदि आप ऐसे ड्रेस पहनकर निकलेंगी कि बॉयफ्रेंड आपको देखता रह जाए तो वह आपका प्यार पाने के लिए तड़प उठेगा। लड़कों को भले ही शादी के लिए सुशील और संस्कारी लड़की चाहिए लेकिन गर्लफ्रेंड उनको हॉट दिखने वाली ही चाहिए।
लेकिन जरा ठहरिए। …. आप हॉट ड्रेस पहनकर कहाँ जा रही हैं ? अपने बॉयफ्रेंड के पास तो बिल्कुल भी न जाएं। आपने उसे तड़पाना है, मनाना नहीं है।
आप हॉट ड्रेस पहनिए, सजिए सांवरिए लेकिन अपने बॉयफ्रेंड के पास न जाएं बल्कि अपने दोस्तों के साथ घूमने जाएं लेकिन यह कन्फर्म कर लें कि बॉयफ्रेंड आपको देख पाए। ऐसा ही आप दो या तीन बार करेंगी तो आपका काम बन जाएगा। आपके इस हॉट अंदाज के साथ आपसे मिलने के लिए वह तड़प उठेगा लेकिन उसे तड़पने दीजिए, यही तो आपका मकसद है।
कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें
लड़कों को जब भी अपनी गर्लफ्रेंड की याद आती है तो वे अपने ईगो के चक्कर में सीधे बात नहीं करते बल्कि सोशल मीडिया पर लड़की का पीछा करते हैं। यदि आपने ऊपर सभी स्टेप को फॉलो किया है तो इस अंतिम चरण को फॉलो करते हुए सोशल मीडिया से खुद को कुछ दिनों के लिए दूर कर लें।
जब आपसे बात नहीं होगी, आप उसके मैसेज कॉल का जवाब नहीं देंगी और अब आपको सोशल मीडिया में भी नहीं पाएगा तो लड़का परेशान हो जाएगा और आपसे मिलने और बात करने के लिए तड़प उठेगा। यकीन मानिए इससे अधिक बॉयफ्रेंड को तड़पाने का कोई और तरीका आपको नहीं मिलेगा। एक बार आजमाकर जरूर देखें और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर हमारा धन्यवाद करें।
निष्कर्ष
दोस्तों, ये था आज का मजेदार आर्टिकल लड़कियों के लिए जिसमे आपने जाना अपने प्यार में बॉयफ्रेंड को कैसे तड़पाएं (BF Ko Kaise Tadpaye Tips) और बॉयफ्रेंड को तड़पाने के टिप्स (Boyfriend ko tadpane ke tips). हालाँकि यह पोस्ट लड़कियों के लिए लिखी गई है लेकिन इन तरीकों का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।
कहने का मतलब है लड़का लड़की बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड कोई भी एक दूसरे पर इसे आजमा सकता है। बस लापरवाही न करें और रिश्ते में दरार न पैदा होने दें। ये ऐसे तरीके हैं जिनसे कोई भी लड़की लड़के को अपने वश में कर सकती है और उसे तड़पा सकती है। उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।