ladki dhoka kyu deti hai : ये हैं 15 बड़ी वजह, जान लो बरना जिंदगी भर रोना पडेगा Ladki dhoka kab deti hai

ladki dhoka kyu deti hai :- अधुनिकता के नाम पर हमारे देश ने पुरी तरह से वेस्टर्न कल्चर को अपना लिया, अब इससे जहां लोगों की जिंदगी में सुधार आया है, लोगों के विचार में परिवर्तन आया है तो वही अंग्रेजी के समाज की तरह आज कल भारत में भी रिश्तों की कोई अहमियत नही बची है ।

एक दौर था जब लोग किसी रिश्ते में बंध जाते थे तो जीवनभर उसको पूरी निष्ठा से निभाते थे यही कारण है की लैला – मजनू , हीर – रांझा और रोमियो – जूलियट जैसी कहानी हमारे लिए आज भी मिसाल है ।

लेकिन आज कल लोगों के लिए प्यार और रिश्ते बस एक खेल बन गया है और ना जाने कितने लोगों को इसी खेल ने बर्वाद कर दिया ।

खासकर girlfriend – boyfriend कल्चर के चलते लोग रिश्तों से अपना यकीन खोते जा रहे हैं और तमाम लड़के – लड़किया धोखा भी खा रहे हैं ।

लड़कों का मानना है की लड़कियां लॉयल नही होती और बहुत जल्दी रिश्ते से बोर हो जाती हैं वही लड़किया कहती है की लड़के उनको नही समझते और ना ही उनके जज्बातों को समझते हैं ।

खैर धोखा देना किसी जेंडर विशेष पर आधारित नही है सभी उम्र और लिंग के लोग धोखा देते हैं लेकिन इस लेख में हम खासतौर से बात करने वाले हैं ladki dhoka kyu deti hai, लड़कियां धोखा क्यों देती है? लड़की धोखा कब देती है । तो आइये दोस्तों इस शानदार लेख को शुरू करते है –

लड़की धोखा कब देती है – ladki dhoka kyu deti hai

ladki dhoka kyu deti hai
ladki dhoka kyu deti hai

लड़़कियों को दोष देकर ये पूछना की girlfriend pyar me dhoka kyu deti hai ? इससे बेहतर की आप खुद की तरफ भी एक नजर डाल लें ।

अब ये बात कुछ लोगो को काफी बुरी लगेगी लेकिन आपके साथ जो भी हुआ है उसके लिए काफी हद तक आप भी जिम्मेदार हैं, एक बार को मान भी लेते हैं की उस लड़की का स्वाभाव ही ऐसा था की वो लड़को को धोखा देती रहती है तो आप उसको पहचान क्यो नही पाए ?

आपसे इतनी बडी गलती कैसे हो गई की आपने उसको अपने इतने करीब आने दिया और आने भी दिया तो अपने इमोशन्स की चाबी उस इंसान के हाथों में क्यो दे दी और इतना अंधा विश्वास क्यो किया ?

ये कुछ सवाल हैं जो आपको खुदके बारे में विचार करने पर मजबूर करेंगे । आइये अब जाने लड़कियां धोखा क्यो देती हैं ( ladki dhoka kyu deti hai ) ?

इसको भी पढ़े:> अगर महिला करे ये इशारे तो समझ लें आपसे बनाना चहाती है संबंध, तुरंत करें ये काम

1. भावनात्मक जरूरत – Emotional Connection

हर महिला का स्वाभाव और विचार अलग – अलग होते हैं इसी प्रकार उनका धोखा देने का कारण भी अलग होता है खैर जहां तक धोखा देने की बात है तो रटगर्स यूनिवर्सिटी के जैविक मानवविज्ञानी हेलेन फिशर जोकि Why Him? Why Her?and Why We Love, नाम की किताब के author है उनका कहना है की मर्द शादी के बाद या रिलेशन में धोखा सेक्सुल कारणों से देते हैं।

वहीं महिलाओ का धोखा देने का मुख्य कारण भावनात्मक जरूरत होती है जिस कारण उनकी Cheat करने की संभावना ज्यादा रहती है ।

फिशर कहते हैं की महिलाएं अपने रिश्ते से चलती बोर हो जाती है और Excitment ना होने पर चीटिंग करने लगती हैं ।

2. प्यार ना मिलना – not getting love

ये समस्या पहले वाले पॉइंट से ही मिलती – जुलती है, जैसा की हमने पहले भी कहा, लड़कियां जिनकी इमोशनल जरूरतें पुरी नही हो पाती उनकी अपने रिश्ते में अरूचि होने लगती हैं और धीरे – धीरे पुरा रिश्ता बिखरने लगता है ।

