Romantic names for girlfriend in hindi : गर्लफ्रेंड के लिए 201+ क्यूट निकनेक gf ko pyar se kya bulaye

Romantic names for girlfriend in hindi : कहते हैं किसी से प्यार करने से ज्यादा जरुरी है उसे जाताना आना चाहिए। आजकल के लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को सोना, बाबू, और पता नहीं किस किस नाम से बुलाते हैं और यह एक ट्रेंड बन चूका है। हालंकि इन नामों से प्यार, अपनापन, और दो जोड़ों के बीच खुलेपन का अहसास होता है।

लेकिन सिर्फ सोना बाबू से बेहतर भी कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे आप अपनी gf को हमेशा खुश रख सकते हैं। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं GF Ke Liye Nick Name और आपको बताएंगे गर्लफ्रेंड को प्यार से क्या बुलाये (gf ko pyar se kya bulaye).

हम आपको बताएंगे कि Gf का निकनेम क्या रखें और कैसे रखें जिससे वो इम्प्रेस हो जाए। आपकी प्रेमिका खुद चाहती है क़ी आप उसे रोमांटिक नाम से बुलाए जिसमे प्यार झलके या फिर गर्लफ्रेंड के लिए क्यूट नाम भी रख सकते हैं जो उसके असल नाम से मिलता जुलता हो। तो चलिए शुरू करते हैं आज का Interesting Article.

गर्लफ्रेंड का निकनेम कैसे रखें – Nickname For GF In Hindi

Romantic names for girlfriend in hindi

गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक नेम रखने के बहुत से तरीके हैं जिसमे सबसे बेस्ट तरीका है “शार्ट नेम (Short Name). यानि आपकी गर्लफ्रेंड का नाम कविता है तो कब्बू कह सकते हैं, रजनी है तो रज्जु कह सकते हैं, या अंजलि है तो अन्नु बुला सकते हैं। आप किसी भी नाम का शॉर्ट फॉर्म बना सकते हैं जो gf को पसंद आए।

  • आप अपनी girlfriend को उसके नाम से ही मिलते जुलते नाम से बुला सकते हैं।
  • ऊपर बताए गए शॉर्ट फॉर्म के तरीके को अपना सकते हैं – GF ka Nickname Kya rakhe
  • आजकल मिक्स नाम भी बहुत चलन में और प्यार को दर्शाते हैं जैसे आपका नाम शुभम है और आपकी गर्लफ्रेंड का नाम कनिष्का है तो आप “किशु” नाम रख सकते हैं।

इसके आलावा आपको गर्लफ्रेंड को कौन कौन से नाम से बुलाया जाता है, इसकी पूरी लिस्ट दी जा रही है, सेलेक्ट करें और प्यार बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें – रात हो या दिन ये हैं प्यार करने के 12 फाड़ू तरीके, pyar kaise kare

गर्लफ्रेंड के रोमांटिक नाम – Romantic names for girlfriend in hindi

जानू – जानू शब्द आपने बहुत बार सुना होगा और काफी ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है। ये पुराना जरूर है लेकिन सबसे प्यारा तरीका है गर्लफ्रेंड को बुलाने का, और अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है।

बाबू – यह सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला Love Word है जो शहर गांव हर जगह की पसंद है। लड़कियों को जानू नाम से भी बहुत प्यार होता है और खुद को इस नाम से बुलाना वे बेहद पसंद करती हैं।

बेबी – यदि आप जानना चाहते हैं गर्लफ्रेंड को प्यार से क्या बुलाये तो बेबी परफेक्ट नाम रहेगा आपकी GF के लिए। बेबी एक ऐसा प्यारा नाम है जो लड़का लड़की दोनों ही एक दूसरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

डियर – डियर गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक नाम (Girlfriend ke liye romantic naam) है जो खासकर शहरों में लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के लिए या अपनी वाइफ को सम्बोधित करते हैं।

डार्लिंग – गर्लफ्रेंड के लिए प्यार और रोमांस से भरे नाम की तलाश में हैं तो डार्लिंग (Darling) नाम बेहतर है। यह एक ऐसा नाम है जो बोलते ही प्यार का एहसास देता है और रोमांस जाग उठता है।

जाना – जानू के जगह पर लोग अक्सर जाना का प्रयोग करते हैं जो रोमांटिक तो नहीं है लेकिन मॉडर्न नाम लगता है, यह नाम आपकी गर्लफ्रेंड को जरूर पसंद आएगा।

Nickname For GF In Hindi – माई बेटर हाफ – जब प्यार परवान चढ़े तो “My Better Half” से बेहतर कुछ भी नहीं। यह रोमांटिक और मॉडर्न के साथ ही खास होने का एहसास देता है।

जानम – इस नाम को ज्यादा Explain करने की जरूरत नहीं है, आपने जानम समझा करो गाना तो जरूर सुना होगा।

सोलमेट – सोलमेट मतलब आत्माओं का मिलन, दो जिस्म एक जान। यदि आप अपने पार्टनर को जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं तो जीएफ को प्यार से सोलमेट बुलाएं।

प्रिंसेस – यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को रानी बना कर रखते हैं या उसे एक कुईन की तरह प्यार करते हैं तो प्रिंसेस नाम बहुत बढ़िया रहेगा।

स्वीटहर्ट – आज के मॉडर्न समय के हिसाब से स्वीटहर्ट बहुत ही शानदार नाम है गर्लफ्रेंड के लिए और बेस्ट Romantic names for girlfriend in hindi की लिस्ट में आता है।

