पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है़ :- आपने अक्सर बुजुर्गों को ये कहते जरूर सुना होगा की बच्चे चाहे काले – कुबढ़े हो लेकिन लगते अपने ही अच्छे हैं लेकिन अपनी स्त्री चाहे अपरा हो लेकिन पसंद दूसरे की ही लुगाई आती है ।
अब बॉयोजिकली देखे तो स्त्री और पुरूष का एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने में कोई बुराई नही है लेकिन समस्या तब खडी हो जाती है जब लोग समाज की मर्यादाओं को तोड़ कर अवैध सबंधों का रूख कर लेते हैं ।
एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से ना जाने कितनी ही घर ऊजड़ गये और ना जाने आगे कितने ही ऊजडेगे, खैर आप इस बात को कितना भी छुटला लें की सारे मर्द एक जैसे नही होते लेकिन एक Point पर आकर हर मर्द किसी ना किसी पराई स्त्री के प्रति आकर्षण जरूर महसूस करता है ।
यही कारण है की शादी के कुछ सालों बाद महिलाएं शिकायत करती हुई नजर आती है की उनके Husband को उनमें कोई Intrest नही है बल्कि वो दूसरी स्त्री या पराई स्त्री में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है ।
अब इस प्रकार का सवाल मन में आना स्वाभाविक है की पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है ( parai stri kyo acchi lagti hai )
तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपको इस विषय पर पुरी और सही जानकारी देने वाले हैं की पुरूष को दूसरे की पत्नि क्यो अच्छी लगती है या पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है ?
इसे भी पढ़े :> स्त्री के मन को कैसे जाने : स्त्री के मन की बात जानने के 7 तरीके
पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है parai stri kyo acchi lagti hai
तो दोस्तों अब जानते हैं की पराई स्त्री क्यो आकर्षक लगती है :-
द कूलिज इफेक्ट
बिना किसी बकवास के हम पहले इसका वैज्ञानिक कारण जानते हैं की आदमी को पराई स्त्री क्यो अच्छी लगती है । देखिये वैज्ञानिक रूप से देखे तो हमारे अंदर ऐसी biological Programing की गई है की जिससे हम ज्यादा से ज्यादा और जल्द से जल्द अपने जींस को फैला सकें,
तो जब कोई पुरूष केवल एक ही स्त्री के साथ अपना पुरा जीवन बिताने का फैसला करता है तो ये समाज के नजरिये से तो सही हो सकता है लेकिन बॉलोजिकली ये मर्द के लिए फायदे का सौदा नही है ।
उदाहरण के लिए कूलिज नाम के एक वैज्ञानिक का एक बहुत ही फैमस Experiment है जिसमें उसने एक चूहे का एक चुहिया से शारीरिक मिलन करवाया,
चूहा उस चूहिया से तब तक सबंध बनाता रहा जब तक वो पुरी तरह से थक ना गया हो या बोर ना हो गया हो, लेकिन हैरान करने वाली बात है की जब उसके सामने दोबारा एक नई चुहिया को पेश किया गया तो वो दोबारा ही उतना एक्टिव हो गया जितनी पहली चुहिया के साथ था,
और ये तब तक होता रहा जब तक चूहा मर नही गया, अब इसी प्रभाव को उन्होने द कूलिज इफेक्ट का नाम दिया, कूलिज इफेक्ट सभी प्रकार के मैमल यहां तक की इंसानों में भी देखा गया है, यानि ये भी एक कारण है मर्दों का पराई स्त्री के प्रति आकर्षित होेने का ।
इसे भी पढ़े :> स्त्री की नाभि छूने से क्या होता है -; जानें नाभि पर किस करने से क्या होता है और नाभि में उंगली करने से क्या होता है
वैज्ञानिक रूप से नॉर्मल
अगर आप साइंस के नजरिये से देखें तो मर्दों का पराई स्त्रियों को देखना या उनके प्रति आकर्षित होना पुरी तरह से नॉर्मल है, कुछ रीसर्च में सामने आया है की जब पुरूष की नजर किसी सुंदर महिला पर पडती है तो उनके दिमाग का एक खास हिस्सा तेजी से रिएक्ट करता है ।
पार्टनर से मन भर जाना
कई बार देखने में आता है की महिला और पुरूष दोनों का ही अपने पार्टनर से मन भर जाता है, ऐसी हालत में वो दूसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित होने लगते हैं ।
अगर आप नही चहाते की आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां आए तो आपको साथ में नई – नई चीजें Try करते रहना चाहिये ।
इसे भी पढे :> लड़की किस उम्र में ज्यादा करवाती है : इस उम्र में करवाने के लिए पागल रहती हैं लड़कियां
शारीरिक जरूरते पुरी ना होना
