डार्क सर्कल के लिए 5 best क्रीम dark circles ke liye cream

Hi.. दोस्तों स्वागत है आपका एक नए interesting आर्टिकल में, आज हम इस लेख में dark circles ke liye cream बताने जा रहे हैं क्योकि आज कल की खराब मॉर्डन लाइफस्टाइल ( modern lifestyle ) के कारण लोगो की डाइट से न्यूट्रीशन और रातों से नींद गयाब हो गया है जिसके कारण दिनों-दिन dark circles की समस्या बढ़ती ही जा रही है ।

वैसे डार्क सर्कल्स कोई बिमारी नही है जिसमें आपको दवा खानी पडे बल्कि ये खराब जीवनशैली का नतीजा होता है ।

आज कल लोग घर पर बने पोष्टिक आहार के बजाय बाजार में बने वसायुक्त जंक फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं जिसमें नाम भर के लिए भी पोषण नही होता जबकि इन्हे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले घटिया क्वालिटी के Ingredients Junk food को और नुकसानदायक बना देते हैं ।

खैर डार्क सर्कल के एक नही अनेको कारण होते हैं इसलिए यहाँ हम आपको डार्क सर्कल के कुछ मुख्य कारणों के बारे में बता रहें, इन कारणों को जानने के बाद आप अपने डेली रूटीन में बदलाव कर के dark circles से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं ।

डार्क सर्कल के कारण : dark circles ke karan

डीहाइड्रेशन:- निर्जलीकरण ( Dehydration ) डार्क सर्कल के मुख्य कारणों में से एक है जब शरीर को अवाश्यक मात्रा में पानी नही मिलता तो आँखेें सुस्त एंव धकी हुई लगने लगती है और आँखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं ।

पुरी नींद ना लेना:- कुछ लोग देर रात तक मोबाइल चलाने या टीवी देखने के कारण जागने लगते हैं जिसके वजह से आँखें धकी व सुस्त होने लगती है जिसके नतीजन dark circles ऊभरने लगते हैं ।

उम्र बढ़ना:- नेचुरली उम्र का बढ़ना भी डार्क सर्कल्स का कारण बन सकता है क्योकि जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है उसकी त्वचा पतली होने लगती है इसके अलावा त्वचा का फैट तथा कोलेजिन ( collagen ) भी कम होता है जिसकी वजह से स्किन का खिचाब और elasticity खत्म होने लगती है ।

इसी कारण आँखों के नीचे की डार्क खून की नसें दिखने लगती है जोकि डार्क सर्कल्स की तरह लगने लगती है ।

आँखों का तनाव ( Eye strain ):- मोबाइल, लैप्टोप एंव कम्प्यूटर पर अधिक समय तक काम करने से आँखो पर तनाव पडने लगता है जिससे आँखों के नीचे की खून की नसें ऊभरने लगती है और डार्क सर्कल्स बनने लगता है ।

अधिक समय तक धूम में रहना:- अधिक समय तक धूप में पहने से शरीर मेलिनिन का ज्यादा उत्पादन करने लगता है मेलिनिन के अधिक उत्पादन के चलते आँखो के आस-पास की त्वचा डार्क होने लगती है ।

आनुवंशिक:- जिस प्रकार त्वचा का रंग आनुवंशिक ( Genetics ) होता है उसी तरह कई बार आँखो के नीचे के डार्क सर्कल्स भी आनुवंशिक होते हैं ऐसी स्थिति में बचपन से भी डार्क सर्कल्स हो सकते है और उम्र बढ़ने पर कम या बढ़ सकते हैं ।

डार्क सर्कल्स के लिए क्रीम : dark circles ke liye best cream

dark circles ke liye cream
dark circles ke liye cream

चलिये अब हम आपको डार्क सर्कल्स के लिए क्रीम के बारे में बताते हैं । यहाँ बताई गई सभी क्रीमे हमारी लम्बी रीसर्च का नतीजा है और 100% असरदार हैं । चलिये अब सीधे अपने Main point पर आते हैं ।

Oriental Botanics Aloe Vera gel

Oriental Botanics Aloe Vera gel 100% आयुर्वेदिक एंव नेचुरल तत्वों से बना जैल है इसमें एलोवेरा, खीरा और ग्रीन टी जैसे तत्वों का यूज किया गया है । ये जैल तेजी से आपकी त्वचा में समा जाता है और स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है ।

हमने आपको पहले बताया की डीहाइड्रेशन डार्क सर्कल्स के मुख्य कारणों में से एक है मगर इस जैल से त्वचा की ये समस्या भी दूर होती है ।

इस क्रीम में पाये जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट ऑखों के नीचे की स्किन की puffiness को कम करके उसे टाइट करने मेें मदद करती है ।

Oriental Botanics जैल में पाया जाने वाला फॉलिक एसिड और विटामिन सी स्किन के सेल्स के विकास को उत्तेजिक करता है और त्वचा के सभी विषाक्त पदार्थों को भी दूर करता है ।

इस क्रीम से आपके स्किन में थोड़ा निखार भी आएगा जिससे डार्क सर्कल्स की तीव्रता भी कम होगी । यदि आप सालों से Dark circles से जूझ रहै हैं और लाख उपाय करने के बाद भी आपको डार्क सर्कल्स से राहत नही मिल रही तो ये जैल आपके लिए बेस्ट रहेगा ।

ये ना केवल डार्क सर्कल्स को दूर करेगा बल्कि आँखों के नीचे की स्किन की Overall हैल्थ में एक नई जान डालेगा । आप खुद Amazon पर इसके रीव्यू चेक कर सकते हैं वहाँ 90% से भी ज्यादा लोगो नें इसे dark circles ke liye best cream माना है ।

आप हमारी सलाह पर एक बार इस जैल को जरूर यूज करिये हम आपको गारंटी देते हैं की इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा ।

इस जैल को 👉 यहाँ से खरीदें

जैल को यूज करने के फायदे

1. खाने के नीचे काली लाइनो को दूर करता है

2. डार्क सर्कल्स कम करता है

3. पुरी तरह नेचुरल है

4. त्वचा को हाइड्रेट करता है

इसे भी पढ़े :> पिम्पल्स / मुँहासे के लिए 10 सबसे अच्छी क्रीम ( 100% असरदार और कारगर ) Pimple ke liye best cream

डार्क सर्कल क्रीम पतंजलि है दिव्य एलोवेरा जैल

दिव्य एलोवेरा जैल पतंजलि के सबसे ज्यादा फैमस Products में से एक है इसको पुरी तरह से तरह एलोवेरा जैल से बनाया जाता है ।

इस जैल के तत्व आपकी रूखी त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और हल्की तथा सिमटी त्वचा को टाइट भी करते हैं । इससे आपकी Skin को न्यूट्रीशन भी मिलेगा जिससे वो हैल्दी और टाइट दिखेगी और साथ ही आँखे के नीचे की त्वचा का रंग भी साफ होने के कारण डार्क सर्कल्स खत्म हो जाएगे ।

जहाँ तक डार्क सर्कल क्रीम पतंजलि price की बात है तो ये आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर 42 से 50 रू० मे मिल जाएगी

इस दवा को 👉 यहाँ से खरीदें

बेस्ट डार्क सर्कल क्रीम है The Moms Co. Natural Vita Rich Under Eye Cream

इस क्रीम में पाये जाने वाले प्राकृतिक चिया सीड ऑइल, कॉफ़ी आयल, विटामिन बी 3 और ई आँखों के नीचे के काली लाइने, डार्क सर्कल्स और puffiness कम करते हैं जबकि इस क्रीम में पाये जाने वाला कैमोमाइल तेल रिलेक्स करता है, हल्की शाइन लाता है और त्वचा को ताजा करता है ।
ये क्रीम डार्क सर्कल्स को कम करने में बहुत असरदार है ।

यह क्रीम wrinkles एंव झाइयां भी खत्म करता है इसमें पाया जाने वाला बादाम का तेल त्वचा को पोषित करने के साथ उसे नमी भी देता है जिसके कारण Skin की tightness भी बढ़ती है और उम्र बढ़ने के लक्षण भी कम होते हैं ।

क्रीम को यूज करने के फायदे:~

1. पोषक तत्वों से भरपूर है

2. स्किन की पुरी हैल्थ को सुधारती है

3. बढ़ती उम्र के लक्षण कम करने में असरदार है

4. Side effects फ्री ( मुक्त ) है

इस क्रीम को 👉 यहां से खरीदें

इसे भी पढ़े :> 10 सबसे Best गोरा होने की नाईट क्रीम 

Dark circles ki cream hai FINECARE Eye Cream for Dark Circles

FINECARE Eye Cream पुरी तरह नेचुरल तत्वों से बनाई जाती है इसमें 1% भी किसी प्रकार के कैमिकल या रंग मिक्स नही किये जाते । यह क्रीम डार्क सर्कल्स वाली स्किन को मॉश्चाराइज करती है, फुली हुई और बैडोल त्वचा को टाइट तथा सुडौल करती है ।

काले निशान और काली लाइने को भी दूर करने में ये क्रीम असरदार है केवल 1-2 बार यूज करने पर ही आपको अपने डार्क सर्कल्स में काफी फर्क दिखना शुरू हो जाएगा ।

Amazon पर इस क्रीम को 90-95% सकारात्मक रीव्यू मिले आप खुद एक बार इसको ट्राई जरूर करें हमें पुरी उम्मीद है की आप 1-2 हफ्ते बाद आकर इस क्रीम के फायदे बताएगे ।

दवा को यूज करने के फायदे:~

* त्वचा को टाइट करती है

* स्किन को नमी देती है

* लाइटवेट है

* सस्ती है

इस क्रीम को 👉 यहां से खरीदें 

निष्कर्ष

I hope की आपको हमारी आज की ये पेशकश dark circles ke liye cream जरूर पसंद आई होगी यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले यदि आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताएं । तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए Stay happy and stay healthy

Leave a Comment