पागल – सुनने में अजीब लगेगा लेकिन काफी लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को या लड़की अपने बॉयफ्रेंड को इसी नाम से पुकारती हैं लेकिन प्यार से, (पागल मतलब प्यार में पागल)

इसे भी पढ़ें –  इन 9 इशारों को जानें और करें लड़कियों के दिलों पर राज 

Gf का निकनेम क्या रखें? GF Ke Liye Nick Name

अब आपको आपकी गर्लफ्रेंड के लिए निकनेम दिए जा रहे हैं जो थोड़े अलग हैं लेकिन मजेदार हैं। आप गर्लफ्रेंड का निकनेम किसी फूल, फल, या कोई वस्तु, या किसी और नाम पर रख सकते हैं, पढ़िए कैसे –

  • गुड़िया
  • बेबी डॉल
  • गोलू-मोलू > girlfriend ka pyara romantic naam
  • क्यूटी
  • चश्मिश – यदि आपकी gf चश्मा पहनती है तो
  • लाइफलाइन
  • माई गर्ल
  • ड्रीम गर्ल
  • रोतलू – जो छोटी छोटी बात में इमोशनल हो जाती है
  • फ्यूचर वाइफ़
  • एंजल
  • बच्चा
  • स्वीटू
  • बार्बी
  • छुईमुई
  • अनमोल
  • सोनिये

Cute Names for Girlfriend in Hindi – gf ko pyar se kya bulaye

Cute गर्लफ्रेंड नेम के जरिए आप अपनी रूठी ग्रिलफ्रेंड को मना सकते हैं या फिर गर्लफ्रेंड (या वाइफ) को इम्प्रेस करने के लिए भी प्यारे नाम दे सकते हैं। जानिए लड़की का सबसे प्यारा उपनाम क्या है?

  • माय लव
  • लेडी लक
  • चटोरी
  • मूडी
  • बब्ली
  • कार्टून

 

  • फायर क्रैकर – यदि आपकी गर्लफ्रेंड बात बात पर गुस्सा हो जाए 
  • सजनी –  गर्लफ्रेंड का रोमांटिक नाम
  • स्वीटहार्ट
  • पार्टनर
  • बेस्टी
  • क्यूटी –  नाम से ही क्यूट है
  • एंजल
  • छुईमुई
  • स्मार्टी – GF Ke Liye Nick Name
  • शहजादी
  • फ्यूचर वाइफ़ – ये नाम तो हर प्रेमिका की पसंद है
  • माई गर्ल
  • ड्रीम गर्ल
  • पटाखा – जब आप दोनों के बीच अच्छी understanding हो

इसे भी पढ़ें – इन 13 तरीकों से बात करें और लड़की को बनाएं अपना दिवाना

गर्लफ्रेंड को प्यार से क्या बुलाये? Romantic names for girlfriend in hindi

आप गर्लफ्रेंड को फनी नाम से भी पुकार सकते हैं जिससे कि प्यार बना रहता है। फनी नेम ज्यादातर लड़की को चिढ़ाने के उद्देश्य से बनाए जाते हैं, क्योंकि जहाँ नोक झोंक है, वहीँ प्यार भी है।

ये रहे Girlfriend Ke liye Funny names in hindi –

  • चटोरी
  • gummakd – घुम्मकड़
  • भुक्कड़ – जब गर्लफ्रेंड खाने की बहुत शौक़ीन हो
  • गप्पी
  • चैटर बॉक्स (Chatter Box)
  • ड्रामा क्वीन
  • नौटंकीबाज
  • कल्लू
  • रोंदू
  • चालू
  • पार्टी एनिमल
  • पिकी
  • चश्मिश
  • पढ़ाकू
  • बार्बी
  • चेरी
  • एंग्री बर्ड – यदि गर्लफ्रेंड बात बात पर गुस्सा होती है
  • छोटा पैकेट
  • फुलझड़ी
  • बुलबुल
  • चाशनी
  • कैंडी
  • गीगल
  • उल्लू – बड़े आँखों वाली
  • शर्मीली बिल्ली
  • छिछोरी

Funny Nicknames For Girlfriend In Hindi –  गर्लफ्रेंड के मजाकिया नाम

  • भोंदू
  • बंदर
  • कार्टून
  • छिछोरी
  • नटखट
  • पगली
  • मस्तानी – gf name list in hindi
  • मोती
  • भुक्खड़
  • मोटी
  • पटाखा
  • कडल्स
  • छम्मक छल्लो
  • छोकरी
  • चिकनी
  • गुलाबो
  • तितली
  • चीज़केक
  • जोकर
  • किट्टी

निष्कर्ष

दोस्तों, ये था आज का आर्टिकल जिसमे हमने गर्लफ्रेंड के रोमांटिक नाम (Romantic names for girlfriend in hindi) के बारे में जाना। वैसे आप लड़की को प्यार से किसी भी नाम से बुलाएं वो हमेशा ही इम्प्रेस रहती हैं लेकिन लड़कों को समझ नहीं आता गर्लफ्रेंड को प्यार से क्या बुलाये। 

इसलिए हमने आपके साथ शेयर किए हैं GF Ke Liye Nick Name, Nickname For GF In Hindi उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे। आप अपनी गर्लफ्रेंड को किस नाम से पुकारते हैं, हमारे साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment