लड़कियों से Funny बातें करने की 10 आसान Tips – ladkiyo se funny baat kaise kare ?

ladkiyo se funny baat kaise kare :- जमाना तेजी से बदल रहा हैं, एजुकेशन और जॉब से लेकर लड़कियों के मामलें में भी कॉम्पीटिशन बहुत बढ़ रहा है इसलिए खुद को भीड़ से अलग दिखाने का Trend सा चल है जहां तक लड़कियों की बात है तो वो भी काफी Smart हो चुकी हैं और वो उन्ही लड़कों को अपने करीब लाती हैं जों थोडे Attractive personality के हो ।

Attractive personality के लिए Dressing sense, body language और दूसरी चीजें के साथ Communication skills भी काफी मायने रखती हैं खासकर की आपका sense of humour,

अच्छा sense of humour वाला लड़का ना केवल लड़कियों को बल्कि सभी प्रकार के लोगों को पसंद आता है और आमतौर पर देखने में भी आता है की लड़कियां उन्ही लड़को की तरफ ज्यादा Attract होती हैं जो ज्यादा Funny baate करते हैं

ये बात सच है की दूसरी चीजें भी उतनी ही जरूरी हैं साथ ही आपका Behaviour भी Important role निभाता है लेकिन सिर्फ अच्छे कपडे और परफ्यूम से काम नही चलेगा अगर आप अच्छा दिखने के बाद भी लड़कियों से Acchi तरह communicate नही कर पा रहे हैं तो आप सुदंर गुलदस्ते से ज्यादा कुछ नही है ।

इसलिए दूसरी चीजों के साथ अपने बात करने के तरीके पर भी गौर करें,

इससे फर्क नही पडता की आप लड़की से चैट पर बात कर रहे हैं, फोन पर या फिर Face to face लेकिन अगर आपका Sense of humour अच्छा है तो आप उनको अपनी तरफ Attract कर ही लेगे ।

तो दोस्तों क्या आप भी जानना चहाते हैं की ladkiyo se funny baat kaise kare या लड़की से Funny chat कैसे करें अगर हां तो Last तक इस Artical पर बने रहें ।

लड़की से मजेदार बात कैसे करें – ladkiyo se funny baat kaise kare

ladkiyo se funny baat kaise kare
ladkiyo se funny baat kaise kare

कुछ लड़कों का लड़कियों ( Girls ) से बात करने से पहले दिमाग पुरी तरह blank हो जाता है और वो गंभीर रूप से सोच में पड जाते हैं की इस लड़की से बात कैसे शुरू करें

इस situation में ladkiyo se funny baat करना तो दूर वो बात ही नही कर पाते, खैर हालत जो भी हो यदि आप यहां दी गई Tips को Follow करते हैं तो आपको खुद में Improvement जरूर दिखेगा ।

1. Funny material से खुद को Expose करें

अब ये बात तो सभी मानेंगे की आप जैसे लोगों के साथ रहते हैं और जैसी चीजें देखते व सुनते हैं वैसे ही आपकी Thinking भी होने लगती है और यही बात Funny बनने में भी लागू होती है यदि आपको अपना sense of humour अच्छा करना है या केवल Funny बनना है तो खुदको Funny material से Expose करें

जैसे – आप कोई Comedy show देख सकते हैं इससे आपको आइडिया लग जाएगा की किस सिच्यूएशन में कौनसा जोक अच्छा रहता है इसके अलावा आप Stand up comedy और Jokes भी पढ़ सकते हैं इससे आपकी Thinking भी Funny way में बनने लगेगी ।

शुरू में आपको थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन धीरे – धीरे आप माहिर बनते जाएगे और फिर एक समय ऐसा भी आयगा की Situation के According आप खुद व खुद Funny bate करने लग जाएगे

अगर आप इस Tip को Follow करते हैं तो फिर आपको किसी से पूछना नही पडेगा की ladki se funny chat kaise kare

2. खुदका स्टाइल पता करें

जहां तक Funny बनने की बात है तो आप कई तरीकों से लड़कियों को खुश कर सकते है जैसे – Jokes, एक्टिंग, मिमिक्री, पररूपधारण ( impersonation ) और Stand up comedy वगहरा – वगहरा

