Bull Rider Capsule Uses in Hindi बुल राइडर कैप्सूल के फायदे, नुकसान, उपयोग और पुरी जानकारी

Bull Rider Capsule Uses in Hindi :- दोस्तों बाजार में मर्दाना और पौरूष समस्याओं से सम्बन्धित आपको सौंकडो दवाएं मिल जाएगी जो तुरंत समस्या को खत्म कर के व्यक्ति को जोशीला और ताकतवर बनाने का दावा करती हैं ।

मगर इनमें से अधिकतर दवाएं रासायनिक तत्वों से बनी होने के कारण इनका प्रभाव temporary होता है और कुछ समय तक ही असर रहता है, और उसके बाद क्या ? उसके बाद समस्या ज्यूं की त्यौं बनी रहती है ।

ऐसे में आपको एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत है जो समस्या की जड़ पर काम करे और दोबारा मर्दाना समस्या होने ना दे, जो लोग जल्दी डिस्चार्ज, नामर्दी, नपुंसकता और रोमेंस के टाइम इरेक्ट ना होने जैसी समस्याओं से परेशान हैं वो मेरी बातों को अच्छे से समझ रहे होगे ।

तो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही दवा के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है बुल राइडर कैप्सूल ( Bull Rider Capsule ) जिसे AR Ayurveda के द्वारा बनाया गया है ।

इस दवा को बनाने वाली कम्पनी के अनुसार ये दवा मर्दाना समस्याओं में रामबाण है जोश की कमी, ढीलेपन, मूड ना बनना, जल्दी थक जाना, खडा ना होना और पार्टनर को संतुष्ट ना कर पाना जैसी पौरूष समस्याओं में अचूक दवा है ।

इसलिए दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बुल राइडर कैप्सूल की पुरी जानकारी ( Bull Rider Capsule Uses in Hindi ) देने वाले हैं ।

यहां आपको बुल राइडर कैप्सूल के फायदे ( Bull Rider Capsule Benefits in Hindi ) से लेकर इसके नुकसान और उपयोग के तरीके के बारे में भी जानकारी दी जाएगी इसलिए लास्ट तक इस पोस्ट पर बने रहिये ताकि कोई कीमती जानकारी आपसे छूटे ना ।

बुल राइडर कैप्सूल क्या है – Bull Rider Capsule in Hindi

Bull Rider Capsule Uses in Hindi
Bull Rider Capsule Uses in Hindi

इस दवा को बनाने वाली कंपनी के अनुसार ये दवा मर्दों की योन समस्याओं में दी जाने वाली एक अचूक दवा है, दरअसल जो लोग मर्दाना समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं या जिन लोगों में स्टैमिना की कमी होती है उनमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन ( testosterone harmon ) और दूसरे पुरूष हार्मोन ( Male harmon ) की कमी होती है जिस कारण व्यक्ति बिस्तर पर अपनी फुल performance नही दे पाता ।

इसी समस्या को देखते हुए AR Ayurveda के द्वारा Bull Rider Capsule को बनाया गया है । इस कैप्सूल में कई शक्तिशाली आयुर्वेदिक दवाएं और औशधियां शामिल हैं जो बॉडी में नेचुरली पौरूष हार्मोनो को बढ़ा कर सामान्य कमजोरी, योन दुर्बलता, $e× Problems को जड से खत्म देती है ।

कंपनी का कहना है की इस दवा को असर दिखाने में भले ही थोडा टाइम लगे लेकिन समस्या जड़ से खत्म हो जाती है ।

इसे भी पढ़े :> नाइट राइडर कैप्सूल के फायदे : अब हथियार बनेगा हथौडा 

बुल राइडर कैप्सूल में मौजूद घटक Ingredient Present of Bull Rider Capsule in hindi

किसी भी दवा को असरदार उसके घटक ( Ingredients ) बनाते हैं ऐसे ही कुछ पावरफुल आयुर्वेदिक दवाओं का मिश्रण बुल राइडर कैप्सूल में भी है जो कुछ इस प्रकार है –

