monkeypox news : दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस, मरीज का विदेश जाने का नही है कोई रिकॉर्ड

monkeypox news in hindi
monkeypox news in hindi

दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस, विदेश जाने का नही है कोई रिकॉर्ड

कोरोना को लेकर एक बुरी खबर आ रही है देश में लगातार मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या बढ़ रही है पहले केरल से तीन मंकीपॉक्स केस सामने आये जिसको लेकर लोग पहले ही चिंतित वही अब दिल्ली में भी मंकीपॉक्स का पहला मामला मिला है ।

सरकारी सूत्रों की माने तो जो व्यक्ति मंकीपॉक्स की चपेट में आया है वह 31 वर्षीय युवक है अब उसका मौलाना आजाद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।

सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है की इस युवक का विदेश जाने का कोई रिकॉर्ड नही है जिसके कारण अधिकारीयों व चिकित्सकों को डर है की कही ये बिमारी आम लोगों में ना फैल जाए ।

इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए देश भर में मंकीपॉक्स की जांच के लिए 16 लैव बनाए गए हैं । जिसमें से कुल 2 लैब अकेले केरल में हैं क्योकि सबसे पहले मंकीपॉक्स के मामले केरल से ही मिलना शुरू हुए थे ।

स्वतंत्र मिडिया स्त्रोतों की माने तो मई के महीने केवल 2-3 ही संदिग्ध सैंम्पल हर सप्ताह टेस्ट के लिए आते थे जो कि अब बढ़ कर प्रतिदिन 3-4 पर पहुच गए हैं ।

कहां से हुई है शुरूआत ?

Ndtv के अनुसार मंकीपॉक्स का तीसरा मरीज शुक्रवार को केरल में मिला, मंकीपॉक्स की चपेट में आने वाला युवक 35 वर्षीय था जो संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था ।

मरीज यूएई से 6 जुलाई को केरल पहुचा था और 13 जुलाई से उसको तेज बुखार था, फिलहाल पीडित व्यक्ति का इलाज तिरुवनंतपुरम में स्थित मंजेरी मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है ।

इसे भी पढ़े :> Dengue news : सावधान ! कोरोना और स्वाइन फ्लू के बाद बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, कानपुर में मिला नया मरीज

केरल में ही मिला था दूसरा केस

आपको बता दें की इससे पहले दूसरा केस भी केरल के कन्नूर जिले में मिला था, जिस व्यक्ति में वायरस की पुष्टि की गई वो 13 जुलाई को दुबई से वापस लोटा था ।
इस मरीज का इलाज तिरुवनंतपुरम के ही परियारम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । मंकीपॉक्स का पहला केस भी केरल में ही मिला था ।

इसे भी पढ़े :> Coronavirus news in hindi: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, सिंथेटिक पेप्टाइड से होगा SARS-CoV-2 काबू

इसी तरह के हैल्थ और स्वास्थ्य से रीलेटेड न्यूज के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें और अपना तथा परिवार का ख्याल रखें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए Stay healthy and stay happy

Leave a Comment