ये समस्या आमतौर पर अरेंज मैरिज वाले कपल्स में देखने को मिलती है लेकिन Gf – bf के रिश्ते में भी काफी देखी जाती है क्योकि ये रिश्ता पुरी तरह से ही प्यार पर आधारित होता है और जब लड़कियों को अपने साथी से प्यार नही मिलता तो वो प्यार पाने के लिए दूसरे लड़कों की ओर आकर्षित होने लगती है ।

इसको भी पढ़े :> जानिये लड़की को कब करने का मन करता है & – 10 जरूरी बातें

3. से**सुल जरूरतों का पुरा ना होना – unmet physiological needs

अब इस बात को कई स्टाडीस भी साबित कर चुकी हैं और कई रीलेशनशिप एक्सपर्ट्स भी यही बोलते हैं की जिन लड़कियों की शारिरिक जरूरतें अपने हस्बैंड या लवर से पुरा नही होती वो विकल्प के रूप में दूसरे पुरूष को तलाशने लगती हैं ।

आपने भा देखा होगा की जिस स्त्री की शारीरिकक वासना उसके साथी द्वारा पुरी नही होती वो इधर – उधर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भटकने लगती हैं ।

4. Importance ना मिलना – lack of importance

लड़कियां चहाती है की उनका पार्टनर उनको समझे और उनको अलग – अलग तरीकों से उन्हे इम्पोर्टेंट फील कराए और जो पुरूष ऐसा करने में असफल रहते हैं महिलाएं उनसे दूरी बनाने लगती हैं और उसकी तरफ ज्यादा Attract होने लगती हैं जो उनको different और स्पेशल महसूस कराए ।

इसे भी पढ़े :>  : भाभी को प्यार में पागल करने के 10 तरीके ( बहुत आसान है यार 😉 )

5. रिश्ते की तुलना में करियर को महत्व देना

जैसा की हमने पहले की कहा, हमारा देश तेजी से मॉर्डनाइज हो रहा है और लोग भी इस बात को समझ रहे है की Romantic relationships को Maintain रखने के लिए जरूरी है की आप एक सॉलिड करियर बनाए

और इस बात को लड़कियां भी समझती है इसलिए आपने देखा भी होगा की लड़कियों के बीच independent बनने का अलग ही ट्रेंड चल रहा है जिसके कारण लड़कियां रिश्तों की तुलना में करियर को अधिक महत्व दे रही हैं ।

यही कारण है की जब रिलेशन या उनका बॉयफ्रेंड उनके रिश्ते के बीच आता है तो वो उसको भी साइट कर देती हैं इसलिए ये सवाल पूछने के बजाय की Gf dhoka kyu deti hai या ladki dhoka kyu deti hai थोड़ा लड़की के नेचर पर भी गौर करें ।

6. आजादी का छिनना – lack of freedom

लड़कियां आजाद परिंदा होती है उन्हें बिल्कुल भी पसंद नही होता की कोई उनकी पर्सनल लाइफ में हद से ज्यादा दखलअंदाजी करे या उनको कंट्रोल करने की कोशिश करे और जो ऐसा करने की कोशिश करता है उनसे वो दूरी बनाना शुरू कर देती हैं फिर चाहे वो उनका बीएफ ही क्यो ना हो

आपने भी देखा होगा की जो Gf – bf एक – दूसरे को लेकर ज्यादा टोका – टाकी करते है या एक दूसरे को कंट्रोल करने की हौठ में रहते है उनका रिश्ता लम्बे समय तक नही चल पाता ।

इसे भी पढ़े:> सील टूटने के बाद कितने दिन में जुड़ जाती है? यहां है पुरी और सही जानकारी

7. इज्जत ना करना – Lack of respect

अब ये कई लोगों की प्रोबल्म होती है और इसका जेंडर से भी कोई लेना देना नही है, कई लोग परिस्थिती के अनुसार माहौल को मजाकिया बनाने के लिए दूसरों को Roast करना शुरू कर देते हैं और कई बार तो अपने पार्टनर के साथ ही ऐसा करने लगते है ।

और ऐसा जब बार – बार होता है दो पार्टनर तो समझने लगता है की आपकी उनकी नजरो में उनकी कोई विल्यू नही है जिसके कारण दोनों में मन – मुटाव की स्थिति पैदा हो जाती है

इसके अलावा कुछ ऐसे ही लडके भी होते हैं जो छोटी – छोटी बातों पर अपनी गर्लफ्रेंड को गाली देने लगते हैं ऐसे लोगों के रिश्ते भी इज्जत के अभाव में लम्बे नही चलते ।

8. शरीश के पीछे पागल रहना – Mad for s**x

अभी हमने ऊपर आपको बताया की जिन महिलाओं की यौन इच्छाएं पुरी नही होती वो अवैध सबंधों का रास्ता चुन लेती हैं लेकिन इसका उल्टा भी उतना ही सच है ।

कुछ मामलों में ऐसा होता है की पुरूष को अपने पार्टनर से कोई लगाव नही होता और वो उसके पास केवल अपनी शरीर की भूख को शांत करने के लिए जाता है लेकिन जैसा की हमने पहले भी कहा की एक परफेक्ट रिश्ता वही है जिसमें से*स और प्यार का बैलेंस बना हो, दोनों में से किसी की भी कमी रिश्ते को बर्वाद कर सकती है खासकर की अगर आप दोनो शादी – शुदा हैं ।

9. पैसे से ज्यादा महत्व होना – More importance for money

कुछ लोग कहते है की पैसा ही सब कुछ नही होता और पैसा हर खुशी नही खरीद सकता लेकिन आज के दौर में पैसे के बिना आप कुछ कर भी नही सकते ।

पैसा भले ही हर खुशी ना खरीद सके लेकिन इसके द्वारा आप कई साधन जुटा सकते हैं जो आपके करीबों को indirectly खुशी दे सकते हैं

इसके अलावा आज कल कुछ ऐसी भी लड़कियां है जो पैसे के लिए पागल रहती है और उन ही लड़को को डेट करती हैं जो Rich होते है और जिन लड़को के पास ज्यादा पैसा नही होता उनके साथ इनका रिश्ता लम्बे समय तक नही टिक पाता ।

10. अपनी वैल्यू बढ़ाना चहाती है – More importance for value

ये तो आप भी जानते है की लड़कियों को दिखावा कितना पसंद होता है आमतौर पर लड़कियां जो असल में होती हैं उससे भी ज्यादा दिखने की कोशिश करती हैं यही कारण है की वो घंटो मैकअप करने और Insta के लिए फोटो एडिट करने में समय बिताती है ।

दरअसल लड़कियां Social status को बहुत महत्व देती है और अगर आपके साथ रहकर उस Social status में कोई इजाफा नही हो रहा है तो आप फिर उनके किसी काम के नही रह जाते ।

11. आपको साथ बोर हो गई हैं

लड़कियों को नयापन और Adventure काफी पसंद होता है इसलिए वो अक्सर नई जगह जाने और घूमने की जिंद करती है इसके अलावा उन्हे Gifts और surprise भी काफी पसंद होते हैं और जो लड़का ये सब करने में असमर्थ रहता है उससे वो जल्दी बोर हो जाती हैं

12. गुस्सा या बदले की भावना – anger or revenge

कुछ लड़किया रिलेशन में आने से पहले ही अपने माइंड में पिक्चर बना लेती हैं की उनका पार्टनर कैसा होना चाहिये, उनके साथ वो कैसा व्यवहार करेगा और उनको कैसे ट्रीट करेगा और जब उनका साथी उनकी उम्मीदों पर खरा नही उतरता तो उन्हे अपने रिश्ते से असंतुष्टि होने लगती है जो धीरे – धीरे गुस्से और बदले की भावना में बदल जाता है जिसका नतीजा ये होता है की लड़की धोखा करने लगती है ।

13. दूसरा लड़का पसंद होना – Attraction toward another guy

कई बार कुछ लड़कियों को दूसरे लड़को का व्यवहार या आदतें पसंद आ जाती है जिसके कारण वो अपने साथी से भी वैसी ही उम्मीद करती है और जब उनका पार्टनर वैसा व्यवहार नही कर पाता तो उससे वो असंतुष्ट होकर धोखा करना शुरू कर देती हैं ।

14. ट्रेंज को Follow करती हैं – Following trend

आज कल के नौजवान सही गलत के अनुसार फैसले लेने के बजाय ट्रेंड को देख कर ज्यादा फैसला लेते हैं फिर चाहे वो गलत हो या सही, और कुछ लड़कियां तो रिश्तों में भी यही निती अपनाती है और जब वो देखती हैं की Cheating या extra marital affairs का फैशन चल रहा है तो वो इसा का अनुसरण करती हुई अपने पार्टनर को धोखा देना शुरू कर दोती हैं ।

15 ज्यादा इमोशनल है – Too much emotional

ये बात तो आपने भी नोटिस की होगी की लड़कियां लॉजिकल सोचने के बजाय भावनाओं से प्रभावित होकर ज्यादा फैसले लेती हैं यही वजह है की वो कई बार गलत फैसले लेती है और कई बार वो ज्यादा इमोशनल होकर अपने रिलेशनशिप को लेकर भी गलत फैसले ले लेती है और फिर बाद में पछताती हैं ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको ladki dhoka kyu deti hai, Ladki dhoka kab deti hai और लड़कियां धोखा क्यों देती है? इसके बारे में पुरी जानकारी दी । हमें उम्मीद है की ये आर्टिकल आपके कुछ काम आया होगा ।

अगर आप इसी तरह की रिलेशनशिप रीलेटेट टिप्स को पढ़ने का शौक रखते हैं तो हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर सकते हैं वहां हम अक्सर इस तरह की Tips को शेयर करते हैं ।

Leave a Comment