मकरध्वज
कौचा (Mucuna prurita)
सफ़ेद मूसली (Curculigo orchioides)
केसर (Crocus sativus)
गोक्षुरा या गोखरु (Tribulas terrestis)
कपूर (Cinnamomum camphora
शिलाजीत (Asphaltum punjabianum)
अश्वगंधा (Withania somnifera)
अभ्रक भस्म
जायफल (Myristica fragrans)
वांग भस्म
लौंग (Syzygium aromaticum)

दोस्तों अगर शारीरिक दुर्बलता और मर्दाना कमजोरी का सामना कर रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इस दवा का Use कर सकते हैं,

कंपनी का मानना है की ये बाजार में मिलने वाली कैमिकल युक्त दवाओं से काफी ज्यादा असरदार है क्योकि उन दवाओं का प्रभाव लंबे समय तक नही रहता और Side effects भी झेलने पडते हैं और कुछ लोगो को तो लत भी लग जाती है जिस कारण वो बिना दवा खाए कुछ कर ही नही पाते ।

इसलिए AR Ayurveda के द्वारा Bull Rider Capsule को बनाया गया है जोकि 13 पावरफुल आयुर्वेदिक दवाओं को मिला कर बनाई गई है जिससे Side effects होने की संभावना न्यूनतम है ।

Read also :> बिग जैक कैप्सूल के फायदे : दो घंटे तक हो जाएगा टाइम 

बुल राइडर कैप्सूल के फायदे- Bull Rider Capsule Benefits in Hindi

तो दोस्तों यहां हम आपको बताते हैं बुल राइडर कैप्सूल के लाभ ( Bull rider capsule ke fayde ) –

1. बुल राइडर में पाई जाने वाली Powerful herbs मर्दों में टेस्टोस्टेरोन नाम के मेल हार्मेन को बढ़ाती हैं जोकि फिर $e× Power को बूस्ट करता है ।

2. इसमें अश्वगंधा, शिलाजीत और केसर जैसे बल प्रदान करने वाली दवाएं भी है यानि जिन पुरूषों को सामान्य कमजोरी है, शरीर में ताकत महसूस नही होती, काम पर से आने के बाद बुरी तरह धक जाते हैं और बीवी के मतलब के भी नही रहते तो इस स्थिति में भी इस दवा से लाभ हो सकता है ।

3. बुल राइडर में अभ्रक भस्म और अन्य वाजीकरण गुण वाली दवाएं भी मिलाई गई हैं इन दवाओं के कारण पुरूषों का स्पर्म काउंड बढ़ता है ।

4. काफी बार देखने में आया है की जो पुरूष मर्दाना समस्याओं से जूझ रहे होते हैं उनका वी*र्य पतला हो जाता है कुछ का तो बिल्कुल पानी जैसा हो जाता है फिर ऐसे पुरूष लंबे टाइम तक टिक नही पाते, ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह के बाद Bull Rider Capsule को लिया जाए तो फायदा मिल सकता है ।

5. ये कैप्सूल अंदरूनी ताकत को बढ़ाता है और रोग प्रति रोधक क्षमता को मजबूत कर के सामान्य बिमारियों से भी बचाता है ।

6. मानसिक कमजोरी और शारीरिक दुर्बलता के लिए भी इस टेबलेट को लिया जा सकता है ।

7. बुल राइडर में एनर्जी देने वाले तत्व भी शमिल है So जो लोग स्टैमिना ( Stamina ) की कमी के चलते मात खा जाते हैं उनको भी इस मेडिसिन से बेनफिट मिल सकता है।

8. पुरी तरह Ayurvedic होने के कारण आपको इस दवा से अन्य लाभ भी मिलेगे और Overall सेहत में सुधार आएगा ।

9. Bull Rider Capsule में प्रचुर मात्रा में अश्वगंधा भी पाया जाता है जोकि स्ट्रेस और तनाव को दूर करने में भी लाभदायक है ।

