देर से शादी करने के नुकसान :- शादी हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और एक समय पर लड़की और लड़के दोनों पर शादी का दबाव बनने लगता है,
दोस्त और रिश्तेदार से लेकर परिवार तक सभी शादी के लिए दबाव बनाने लगते हैं जोकि एक हद तक ढ़ीक भी है लेकिन शादी – विवाह किसी भी इंसान के पुरे जीवन का सवाल होता है, इसलिए ये हर इंसान की पर्सनल Choice होती है ।
शादी के लिए समय लेकर अच्छे से सोच विचार करना गलत नही है लेकिन कहते हैं ना की हर चीज की एक सही उम्र होती है,
मगर आज कल के पढ़ाई, करियर और कॉम्पीटिशन भरे जीवन ने लोगों की शादी की ऐज में बढोतरी की है, खासकर की महिलाओं की क्योकि अब लड़कियां भी लड़को से हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं
इसलिए इंडिपेंडेंट बढ़ने की होढ में लड़कियां भी शादी के लिए समय मांगती हैं लेकिन एक ऐज के बाद जब आप शादी करते हैं तो फिर शादी में वो उत्साह और रोमांच नही होता जो जल्दी शादी करने वाले कपल्स के बीच होता है ।
तो दोस्तों अगर शादी में जरूरत से ज्यादा समय लगता है तो कुछ नुकसान भी हो सकता है इसलिए यहां हम आपको देर से शादी करना क्यों बुरा है?देरी से शादी करने से क्या नुकसान होते हैं? या देर से शादी करने के नुकसान क्या है इस टॉपिक पर पुरी और सही जानकारी प्रदान करने वाले हैं ।
देर से शादी करने के नुकसान – der se shadi karne ke nuksan
विवाह में देरी का क्या कारण हो सकता है ये हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है लेकिन देरी से विवाह करने से आपको कई मेंटल और रिलेशनशिप Issue हो सकते हैं जैसे –
देर से शादी करने के नुकसान है गर्भवती होने में समस्या
शादी के बाद हर कपल की खुवाइश होती है की उनके यहां भी नन्ही सी जान की किलकारीयां गुंजे लेकिन जो कपल्स लेट शादी करते हैं उनको बच्चा हासिल करने में भी समस्या होती है ।
दरअसल 30 वर्ष की आयु के बाद औरतों में इनफर्टिलिटी की संभावना कम हो जाती है क्योकि उनमें प्रजन्न क्षमता कमजोर कम हो जाती है,
वहीं 35 साल के बात ये और भी तेजी से गिरने लगती है इसलिए जो जोड़े लेट शादी करते है उनको बच्चा पैदा करने में काफी दिक्कत होती है ।
So उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं के प्रेग्नेंट होने के चांस कम होेते रहते हैं और पुरूष की स्पर्म क्वालिटी में भी गिरावट आती है जोकि देर से शादी करने के नुकसान हैं ।
इसे भी पढ़े :> बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं -; ये हैं 3 तीन तरीके, bina shadi ke bacche kaise paida hote hain
एडजस्ट करने में होती है दिक्कत
जैसा की आपको भी पता होगा की इस कॉम्पीटिशन भरे दौर में लोगों को अपने करियर में सेट होने में काफी दिक्कत होती है इसलिए ना चहा कर भी लोगों को लेट शादी करनी पडती है ।
लेकीन इन struggle के समय लड़के – लड़कियां Singal होते हैं और Full independentce enjoy करते हैं जिसके कारण उनको इसी आजादी की आदत पड जाती है
जिसके बाद फिर पार्टनर की पसंद और ना पसंद के हिसाब से एडजस्ट करने की बात आती है तो उनको काफी समस्या का सामना करना पडता है।
वही जब लड़के – लड़कियों की कम उम्र में शादी हो जाती है तो उनको एडजस्ट करने में इतनी समस्या का सामना नही करना पडता ।
शारीरिक सबंध बनाने की नही होती इच्छा
अब इस बात से हर व्यक्ति सहमत होगा की जैसे – जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है उनका $e× के प्रति रूझान कम हो जाता है, महिलाएं 30 साल के बाद फिजिकल रीलेशन के प्रति उदासीन हो जाती हैं और उनकी शारीरिक सम्पर्क में इतनी दिलचस्पी भी नही रहती,