शारीरिक जरूरत से यहां हमारा मतलब फिजिकल रीलेशन से है, कहा जाता है की विवाहित जीवन एक साइकिल की तरह होता है और प्रेम तथा $e× दो पहियों की तरह होते हैं अगर दोनो में से एक भी पहिया हटा दिया जाए तो साइकिल यानि विवाहित जीवन को आगे नही बढ़ाया जा सकता,
और अक्सर ऐसा ही देखने में आता है की जब पुरूष की शारीरिक जरूरतें अपनी स्त्री से पुरी नही होती तो वो अवैध सबंधों की ओर बढ़ने लगता है, कई बार जब पत्नि अपने पति को अपने करीब नही आने देती तो दूसरे महिलाएं जो उसको लुभाने का प्रयास कर रही है उसने प्रति वो जल्दी आकर्षित हो जाता है ।
बच्चों का लेट या जल्दी पैदा होना
कहा जाता है की बच्चे पति और पत्नी के बीच एक पुल का काम करते हैं और दोनों के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं लेकिन कई बार इसका बिल्कुल उल्टा भी देखने को मिलता है ।
कुछ बार ऐसा भी है की बच्चे पैदा होने के बाद पति – पत्नी में दुरियां बढ़ गई, ऐसा इसलिए होता है की बच्चे होने के बाद पत्नी का ध्यान पति से ज्यादा बच्चो की तरफ होता है जिसकी वजह से पति को प्यार की कमी महसूस होने लगती है और दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ने लगती हैं ।
इसलिए कई बार देखा जाता है की बच्चे होने के बाद पुरूष पराई स्त्री के प्रति ज्यादा आकर्षित होने लगते हैं ।
कम उम्र मे विवाह होना
अब ये बात आपको Unrelated लगे लेकिन ये काफी हद तक ढ़ीक है । कम उम्र में व्यक्ति में समझदारी का अभाव होता है और वो अक्सर दूसरों के दबाव या प्रभाव में आकार जिंदगी के महत्वपूर्ण फैसले ले लेता है ।
लेकिन जब व्यक्ति में समझदारी का विकास होता है तो उसको अतीत की गलतियों का अहसास होता है जिसका असर उसके वर्तमान पर पडता है । ऐसा ही कुछ शादी के रिश्तों में भी देखा गया है ।
इसे भी पढ़े :> स्त्री को जोश कब आता है ? : इस समय चढ़ता है महिलाओं को सबसे ज्यादा जोश, करने को रहती हैं पागल
करियर को अधिक महत्व देना
आज कल लोग करियर में आगे बढने और जल्द से जल्द सफल होने के दौड़ में लगे हैं, नतीजतन लोग अपने रिश्तों पर सही से ध्यान नही दे पाते,
और आज कल तो महिलाएं भी हर क्षेत्र में पुरूषों से टक्कर ले रही है, जिसक परिणाम ये हो रहा है की वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कारण रिश्तों पर ध्यान नही दे पाती और परिवार बिघरने लगता है ।
दूसरी महिल पसंद होना
आमतौर आपने देखा होगा की लड़कियां परिवार वालों के प्रेशर में आकर उस व्यक्ति से शादी कर लेती हैं जिसे वो सही से जानती भी नही है ।
लेकिन कुछ मामलों में लड़के भी घर वालों के दबाव में आकर दूसरी जगह शादी कर लेते हैं लेकिन उनके दिल में अपने पुराने साथी के लिए जो Feelings होती है वो इतनी आसानी से नही जाती यही वजह है की उनके ताल्लुक शादी के बाद भी रहते हैं यानि पराई स्त्री की ओर आकर्षित रहता है ।
महिलाओं की सुंदरता
इस बात को सभी मानेगे की मर्द अक्सर महिलाओं की सुंदरता देख कर जल्दी आकर्षित हो जाते हैं, इसलिए जब उनको अपने वर्तमान पार्टनर से ज्यादा कोई सुंदर महिला दिखती है तो वो उनकी ओर झुकाव महसूस करते हैं ।
वैचारिक मत – भेद
हर व्यक्ति की कुछ पसंद – नापसंद होती है लेकिन अरेंज मैरिज में व्यक्ति को सामने वाले व्यक्ति की पसंद और ना पसंद जानने का मौका नही मिल पाता इसक परिणाम ये होता है की जिनसे उसकी शादी हुई है उससे उनकी सोच बिल्कुल भी मेल नही खाती फिर आपस में लडाई झगड़ो का सिल-सिला शुरू हो जाता है तथा पुरूष उस स्त्री की ओर आकर्षित होने लगता है जिससे उसकी सोच मिलने लगती है फिर महिलाएं पूछती हैं की पुरूषों को पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है ( parai stri kyo acchi lagti hai )
सारांश
तो दोस्तों आज इस छोटे से लेख में हमने आपको बताया की पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है ( parai stri kyo acchi lagti hai ) साथ ही इससे जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, इसी तरह की दूसरी जरूरी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे Blog से जुड़े रहें ।