आपको केवल अलग – अलग तरीकों और स्टाइलों कों आजमाना है और देखना है की आप किसमें ज्यादा सहज महसूस करते हैं, इसके अलावा इस पर भी गौर करें की लड़कियों को आपका कौनसा style of humor पसंद आ रहा है ।

लड़कियों को जो ज्यादा पसंद आए और जिसे आप आसानी से कर पायें वही आपकी स्ट्रेंथ है और इसी के द्वारा आप लड़कियों के सामने अपनी एक अलग ईमेज बना सकते हैं ।

3. खुद पर हसें – Joke on yourself

Jokes और funny बातों की शुरूआत खुदसे करें क्योकि शुरूआत में लोग Funny बनने के चक्कर में कई बार दूसरों का ही मजाक बना देते हैं जिसके कारण उनके बीच करीबी आने के बजाय वो एक दूसरे से और भी ज्यादा दूर हो जाते हैं ।

खुद पर Jokes करने पर आपको पता भी चल जाएगा की लड़कियों को किस Type के Jokes और Funny बातें पसंद आ रही हैं साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा की Funny बनने और दूसरों का मजाक बनाने की बीच कहांं लाइन खिचती है ।

इसे भी पढ़े :> मूड बनने पर लड़कियां देती हैं ये 5 खास इशारे 

4. Funny कमेंट्स करें

आप किसी पुरानी घटना या बात-चीज के बीच में हुई हास्यपद घटना को आधार बना कर भी माजेदार बातें कर सकते हैं ।

For example आप बोल सकते हैं “तुम्हे वो फिजिक्स की क्लास याद है जब…………………
….. ”

और अब उस क्लास के दौरान हुई कोई माजेदार घटना के बारे में बता सकते हैं जैसे हो सकता है उस दौरान टीचर की जुबान फिसलने के कारण उनके मुंह से कुछ गलत निकल गया हो जिसके कारण सारे Students हस पडे या फिर टीचर के द्वारा किसी बच्चे का माजाक बनाया गया हो ।

इसके अलावा आप कुछ Funny comments उनकी पिछली बातों पर भी कर सकते हैं आपको केवल उसको सही टाइम पर बोलना हैं इससे ना केवल माहौल Comfortable बनेगा बल्कि उन्हे अच्छा भी लगेगा की आप उनकी छोटी – छोटी बातों को याद रखते हैं ।

5. जबदस्ती Funny बनने की कोशिश ना करें

अच्छा Sense of humour एक आदत की तरह होता है जो Naturaly flow होता है लेकिन कुछ लोग जबदस्ती Funny बनने की कोशिश करते हैं जोकि कुछ हद तक तो ढ़ीक है लेकिन बार – बार पुराने बोरिंग और Old fashion jokes और बातों पर कोई नही हसता So इस बात का ध्यान रखें की आप Funny बनने के चक्कर में दिखावटी ना दिखें ।

इसे भी पढ़े :> जानिये लड़की को कब करने का मन करता – जानिये ये 10 जरूरी बातें

6. हर टाइम Funny बातें ना करें

लड़कियों को Funny लड़के पसंद आते हैं लेकिन हर समय लड़कियों से Funny बातें करने के कारण उनकी नजरों में आपकी Image ऐसे लड़के की बन जाएगी जो किसी की बातों को गंभीरता से नही लेता So इस बात खास ध्यान रखें की आप एक Limit में ही Funny बातें करें बरना लड़कियां आपकी Funny बातों से भी बोर होने लगेगी ।

सिर्फ Funny बातें करने के अलावा आपको अपनी Oveall personality पर काम करना चाहिये और अपनी Knowledge को बढ़ा कर एक Intresting person बनने की कोशिश करना चाहिये ।

यदि आप इस टिप पर अमल करते हैं तो आपको किसी से पूछने की जरूरत नही पडेगी की girlfriend se funny chat kaise kare या ladkiyo se funny baat kaise kare

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की ladki se funny chat kaise kare या ladkiyo se funny baat kaise kare ?

So आशा करता हू की आपको ये लेख पसंद आया होगा अगर आया हो तो इसी तरह की Tips and tricks के लिए हमारा Telegram Group और Whatsapo group जरूर Join करें ।

ladkiyo se funny baat kaise kare ? 10 सबसे आसान और शानदार टिप्स लड़कियों से Funny बातें और Impress करने के लिए 

 

Leave a Comment