10. शतावरी, कौंच, अश्वगंधा, सफेद मूसली और शिलाजीत जैसे तत्व होने के कारण ये पुरी तरह से आयुर्वेदिक है इसलिए आप बिना Side effects से डरे Use कर सकते हैं लेकिन इस मेडिसिन को हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही Use करें ।

इसे भी पढ़े :> हैमर ऑफ़ थॉर की पुरी और सही जानरकारी अब पाएं घोडे जैसी ताकत,

Bull Rider Capsule Uses in Hindi – बुल राइडर कैप्सूल के उपयोग

अब तक आपको पता चल ही गया होगा की Bull Rider Capsule का Use मुख्य रूप से मर्दाना ताकत बढ़ाने और $e× problems से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है इसके अलावा इन बिमारीयों में भी इसका Use होता है –

1. नाइट फॉल की समस्या को रोकता है
2. टाइमिंग को बढ़ाने में मदद करता है
3. शुक्राणु की संख्यां बढ़ाने में सहायक है
4. Low stamina की दिक्कत दूर करता है
5. नापुसंकता के इलाज में भी उपयोग होता है
6. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन ( testosterone harmon ) की कमी को दूर करता है
7. इरेक्टाइल डिसफंक्शन में भी फायदा देता है ।
8. धातु रोग को खत्म करता है

बुल राइडर कैप्सूल के नुकसान – Bull Rider Capsule Side effects in Hindi

जैसा की हमने पहले भी कहा की बुल राइडर कैप्सूल आयुर्वेदिक दवाओं के मिश्रण से बना है इसलिए इससे नुकसान होने की संभावना न्यूनतम है मगर अधिक मात्रा में लेने पर आपको कुछ Side effects जरूर झेलने पड सकते हैं इसलिए किसी भी दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें ।

बुल राइडर कैप्सूल लेने का तरीका – bull rider capsule lene ka tarika

बुल राइडर कैप्सूल लेने का तरीका काफी सरल है आपको बस इसे दिन में दो बार गुन-गुने पानी या फिर दूध के साथ लेना है लेकिन अच्छे रिजल्ट के लिए हम सलाह देगे की आप इसे दूध के साथ ही लें ।

जरूरी सूचना :– अभी तक हमने दोस्तों आपको इस दवा से जुडी विभिन्न जानकारी दी लेकिन आपको खुदसे इस दवा का सेवन नही करना चाहिये क्योकि डॉक्टर मरीज की सेहत और स्थिति देखने के बाद ही कोई दवा का सुझाव करता है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही किसी दवा का सेवन करें ।

बुल राइडर कैप्सूल की कीमत / प्राइस – Bull Rider Capsule Price

जहां तक बुल राइडर कैप्सूल के प्राइस ( Bull Rider Capsule Price ) की बात है तो ये अन्य दवाओं से काफी सस्ता पडता है । मात्र 3500 रुपए में 60 कैप्सूल प्राप्त कर सकते हैं । जिसे Discount के बाद कम भी कराया जा सकता है इसे आप Online और Offline दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं ।

बुल राइडर कैप्सूल से जुड़ी सावधानी –

1. मेडिसिन का Use करने के पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख लें
2. डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति और पिछली बिमारियों के बारे में जरूर बताए ।
3. इस्तेमाल करने से पहले लेवल को जरूर चेक कर लें ।
4. एल्कोहल के साथ इसका Use ना करेें
5. अधिक मात्रा में लेने से बचें ।
6. एलर्जी या किसी भी प्रकार का Side effect होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करे।
7. शूगर, बीपी और हार्ट से जुडी समस्या है तो डॉक्टर से पूछने के बाद ही दवा को लें ।

सारांश

So friends आज इस लेख के द्वारा हमने आपको Bull Rider Capsule Uses in Hindi – बुल राइडर कैप्सूल के फायदे बताए और इस दवा से जुडी दूसरी जानकारी भी दी, अगर आप आगे भी इसी प्रकार के पोस्ट्स को पढ़ते रहना चहाते हैं तो हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े ।

Leave a Comment