इसके अलावा पुरूषों में भी 25 साल की आयु के बाद से टेस्टेस्टोरोन का लेवल तेजी से नीचे जाता है, नतीजतन उनकी भी शारीरिक सबंध बनाने के लिए उत्सुकता और एनर्जी नही बचती,
इसलिए कुछ लोग Late merriages को $exless merriages भी कहते हैं ।
इसे भी पढ़े :> दोस्त या भाई की शादी में क्या पहने : 10 सबसे Best फैशनेवल कपडे, लड़के और लड़कियों के लिए shaadi ke liye kapde
बच्चों की देखभाल में होती है दिक्कत
छोटे बच्चों की देख – भाल करना और उनको अनुशासन में रखना काफी सिरदर्दी का काम है और अमूमन इस मसले में मा – बांप को काफी भागा – दौडी भी करनी पडती है
लेकिन जैसे – जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है उनमें एनर्जी / उर्जा की भी कमी होने लगती है जिसके कारण वो बच्चों की शरारतों को काबू करने में असफल रहते हैं ।
वही एक्सर्ट्स का मानना है की ज्यादा उम्र की महिलाएं बच्चों से Friendly दोस्ती जैसा behaviour नही रख पाती जिससे बच्चे और मां के बीच Communication गैप बनता है तो ये भी एक लेट शादी करने का नुकसान ( disadvantages of late marriage ) है ।
रिश्तों से ज्यादा करियर को महत्व देना
आज कल के युवा रिलेशनशिप से ज्यादा करियर को Importance देते हैं जोकि कुछ हद तक सही भी है क्योकि आर्थिक रूप से मजबूत होने के बाद रिश्ते के लंबे समय तक टिके रहने की संभावना बढ़ जाती है ।
लेकिन आज कल लोग करियर को जरूरत से ज्यादा ही महत्व देने लगे हैं और ये हाल शादी के बाद भी बना रहता है नतीजतन एक दूसरे के साथ कम टाइम बिताने के कारण झगडा होने लगता है और कुछ मामलों में तो कहानी तलाक तक आ जाती है ।
इसे भी पढ़े :> बच्चे पैदा करने के लिए कितनी बार करना चाहिए- पुरी और सही जानकारी
लक्ष्य रह जाते हैं अधुरे
लेट शादी करने का एक नुकसान ये भी है की जब आपको बच्चे के करियर की Planing करने चाहिये उस समय वो बच्चे को जन्म दे रहे होते हैं ।
जिसका नतीजा ये होता है जीवन की जो योजनाएं और आंक्षाए हैं उनमें कई सालों का अंतर जो जाता है और जब उन पर काम करने का समय आता है तो आपमें उर्जा भी नही बचती । इसलिए लोग successful लोगो पर जल्दी शादी का दबाव बनाते हैं ।
अच्छे पार्टनर की होती है कमी
जैसे – जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है उसके साथ – साथ उसके हाथों से अच्छे रिश्ते भी निकल जाते हैं जिसका नतीजा ये होता है की जो लोग Late शादी करने की Planning करते हैं उनकी शादी के लिए अच्छा पार्टनर ना मिलने के अभाव में और भी ज्यादा देरी हो जाती है और कई सारे अच्छे रिश्ते भी निकल जाते हैं ।
इसे भी पढ़े :> शादी के बाद बच्चा कैसे पैदा किया जाता है जानिये सरल भाषा में
जिज्ञासा हो जाती है कम
कम उम्र की लड़कियां और लड़को में अक्सर जोश और उत्साह अधिक होता है ऐसा अक्सर यंग एज में High energy लेवल के कारण होता है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ कपल्स का नई चीजों को ट्राई करने का ना तो उत्साह रहता है और नाह ही एनर्जी ।
सारांश
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया की देर से शादी करने के नुकसान क्या हैं और देर से शादी करना क्यों बुरा है? We hope की आपको आज इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा, इसी तरह के दूसरे Articals पढ़ने के लिए आज ही हमारे टेलिग्राम ग्रूप को जॉइन करें